Wednesday, April 23, 2008

Oh!! Its Lalu's Bihar??

"Where is your native place?" उसने मुझसे पूछा..

मैंने कहा, "Patna, Bihar.."

"Oh!! Its Lalloo's Bihar??" उसने कहा..

"Nope.. Who told you that its Lalu's Bihar??" मैंने उससे कहा, "Its My Bihar.."

वो अपनी आंखें गोल-गोल करके आश्चर्य से मेरी ओर देखने लगा, जैसे मेरा कहा इस दुनिया का नौवां अजूबा हो..

मैं भी इतनी देर तक लगातार काम करते रहने के कारण थोड़ा चिड़-चिड़ा सा हो गया था और थोड़ा आक्रामक भी.. मैंने उसी आक्रामक अंदाज में अपनी बात जारी रखी, "Bihar is not only about Lalu.. Bihar is not because of Lalu.. Yah, you probably say Lalu is because of Bihar.."

"But Lalu is from Bihar na(Typical Indian style english:))??" उसने थोड़ा प्रतिकार करना चाहा..

"Yes.. He is from Bihar but 70-80 Million people is also from Bihar.. Why you are not talking about those people??" मैंने कहा..

"It means you don't like Lalu?" उसका अगला प्रश्न, मानों वो अपनी हार नहीं मानना चाह रहा था..

"In some manner Lalu is good and some manner he is bad.. By the way I don't like any politician.. They all are corrupt.. Any more question??" मैंने बात खत्म करने की कोशिश की..

"No....." उसने उदास चेहरा बनाते हुये कहा पर उसके चेहरे पर मैं अब भी वही नौवां आश्चर्य वाला भाव पढ रहा था.. :)

8 comments:

  1. मुझे भी किसी जमाने में उल्टा-प्रदेश का कहा जाता था। बीमारू प्रांतों को वक्र सम्बोधन मिलना तो उनका भाग्य है!

    ReplyDelete
  2. लालू ???? कौन लालू ?!!! हमें तो पी डी का बिहार पता है.
    :)

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद मेरे ब्लाग 'काव्य कुञ्ज' पर आने के लिए. मेने पेज का रंग बदला है. अब देखिये और अपनी प्रतिक्रिया दीजिये.

    बिहार किसी एक व्यक्ति का नहीं, सबका है और सब बिहार के हैं.

    ReplyDelete
  4. The conversation ended at that point that all are corrupt. As if he also wanted to listen that type of attitude from your side.
    But, if all are corrupt than who can save the BIHAR?

    ReplyDelete
  5. अरे ये लालू का बिहार कबसे हो गया भाई ? ऐसे तो हमारा उ.प भी मायावती का हो जाएगा ,पहले ही अमर सिंह अमिताभ बच्हन की समस्यायों को लेकर परेशां रहते है......खैर उन महाशय का पता पूछ लेते ....हम भी उन्हें कुछ प्रदेश बेच आते ...

    ReplyDelete
  6. अच्छा जवाब दिया...

    ReplyDelete
  7. वाह! भाई, शानदार वार्तालाप। बिहार तो बुद्ध का भी है, सम्राट अशोक का भी है और सब से पहले तो वहाँ के लोगों का है। लालू और नीतीश भी उन्हीं की वजह से हैं, जिस दिन बिहार जाग लेगा उस दिन कुछ भी हो सकता है, 1975 से 1977 तक के सारे राजनैतिक परिवर्तनों की मूल भूमि बिहार ही था।
    फिर वहाँ से बयार बह सकती है और बहेगी भी।
    जनता से बड़ा कोई नहीं।

    ReplyDelete
  8. सर क्या बात कही आपने..... सही बात है.........बिहार से लालूजी हैं.........लालूजी से बिहार नहीं.
    आखिर हम जैसे भी तो इसी विशाल आँचल के तले पले बढे हैं. क्या यह हमारा बिहार नहीं??? मुझे तो बिहारी होने का गर्व हैं!!! बाकियों का पता नहीं ???

    ReplyDelete