अनायास मुझे एक चुटकुला याद आ रहा था.. जिसमे सांभा आज के IT युग में गब्बर से कहता है की सरदार मैंने आपका Code लिखा है और गब्बर जवाब में कहता है की ले अब Documentation कर..
खैर वो भी एक दुस्वप्न की तरह गुजर गया लगता है, या फिर मैं गलत हूँ? मुझे तो पक्का यकीन है कि मैं गलत हूँ.. मैंने अपने अभी तक के कंप्यूटर कैरियर में तो यही पाया है कि अगर किसी के पास काम है तो बहुत है या फिर नहीं है तो वो किसी निकम्मे कि तरह बैठा रहता है..
कल रात एक मजेदार घटना भी घटी.. जब मैं और मेरा बास (Project Leader) बैठ कर काम कर रहे थे तभी मेरे Cubical के पास वाले ट्यूब लाईट का कवर निकल कर गिर गया.. उस समय रात के २ बज रहे थे और मेरे पूरे फ्लोर पर मैं और मेरे बास के अलावा कोई नहीं था.. मैं और मेरा बास एक दूसरे को देख कर बस मुस्कुरा दिए और फिर काम में लग गए.. थोडी देर बाद मैंने काम करते-करते अपने Project Leader से कहा, "Srini(his name), do you believe in GHOST?" वो अजीब तरह से मुस्कुराते हुए (या यूं कहें घूरते हुए मुस्कुरा कर) बोले, "At this time do you want to make fun? Still do you have that much energy?" मैंने कुछ नहीं कहा बस मुस्कुराया और फिर से काम में लग गया.. लगभग १५ मिनट के बाद उन्होने कहा, "Yeh!! I believe..." शायद तभी से उनके मन में बस यही चल रहा होगा..:D या शायद मैंने उन्हें डरा दिया.. जो भी हो मुझे तो मजा आ गया.. ;)
Keywords : Project Leader, Documentation, Office, Code Coverage, Cybernet-Slash Support Chennai, Ultra Edit.
प्रेत का पता नहीं। पर अज्ञात तो है ही!
ReplyDeleteबिल्कुल होता है जी अपनी इन्ही आंखो से देखा और कानो से सुना है :-)
ReplyDeleteहमारी क्लास में पढता था, उसका नाम विकास तायल था सब उसे भूत कहते थे |
वैसे असली वाला भूत देखना हो तो उसका भी जुगाड़ है |
घर पे भूत बुलाने का जुगाड़:
१) अपने पलंग (लकडी का होना चाहिए) के चारों पाओ को एक एक ईंट पर चढा कर जमीन से ऊंचा कर दो |
२) पीले रंग की मिठाई चारो पाओ के नजदीक रख के, चारो पाओ के पास ३-३ अगरबत्ती जलाकर रख दो |
३) अपने कमरे में से बल्ब और ट्यूब्लाईट निकाल के रख दो, जिससे चाहकर भी रोशनी न हो सके |
४) अपने तकिये के ठीक नीचे चौराहे से लाये हुए, १३ कंकड़ रख लो |
५) सोने से पहले, चुडैल, भूतिया हवेली या दो गज जमीन के नीचे टाईप की एक पिक्चर जरूर देखो |
ये सब करो, और डर को मन से बिल्कुल निकालकर सो जाओ (रात में) , भूत के दर्शन होने की मेरी गारंटी |
आज के समय में तो भूतो से ज़्यादा इंसान ख़तरनाक हो गये है..
ReplyDeleteBhut hotey hai ki nahi keh nahi sakti
ReplyDeleteper aapka blog kafi achcha hai :)
भूतों के मेले में गया था बस एक बार...तभी देखा था. :)
ReplyDelete