तुमसे सीखा था मैंने..
मगर यह ना सोचा,
सपने मालाओं जैसे होते हैं..
एक धागा टूटने से
बिखर जाते हैं सारे..
बिलकुल मोतियों जैसे..
वो धागा टूट गया या तोड़ा गया?
पता नहीं!!
लेकिन सपने सारे बिखर गये..
बिखरे सपनो को फिर कैसे सजाऊं,
तुमने यह नहीं बताया था..
खुद से इस कला को कैसे सीखूं?
आ जाओ तुम,
सिर्फ एक बार..
एक कला और सीखनी है तुमसे..
मतलब कि कलाएं सीखते रहना जरूरी है जी!!
ReplyDeleteअच्छा भावः प्रदर्शन !!
सुंदर भाव ..नाजुक कविता ...बधाई
ReplyDeleteकविता निस्सन्देह बहुत अच्छी है।
ReplyDeleteएक धागा टूट जाने पर मनकों को दुबारा माला में गूंथने के लिए धागा नया लेना होता है।
बहुत लाजवाब अभिव्यक्ति.
ReplyDeleteरामराम.
सुन्दर। जिसे सपने बुनने की कला आ गयी, उसे मानो सृजन की कला आ गयी।
ReplyDeleteबहुत सुंदर भाव सपने ही नई राह की तरफ़ ले जाते हैं ..
ReplyDeleteदिल से लिखते हैं जनाब...एक बार उन्हें भी सुना दीजिए। विश्वास कीजिए वे खुद ही पास आकर इस माला के मोतियों को वापस माला में बदल देंगी।
ReplyDeleteहम क्या सिखायें, खुद ही इस जुगत में जिन्दगी गुजारे दे रहे हैं. सब समय सिखा देगा, नो टेन्शन.
ReplyDeleteइस बहाने रचना बेहतरीन बन पड़ी है, बधाई.
ये माला कौन की जुगाड़ लाये??
ReplyDelete