Thursday, February 07, 2008

ममता जी, घुघुती जी और अनिता जी का जिक्र एक प्रसिद्ध अंग्रेजी चिट्ठे पर

ममता जी, घुघुती जी और अनिता जी का जिक्र एक अंग्रेजी के एक प्रसिद्ध चिट्ठे पर आज मैंने देखा है। उस अंग्रेजी चिट्ठे का नाम है वाटब्लौग और उसका लिंक यहां है। ये अंग्रेजी चिट्ठा कारपोरेट ब्लौगिंग के लिये प्रसिद्ध है और इसे चलाने वाले सभी युवा वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह एक कम्पनी का रूप लिये हुये है और इस के CEO बस 22 वर्ष का एक युवक है। इसका मुख्य कार्यालय मुम्बई में है।

कल ही इकोनोमिक टाइम्स पर हिंदी महिला चिट्ठाकारों की चर्चा थी और आज वाटब्लौग पर। इसे देखकर ये कहा जा सकता है कि हिंदी चिट्ठों का स्वरूप धीरे धीरे बदल रहा है और हम इसे लेकर भविष्य में आशावान हो सकते हैं।

3 comments:

  1. यह समाचार देने के लिए धन्यवाद ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  2. आभार,धन्यवाद,मेहरबानी ।

    ReplyDelete
  3. शुक्रिया ये जानकारी देने के लिए।

    ReplyDelete