Sunday, February 17, 2008

आपके शहर में साफ्टवेयर कंपनी होने के नुकसान

आजकल कौन सा शहर सबसे ज्यदा माडर्न है इसका फैसला आमतौर पर लोग इससे करते हैं की वहां कितनी साफ्टवेयर कंपनी के कार्यालय हैं.. तो चलिये मैं आपको कुछ नुकसान गिनाता हूं जो आपको भी नजर आयेगा जब आपके शहर में साफ्टवेयर कंपनी खुलेगी या फिर आपको भी नजर आता होगा अगर आप पहले से ही किसी ऐसे शहर में रहते हैं तो..

1. आपके शहर में अविवाहित युवाओं की फौज नजर आने लगेगी जिसे जो दुनिया की परवाह किये बिना अपनी दुनिया में ही मस्त रहते होंगे.. और जिसे आमतौर पर लोग सांस्कृतिक विनाश कहते हैं या फिर पाश्चात्य संस्कृति का दुस्प्रभाव..

2. आपको यकायक लगने लगेगा की आपके शहर में दोपहीये वाहनों की संख्या बहुत बढ गई है.. अब युवाओं को चार पहीये वाहनों के मुकाबले दोपहीये ज्यादा पसंद आते हैं.. और दो पहीये वाहन चारपहीये वाहनों की तुलना में सस्ते होते हैं इसलिये आसानी से इन युवाओं की पहूंच में होते हैं..

3. ट्रैफिक जैम और प्रदूशन जैसी समस्या आपको बढी हुई नजर आने लगेगी..

4. सुट्टाबाजों या कहें चेन स्मोकरों की भीड़ बहुत बढी हुई नजर आने लगेगी..

5. वाईन शाप और पब पहले से ज्यादा दिखने लगेंगे क्योंकि साप्ताहांत में अधिकांश युवा इसे लेने से परहेज नहीं करते हैं..

6. साफ्टवेयर कंपनी बनाने के लिये कई जगह आपको पेड़ कटे हुये नजर आने लगेंगे..

7. बड़े-बड़े शापिंग माल और मल्टीप्लेक्सेस आपको अपने शहर में दिखने लगेंगे..

अगर मुझसे कुछ छूट रहा हो तो आप उसे जोड़ सकते हैं.. अगले पोस्ट में आपके शहर में अगर साफ्टवेयर कंपनी हो तो उसके क्या फयदे हो सकते हैं, मैं इसे लेकर आऊंगा.. तब तक के लिये धन्यवाद.. :)

4 comments:

  1. फायदे गिनायें, तब कमेण्टेंगे।

    ReplyDelete
  2. अरे भाई, पहले हमें शहर तो दीजिये फिर सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री की सोचेंगे । वैसे हमारे बच्चे भी इसी इंडस्ट्री में हैं ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  3. अब फायदे गिनाओ, फिर देखते हैं कि सोफ्टवेयर कंपनियों वाले शहर में रहा जाय या नही

    ReplyDelete
  4. i want to add few more lines regarding this post..
    you put lots of disadvantages of having software company in a city,

    but if you see.. india is getting lots of revenue from software industry(although the situation is bad now a days..)

    the people working in this industry are comparatively literate, so they usually spread lots of awareness about their culture.

    they usually spend huge money in malls and multiplexes.. because of them only lots of industries are growing at a good rate.. take a example of film industry.. now a days if picture has to earn is cost of making.. then it can earn in few weak because they are getting good money per viewer.


    number of bikes.. this people know, the current infrastructure can't handle cars.. so they are going in bikes..

    well you can find lots of pros/cons for everything..


    it all depends on the perception of the person

    ReplyDelete