Skip to content
इस सप्ताह काम कर करके दिमाग खराब हो गया है.. हर दिन कम से कम 11 बजे घर पहूंचना चाहे जो भी जतन लगा लो.. अभी भी ऑफिस में ही हूं, पता नहीं कब घर जाऊंगा.. या जाऊंगा भी या नहीं.. मेरे जैसा योग्य युवक इस साधारण बग फिक्सिंग जैसे कार्यों में पहंसा हुआ है अब आप ही कहीये ऐसे में इस देश का क्या होगा? :D
ये लो, पोस्ट करने से पहले ही ए.सी. भी बंद कर दिया.. हद है भाई.. :(
Related Posts:
ऐसे हैं हमारे गुणी बाबूबहुत दिनों से इनके बारे में लिखने को सोच रहा था, मगर कुछ ना कुछ ऐसा हो जाया करता था जिसके कारण से अभी तक नहीं लिख पाया.. नाम वगैरह बाद में बताता हूं, … Read More
ये दुनिया अगर मिल भी जाये तो क्या है?सुरमयी आंखों के प्यालों की,दुनिया ओ दुनिया..सतरंगी रंगों गुलालों की,दुनिया ओ दुनिया..अलसायी सेजों सी फूलों की,दुनिया ओ दुनिया रे..अंगराई तोड़े कबूतर की… Read More
एक सस्ती शायरी मेरी तरफ से भी, अपने रविश भैया से सीखकररह रह कर एक चेहरा,आंखों में कौंध सा जाता है..क्या वह वही सनम था,जिसमें कभी खुदा नजर आता है?आजकल रविश जी कि सस्ती शायरी के चर्चे ब्लौग से लेकर फेसबुक त… Read More
घर के बड़ों के चेहरे पर आती झुर्रियां क्या आपको भी परेशान करती है?आज मातृदिवश पर हमारे सभी मित्र अपनी-अपनी मांओं को याद कर रहे हैं, मगर मुझे तो आज पापा जी कि याद बहुत आ रही है.. हर वे बातें याद आ रही हैं जो मैंने उनक… Read More
एक हिट लिस्ट हमारी तरफ से भी, उत्तर सहित :)कल रवि जी कि पोस्ट पढ़ी थी.. और आज अमित जी और समीर जी कि.. तो हमने सोचा कि लगे हाथो हम भी यही चेप ही दें.. अपना कुछ जाता भी नहीं है और टाइम भी खोटा नही… Read More
इस सर्दी में भी ए सी आन है तो निश्चय ही यह प्रश्न उठेगा - क्या होगा इस देश [को]?
ReplyDeleteसी. एम. प्रसाद जी मद्रास में कहाँ सर्दियाँ?
ReplyDeleteयही तो विडम्बना है। इस देश की कि कुछ लोग 18-20 घंटे काम कर रहे हैं और बहुत से बेरोजगार हैं। यह सस्ते में काम कराने का कंपनियों का गुर है। इस में बदलाव का कारण भी आप लोग ही बनने हैं। समय आने दो।
मेरे जैसा योग्य युवक इस साधारण बग फिक्सिंग जैसे कार्यों में पहंसा हुआ है अब आप ही कहीये ऐसे में इस देश का क्या होगा? :डी
ReplyDeleteभाई बग फिक्सिंग भी कोई योग्य आदमी ही कर सकता है ! कोई ताऊ थोड़े ही करेंगे ? ठीक है भाई जब तक मजबूरी है फंसे रहो जब मौका मिले तब उनको भी देख लेना ! :)
रामराम !
कुछ नही होने वाला इस देश का।जैसा चल रहा है,वैसा ही चलता रहेगा।
ReplyDeleteएक हम हैं कि आराम कर कर के थक गए हैं :-)
ReplyDeleteकोई बात नहीं, जब अयोग्य व्यक्ति देश चलाने लगें, तो बग फिक्सिंग योग्यों को ही करनी पड़ेगी.
ReplyDeleteहमारी भोजपुरी में कहते हैं न- ' अ मुर्गा कटइहें ना त का हर जोतिहें?'
काम सिर्फ़ उतना करो जितना उचित है यानि आठ घण्टे, क्यो करते हो ज्यादा ??? निश्चय ही यह प्रश्न उठेगा - क्या होगा इस देश का ???
ReplyDeleteकेसा भी काम हो समय की हद होनी चाहिये, हम कमर तोड काम करने के लिये पेदा नही हुये...
देश ऐसे ही चकाचक चलता रहेगा!
ReplyDeleteजब इतनी चिन्ता की जा रही है और उसमें इतने लोग शरीक हो रहे हैं तो विश्वास कीजिए, अच्छा ही होगा ।
ReplyDeleteहोगा वही जो मंजूरे खुदा होगा।
ReplyDeleteलेट है.. बग फिक्स हुआ क्या?
ReplyDelete