1. अभी कुछ दिन पहले की बात है.. मैं द्विवेदी अंकल के अनवरत ब्लौग पर यूं ही टहला-टहली कर रहा था कि मैंने देखा उनके ब्लौग की कीमत.. आंखें फैल कर चौड़ी हो गई, "अरी तोड़ी की.. द्विवेदी अंकल इत्ते पैसे वाले हैं और हमें पता ही नहीं?" फिर सोचा की हम अपना चिट्ठा भी देख ही डालते हैं.. हम कितने पानी में हैं यह अभी पता चल जायेगा..
जो हमने देखा वह आप भी देखिये.. आपकी भी आंखे हमारे जैसी ही आप मेरा आंकड़ा देखेंगे.. नीचे के स्नैप शॉट पर जरा गौर फरमायें..
सबसे आश्चर्य की बात है कि कई ऐसे चिट्ठे जो मेरे चिट्ठे से ज्यादा पढ़े जाते हैं उनकी कीमत भी मेरे चिट्ठे की कीमत से कम दिखा रहा है.. वहीं कई ऐसे भी चिट्ठे हैं जो मेरे अनुमान से कम पढ़े जाते हैं मगर उनकी कीमत मेरे चिट्ठे से ज्यादा दिखा रहा है.. ऐसा क्यों? यह तो पता नहीं..
मैंने कुछ और भी ब्लौगों का आंकड़ा देखा, उन सबकी कीमत इस प्रकार है (बाकी लोग अपनी कीमत का अंदाजा यहां इस लिंक से लगायें :))-
अनवरत - 1,273,804
उड़न-तस्तरी - 917,156
मोहल्ला - 1,331,671
ताऊ जी का हरियाणवी ताऊनामा - 1,889,893
सभी आंकड़े अमेरिकन डॉलर में है..
मैंने लगभग साल भर पहले इस विषय से संबंधित एक और पोस्ट लिखी थी, जो किसी और साईट से छनकर आती थी.. वह पोस्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.. कहने को चाहे जो कुछ भी कहें हम तो अभी से ही ख्याली पलाव पकाने लगे हैं.. ;)
क्या हमारा दुसरा राज भी आज ही जानना है? अरे मित्रवर इसके लिये आप कम से कम एक दिन का इंतजार कर ही लिजिये.. कल पक्के से आपको अपने कड़ोड़पति बनने का दुसरा राज बताने वाले हैं जो बिलकुल अचूक है.. :)
पैसा हाथ में आये, तब न! नहीं तो वह पैसा नहीं पुलाव है - ख्याल में! :)
ReplyDeleteये भी तो बताइए कि ये डॉलर में कीमत हाथ कैसे आएगी
ReplyDeleteसपने देखना अच्छी बात है ! सूचना के लिए धन्यवाद !
ReplyDeleteकीमत तो बहुत है ब्लॉग की भाई ..पर यह पैसे कैसे आयेंगे हाथ में ..कोई उपाय हो तो कल वाले उपाय के साथ यह भी बता देना ..वो बात यह है न कि "'थोडा है थोड़े की जरुरत है ."'..:)
ReplyDeleteपैसा हाथ में आता है तो टिकता नहीं। इसलिए ये भाई केवल बताते हैं।
ReplyDeleteहम को मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन
दिल के खुश रखने को ग़ालिब ये खयाल अच्छा है।
मुंगेरीलाल के हसीन सपने
ReplyDeleteबधाई, उम्मिद करेंगे.. किसी दिन ये बैंक में ट्रान्सफर हो जाये..
ReplyDelete$ 1285169 भिजवा देना ! हमारा ब्लॉग फ़िर तुम्हारा :)
ReplyDeleteबहुत अच्छा सपना दिखा रहे है आप हमें खुली आँखों से
ReplyDeleteapril fool kab ka beet gaya aur tum ab bhi budbak ban rahe ho :P
ReplyDeletearey ye site farji hai, ham kahe dete hain.
tab tak hawai kile banao.
वाह भाई दिल खुश कर दिया अब अगली खुश खबर जल्दी सुनाओ.
ReplyDeleteरामराम.
वाह जी वाह.. बहुत अच्छा .. इतने सारे करोड़पति.. ताऊजी को बधाई सबसे ऊपर रहने के लिए..
ReplyDelete७,66,185 US Dollar = ३,85,40,492.95775 Indian Rupee
ReplyDeleteहे भगवान ! मैं भी बैठे-बिठाये ही पौने चार करोड़ से अधिक का मालिक हो गया और मुझे ही पता नहीं ?
अब जल्दी से ये भी तो बता दो भाई, कि मेरा ये ब्लॉग (http://kajalkumarcartoons.blogspot.com) कौन खरीदने को तैयार है... मैं तो इसे औने-पौने दामों ही बेच मारने को तैयार बैठा हूँ...-:)
अरे भाई हम भी 7,97,179 डॉलर के मालिक बन गए. अब तो फटाफट कई सारी वेबसाइट बना कर बेचनी पड़ेंगी. पर खरीदेगा कौन?
ReplyDeletekyon hamari neend udate ho ek week tak so nahin paunga
ReplyDelete