Skip to content
इस सप्ताह काम कर करके दिमाग खराब हो गया है.. हर दिन कम से कम 11 बजे घर पहूंचना चाहे जो भी जतन लगा लो.. अभी भी ऑफिस में ही हूं, पता नहीं कब घर जाऊंगा.. या जाऊंगा भी या नहीं.. मेरे जैसा योग्य युवक इस साधारण बग फिक्सिंग जैसे कार्यों में पहंसा हुआ है अब आप ही कहीये ऐसे में इस देश का क्या होगा? :D
ये लो, पोस्ट करने से पहले ही ए.सी. भी बंद कर दिया.. हद है भाई.. :(
Related Posts:
जन्म और मृत्युमेरे जन्म को लेकर
अफवाहें अपनी चरम पर हैं
मगर मेरा जन्म
ठीक उसी दिन हुआ था
जब मिला था
तुमसे पहली दफे
अब मौत का दिन भी मुक़र्रर हुआ ह… Read More
और वह मरने कि हद तक जिन्दा रहा!!दो लोग अनिश्चितता की स्थिति में बैठे हुए थे.. एक ही बेंच पर.. दोनों अपने कोने को पकड़ कर, जैसे किसी समानांतर रेखा कि ही तरह कभी ना मिलने वाले.. यह एक … Read More
इकबालिया बयान ! - भाग एकबयान एक -
मेरा नाम अदिति है. अब वो क्या है ना कि, जब भी मेरे प्रछांत मामू मेरे यहाँ आते हैं दिल्ली में तो ज्यादा टाईम मेरे साथ नहीं रहते हैं. बहुत थोड… Read More
मुट्ठी भर हवामुझे भरोसा था, तब भी और अब भी, कि मैं हवा को हाथों से पकड़ सकता हूँ. कई सालों से मैंने कोई कोशिश नहीं की, मगर फिर भी बचपन के उस भरोसे को नकारना नामुमक… Read More
भोरे चार बजे की चाय अब भी उधार है तुमपे दोस्त!!दिल्ली में पहली मेट्रो यात्रा सन 2004 में किया था, सिर्फ शौकिया तौर पर.. कहीं जाना नहीं था, बस यूँ ही की दिल्ली छोड़ने से पहले मेट्रो घूम लूं.. नयी नय… Read More
इस सर्दी में भी ए सी आन है तो निश्चय ही यह प्रश्न उठेगा - क्या होगा इस देश [को]?
ReplyDeleteसी. एम. प्रसाद जी मद्रास में कहाँ सर्दियाँ?
ReplyDeleteयही तो विडम्बना है। इस देश की कि कुछ लोग 18-20 घंटे काम कर रहे हैं और बहुत से बेरोजगार हैं। यह सस्ते में काम कराने का कंपनियों का गुर है। इस में बदलाव का कारण भी आप लोग ही बनने हैं। समय आने दो।
मेरे जैसा योग्य युवक इस साधारण बग फिक्सिंग जैसे कार्यों में पहंसा हुआ है अब आप ही कहीये ऐसे में इस देश का क्या होगा? :डी
ReplyDeleteभाई बग फिक्सिंग भी कोई योग्य आदमी ही कर सकता है ! कोई ताऊ थोड़े ही करेंगे ? ठीक है भाई जब तक मजबूरी है फंसे रहो जब मौका मिले तब उनको भी देख लेना ! :)
रामराम !
कुछ नही होने वाला इस देश का।जैसा चल रहा है,वैसा ही चलता रहेगा।
ReplyDeleteएक हम हैं कि आराम कर कर के थक गए हैं :-)
ReplyDeleteकोई बात नहीं, जब अयोग्य व्यक्ति देश चलाने लगें, तो बग फिक्सिंग योग्यों को ही करनी पड़ेगी.
ReplyDeleteहमारी भोजपुरी में कहते हैं न- ' अ मुर्गा कटइहें ना त का हर जोतिहें?'
काम सिर्फ़ उतना करो जितना उचित है यानि आठ घण्टे, क्यो करते हो ज्यादा ??? निश्चय ही यह प्रश्न उठेगा - क्या होगा इस देश का ???
ReplyDeleteकेसा भी काम हो समय की हद होनी चाहिये, हम कमर तोड काम करने के लिये पेदा नही हुये...
देश ऐसे ही चकाचक चलता रहेगा!
ReplyDeleteजब इतनी चिन्ता की जा रही है और उसमें इतने लोग शरीक हो रहे हैं तो विश्वास कीजिए, अच्छा ही होगा ।
ReplyDeleteहोगा वही जो मंजूरे खुदा होगा।
ReplyDeleteलेट है.. बग फिक्स हुआ क्या?
ReplyDelete