Saturday, January 10, 2009

एक माईक्रो पोस्ट- मेरी नई बाईक

आज मैंने अपनी नयी बाईक कि बुकिंग कि है.. मैं नीले रंग कि मोटरसाइकिल खरीदना चाह रहा था जो मोटरसाइकिल डीलर के पास नहीं था और उसने बताया कि ट्रांसपोर्टरों कि हड़ताल के चलते मुझे वह मशीन मिलने में 15 दिनों तक का समय भी लग सकता है.. अभी मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं बताऊंगा, मगर इतना भी जरूर बताते जाऊँगा कि यह बाईक किसी भारतीय कंपनी द्वारा बनाये गए सबसे उन्नत बाईकों में से है.. एक बार मुझे यह मिल जाने दीजिये फिर मैं इसके बारे में विस्तार से बताता हूँ.. :)

नोट - युनुस जी और अमित से आग्रह है कि अगर वह यह पढ़ रहे हैं तो कृपया राज न खोलें.. (हिंदी ब्लौग जगत में बस यही दो व्यक्ति हैं जिन्हें यह बात पता है.. :)) :D

26 comments:

  1. यामाहा वाली होगी!! अरे अब कार खरीदिये भाई!!

    ReplyDelete
  2. क्या Yamaha FZ16 है?

    ReplyDelete
  3. अब यामहा है या फिर हीरो या बजाज या फिर एनफील्ड ये तो मुझे गाड़ी मिलने के बाद ही पता चलेगा.. तब तक कयास लगाईये.. :)
    मेरे पापाजी भी कर के लिए ही कह रहे थे मगर मुझे कार से ज्यादा लगाव नहीं है.. मेरा बस चले तो मैं बाईक से ही भारत भ्रमण पर निकल जाऊं.. :)

    वैसे मैथिली जी, FZ16 बहुत बढ़िया गाड़ी है मगर कुछ कमियों के साथ(मेरी नजर में)..

    ReplyDelete
  4. जल्दी लाईये. हड़ताल ख़त्म हो गई है.

    ReplyDelete
  5. अग्रिम बधाई !

    ReplyDelete
  6. माइक्रो ब्लॉगिंग बड़ी मज़ेदार होती है, ट्विटर और पाउन्स तो ग़ज़ब हैं

    ---मेरा पृष्ठ
    चाँद, बादल और शाम

    ReplyDelete
  7. नई बाइक की बधाई!
    हम बाइक आने तक रहस्य जानने का इंतजार कर लेंगे।

    ReplyDelete
  8. हम्‍म । भई हमें तो पता है ।
    पर हम नईं बताएंगे ।
    होय होय

    ReplyDelete
  9. हमारे एक मित्र हैं, कार लेने के बिल्कुल खिलाफ़ थे। बाईक पर चलते थे। जब शादी की बात चली तो लोगो ने कहा कि कैसे मान लें कि लडका इतना अच्छा कमाता है एक कार तक तो खरीदी नहीं, बेचारे ने भागते भागते कार की बुकिंग करी और अगले हफ़्ते सब जानने वालों के घर का चक्कर लगाया।

    बाद में न कहना कि हमने बताया नहीं, :-)

    ReplyDelete
  10. इनकी बात फिक्स होगी इसीलिए शायद बाइक बुक कर ली!! :)

    ReplyDelete
  11. BMW तो नही है, आज कल इस के नये नये मोडल निकल रहे है, ओर सच मै यह कार से बहुत महंगी है, हमारे यहां करीब ५० हजार € की है,लेकिन मुझे तो कार अच्छी लगती है.
    बधाई तभी देगे, जब आ जायेगी.

    ReplyDelete
  12. भाई, क्या तुम्हें ये पता है कि बाकी दो लोगों के साथ मुझे भी पता है ????
    हैं, भाई हैं ??

    ReplyDelete
  13. कौन जाने क्या है मगर बधाई तो अभी से रख लो.

    ReplyDelete
  14. अग्रिम बधाई !!!!
    जल्दी लाईये!!!!!!
    हड़ताल ख़त्म हो गई है!!

    ReplyDelete
  15. ये लो हमारी भी बधाई!

    ReplyDelete
  16. हमारी बधाई भी स्‍वीकार करे, बहुत दिनो से हम भी खरीदने की सोच रहे है। हमें कितने सीसी की है उससे मतलब नही है। मै तो वही लूँगा तो कम पेट्रोल मे ज्‍यादा चले।

    ReplyDelete
  17. पहले तो बधाई। और जब बाईक पर भारत भ्रमण करने के लिए निकलो तो हमें भी आवाज मार देना। वैसे जो मजा घुमने का बाईक पर हैं। वो और किसी वाहन पर नही।

    ReplyDelete

  18. जो भी होगी.. अच्छी ही होगी !
    पर, स्पीडोमीटर पर ध्यान रखना भाई !

    ReplyDelete
  19. भाई बुरा मत मानना. हमारा तो सारा मूड ही यहां आकर चौपट हो गया. अब हमारी आंखे आज शायद कुछ ज्यादा ही कमजोर हो गई रात भर मे. कल सोये थे तब तक तो सब कुछ अच्छा ही दिखा रही थी.

    आपकी पोस्ट का शीर्षक हमारी ब्लाग लिस्ट मे अभी चमका है, हमने आंख्हो की कमजोरी के चलते बाईक को वाईफ़ पढने की गलती करली..और सोचा शायद आपकी फ़ियांसे से रुबरु करवाओगे? सो लड्डू और आपकी शादी की कल्पना कर बैठे.

    अब बताओ मेरा दिल टूटा कि नही? कहां तो भतिजे की शादी की खुशियां और कहां बाईक?

    खैर हमारा दिल फ़िर निकट भविष्य मे जोड देना. :)

    अभी तो बधाई दे देते हैं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  20. hum itjar karenge lekin ek shart par savi bloger satho ko us byke par baithne ka mauka milna chahiye

    ReplyDelete
  21. हमें सब पता चल गया है :)

    नागप्पा से हीरो होण्डा की बाइक लेरहे हो .

    बधाई हो !

    ReplyDelete
  22. भाई बधाई....हैलमेट भी लेना....जम के चलाना...बाइक चलाने का अपना ही आनन्द है

    ReplyDelete
  23. itna suspense bana rahe hai :P
    maine aapko sms bhej diya hai badhayi dete huye...jawab aate hi bhandafod karte hai ahaan :D

    badhayee ho...Bike jo bhi liye ho,car esteem hi lijiyega..Mithun da ka fav hai...

    pata hi humko ab tak car ya bike,kuch drive karna nahi ata :O

    ReplyDelete
  24. ताऊ का दुख हमारा दुख है। क्या करें अब इंतजार ही है।

    ReplyDelete
  25. पीछे कौन बैठेगा?????

    ReplyDelete
  26. "भारतीय कंपनी" Pulsar 200 or 220?

    वैसे पीछे बैठने की बात ना हो तो कार खरीद ली जाती है, कुछ तो है? ऊपर वाले सवाल का जवाब दिया जाय :-)

    ReplyDelete