Monday, April 13, 2009

ताऊ का तोता हिरामन या पोपटलाल?


कुछ साल पहले कि बात है.. कौन बनेगा करोड़पति बिलकुल सुपर-डुपर हिट टीवी का प्रोग्राम था.. ताऊ के घर में भी बहुत प्रसिद्ध था यह.. ताऊ, ताई, सैम, बीनू-फिरंगी, हिरामन, रामप्यारी.. सभी साथ बैठकर कौन बनेगा करोड़पति देखा करते थे और साथ में करोड़पति बनने के सपने भी देखते थे.. सभी सपने में सोचते थे कि कभी हमें भी इस हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा.. उस हॉट सीट का उन्हें दो फायदा दिखता था.. पहला पैसा कमाने का मौका लेकिन दूसरा सबसे बड़ा फायदा अमिताभ बच्चन के साथ बैठने का मौका मिलना.. मगर कभी करोड़पति का फोन नंबर लगने की बात तो दूर आज तक उन्हें कभी किसी मित्र ने फोन अ फ्रेंड में भी फोन नहीं किया.. मगर वे सभी तो थे धुन के पक्के.. इंतजार करना नहीं छोड़े..

अब एक दिन की बात है.. एक फोन आया और उसे संयोग से हिरामन तोते ने उठाया.. उधर से अमिताभ बच्चन जैसी आवाज थी..

"मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं कौन बनेगा करोड़पति से.. क्या पोपटलाल है?"

हिरामन सोचा कि मैं तो हिरामन हूं, सो बोला "नहीं".. इससे आगे कुछ कहता उससे पहले ही उधर से फोन रख दिया गया..

दुबारा फिर से फोन आया, "मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं कौन बनेगा करोड़पति से.. क्या पोपटलाल है?"

फिर से हिरामन ने कहा, "नहीं" और फिर से फोन रख दिया गया..

एक बार फिर फोन आया, "मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं कौन बनेगा करोड़पति से.. क्या पोपटलाल है?"

अबकी हिरामन समझ गया कि हो ना हो कोई ऐसे ही परेशान कर रहा है. आखिर ताऊ का तोता था सो होशियारी उसमें कूट-कूट कर भड़ी हुई थी.. उसे गुस्सा भी खूब आया, मगर वो पूरी धीरता से फोन का जवाब दे रहा था..

ऐसे ही करके 6-7 बार फोन आया और हर बार यही पूछता और जैसे ही हिरामन 'नहीं' कहता वैसे ही फोन रख दिया जाता.. अब तक हिरामन बहुत गुस्से में आ गया था, मगर उसने खुद को संभालते हुये सोचा कि जब सामने वाला मजाक कर रहा है तो मैं भी क्यों ना थोड़ा सा मजाक कर लूं..

अबकी बार जैसे ही फोन आया और उधर से आवाज आयी, "मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं कौन बनेगा करोड़पति से.. क्या पोपटलाल है?" वैसे ही हिरामन बोला.. "हां.. पोपटलाल है.."

उधर से आवाज आयी,"गलत जवाब.. पोपट लाल नहीं पोपट हरा होता है.." और फिर फोन नहीं आया..

इधर हमारा हिरामन गुस्से से लाल होकर अपना शक्ल आईने में देख कर सोच रहा था कि मैं तो पोपट ही हूं और गुस्से से लाल भी.. तो जवाब गलत कहां था? जवाब तो सही था.................

14 comments:

  1. तभी से पोपट लाल और हीरामन को फोन उठाने की मनाही कर दी है ताऊ ने।

    ReplyDelete
  2. ha ha tau ji ka sayan popat:)bahut badhiya,khud hi tota ban gaya:)

    ReplyDelete
  3. बढ़िया, बहुत बढ़िया .............और क्या कहूं।

    ReplyDelete
  4. अरे, वो तो ताऊ ही अमिताभ बच्चन की आवाज़ में गोल रहा था। राम राम!

    ReplyDelete
  5. लो जी मैं ढुंढता फ़िर रहा हूं हीरामन को.और आपने यहां बैठा रखा है उसको. बहुत बढिया.

    रामराम.

    ReplyDelete
  6. सब लोग ताऊ के पीछे पड़ गये हैं कोई आगे भी आ जाओ भाई । मजेदार

    ReplyDelete
  7. Tau jai ho sahe jagah bhijaway diyo re

    ReplyDelete
  8. बहुत अच्छा. हिरामन तो लाल हो गया फिर जवाब गलत क्यों फ़ोन पर अमिताभ की आवाज में ताऊ ही होगा .

    ReplyDelete
  9. ओह तो इसे कहते है घर का भेदी लंका ढहाए

    ReplyDelete
  10. हीरामन का नाम पढ़ा तो पहुंची इस पोस्ट पर-

    बहुत ही रोचक!

    ReplyDelete
  11. ताऊ बिरादरी एक्स्पोनेंशियल बढ़ रही है। :)

    ReplyDelete
  12. bahut acchi baat kahi ...
    apke blog ki charcha yahan par zarror dekhein.

    ReplyDelete