आज मेरे पापा-मम्मी कि बत्तीसवीं शादी कि सालगिरह है.. घर कि याद भी बहुत आ रही है..
दुसरा टुकड़ा -
कल ऑफिस में मुझे कुछ बहुत जरूरी काम है मगर ऑफिस आना बहुत मुश्किल लग रहा है.. आखिर कल तमिलनाडु बंद है.. अगर कल नहीं आया तो मुझे शनिवार को ऑफिस आना पड़ेगा, जो मैं नहीं चाह रहा हूं..
तीसरा टुकड़ा -
मैंने अभी घर(पटना) जाने का प्लान बना रखा था.. मेरी मित्र की शादी है 5 मई को कोलकाता में उसी के लिये.. बस इसी शादी में जाने के लिये मैं होली में भी घर नहीं गया था और अभी भी ऑफिस के चक्कर में मेरा जाना संभव नहीं हो पा रहा है.. बहुत लाचारी महसूस हो रही है.. :(
चौथा टुकड़ा -
यह कोई टुकड़ा नहीं है दोस्तों.. असल में आज कुछ लिखने का मन कर भी रहा है और नहीं भी कर रहा है.. तो सोचा कि क्यों ना कुछ लिखे भी दूं और ना भी लिखूं.. ;) और इसलिये मैंने यह टुकड़ों में बंटा पोस्ट ठेल दिया..
पापा मम्मी से पिटाई हो जाए उसके पहले भूल सुधर लो ..........बत्तीसवीं शादी कि सालगिरह नहीं..........शादी की बत्तीसवीं सालगिरह :)
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteपहली गलती तो आपको शिखा जी की टिप्पणी से पता चल ही गई होगी.. दूसरी "टुकडों में बंटा पोस्ट" ..नही.. "टुकडों में बँटी पोस्ट" लिखिए लगता है कुछ और दिन चेनई में रहे तो आपकी हिंदी टुकडों में बंट जानी है :-)
ReplyDelete----------------------------------
आप कोलकाता नही आ रहे मुझे और शिव भईया आपका इन्तिज़ार था.
1.लड़कियाँ हमेशा लड़कों को ठीक कर सकती हैं।
ReplyDelete2. पापा-मम्मी की शादी की सालगिरह मुबारक हो!
ये न होती तो आप भी न होते!
3. तमिलनाडु बंद में भी काम करना था तो आज घर ही नहीं आना था।
4. काल करे सो आज कर आज करे सो अब। दोस्त की शादी के लिए होली पर घर न जाना गलत था।
5.अब लिख ही दिया तो क्यों कहा कि ना भी लिखूँ, यानी लिखने का मन तो था ही।
पोस्ट अच्छी लगी .. आपके पापा-मम्मी की बत्तीसवीं शादी की सालगिरह पर बहुत बहुत बधाई .. 1 मई को पटना में ब्लागर मीटिंग का कार्यक्रम है .. आप पटना के कितने हिन्दी ब्लागरों को जानते हैं .. लिस्ट दे सकते हें हमें।
ReplyDeleteपापा-मम्मी की शादी की सालगिरह मुबारक हो!
ReplyDelete--बाकी तुम जानो कि कैसे पार्ट २/३/४ मैनेज करोगे... :)
आपके माता पिता को बधाई . पटना का असर नहीं न छूटा तो आपने सन्देश ठेल दिया :)
ReplyDeleteuncle aunty ji ko shadi ki salgirah par badhayi
ReplyDeleteपापा मम्मी को शादी की सालगिरह मुबारक हो और भाई मूल पाठ मे अब तो अपनी भूल सुधार लो. आखिर बडी गलती कर दिये हो.:)
ReplyDelete३२ शादी...अरे राम....राम....जल्दी सुधारो...व्ना पापाजी से आज तुमको कोई नही बचा पायेगा.:)
रामराम.
मम्मी पापा को बहुत बधाई.. घर चले जाओ यार..
ReplyDeleteशनिवार तक सब ठीक हो जायेगा, बस कर्म करते रहें, फल की चिंता न करें। शिखा दीपक जी की टिप्पणी पढ़ते ही हँसी छूट गयी। जब लिखने का मन नहीं होता, तब लिखो तो ऐसी गलतियाँ हो ही जाती हैं! :)
ReplyDeleteमम्मी-पापा की सालगिरह पर बधाई! बाकी सब चकाचक होगा। मस्त रहो!
ReplyDeleteक्या करें भई, पूरी जिन्दगी ही टुकडों में बंट गयी है। वैसे आपके मम्मी पापा की सालगिरह की बधाई तो स्वीकार ही कर लो।
ReplyDeleteदेर से ही सही जी, आपके मम्मी-पापा को बधाई सालगिरह की।
ReplyDeleteबाकी ई-प्रेजेंस कोई चीज होती हो तो आपका समय-स्थान प्रबन्धन सम्भव है।