Skip to content
आज सबसे पहले मैं ये बता देता हूं कि आज के इस पोस्ट में मैं जिस हिंग्लिश में बात करता हूं वही भाषा आपको पढ़ने को मिलेगी.. शुद्ध हिंदी पढ़ने की चाह वाले इसे ना पढ़ें..
अक्सर मैं अपने दोस्तों को कहता था कि खाना मेरे लिये कभी फर्स्ट प्रायौरिटी नहीं है, यह हमेशा मेरे लिये सेकेण्ड ही रहेगा.. वो सभी यही समझने लगे कि इसे खाना में कोई इंटेरेस्ट ही नहीं है.. मगर मैं जो कहता था उसका रीयल मिनिंग नहीं समझ सके.. उसका मेरे लिये मतलब यही रहता था कि अगर अपने आत्म सम्मान को खुद से दूर हटा कर बस भौतिक सुख के पीछे भागूं तो मुझमे और जानवरों में क्या अंतर रह जायेगा? यहां खाना का मतलब सिर्फ खाना ही नहीं है, हर तरह के भौतिक सुख हैं.. भौतिक सुख की चाह किसे नहीं होती? जीभ है तो अच्छा खाना भी ढ़ूंढ़ेगा, निगाहें है तो अच्छे नजारें भी तलाशे जायेंगे.. इंद्रियां यूं ही नहीं मरती है किसी की.. मगर मेरे लिये आत्म सम्मान कि कीमत पर नहीं..
आज भैया लगभग डांटते हुये समझा रहे थे और साथ में पूछ भी रहे थे कि ठीक से खाना क्यों नहीं खाते हो? जब उन्होंने मुझसे यह बात कही तो अचानक मुझे यह बात याद हो आयी.. खैर इसे माईक्रो पोस्ट समझ कर ही पढ़ें.. कालेज के किस्से जिसे मैंने आधे पर ही छोड़ रखा है उसे कल पूरा करता हूं..
Related Posts:
शहरबैंगलोर कि सड़कों पर पहले भी अनगिनत बार भटक चुका हूँ. यह शहर अपनी चकाचौंध के कारण आकर्षित तो करता रहा मगर अपना कभी नहीं लगा. लगता भी कैसे? रहने का मौका… Read More
एकालापकिसी के कमेन्ट का इच्छुक नहीं हूँ, सो कमेन्ट ऑप्शन हटा रहा हूँ.. मेरे करीबी मित्र अथवा कोई भी, कृपया इस बाबत फोन या ईमेल करके भी ना ही पूछें तो बेहतर … Read More
ब्लाह..ब्लाह..ब्लाह.."मैं बहुत कम बोलती हूं ना, सो कभी-कभी बहुत दिक्कत हो जाती है.." पिछले दस मिनट से लगातार बोलते रहने के बाद एक लम्बा पॉज देते हुये वो बोली..कुछ दिनों से… Read More
क्यों पार्टनर, आपकी पोलिटिक्स क्या है?"Oh! So you are from Lalu's place?"यह एक ऐसा जुमला है जो बिहार से बाहर निकलने पर जाने कितनी ही बार सुना हूँ.. मानो बिहार में लालू के अलावा और रहता ही … Read More
ज़िन्दगी जैसे अलिफ़लैला के किस्सेअभी तक इस शहर से दोस्ती नहीं हुई. कभी मैं और कभी ये शहर मुझे अजीब निगाह से घूरते हैं, मानो एक दुसरे से पूछ रहे हों उसका पता. सडकों से गुजरते हुए कुछ भ… Read More
यह तो मथुरा के चौबों का लक्षण है।
ReplyDeleteमजेदार वाकया !
ReplyDeleteइन छोटे छोटे किस्सो मे भी आनन्द पूरा आता है !
ReplyDeleteराम राम !
पल बाँटने से यादें स्वादहीन नहीं होतीं!
ReplyDeleteनही भाई .पेट भर खा कर तब लिखो......तजा सामाचार मिलने तक भारत का स्कोर ४ विकेट पर २९३ है
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeletesahi kahaa aapanaa bhi ye hi haal he..
ReplyDeleteअच्छा कहा है। पर शरीर एक ध्येय के लिये महत्वपूर्ण उपकरण है। उसका ध्यान तो होना चाहिये ही।
ReplyDeleteकानपुर में एक हिंगलिश अखबार आता है.. आई-नेक्स्ट. उसकी याद आ गई !
ReplyDelete
ReplyDeleteकिन्तु वत्स, भौतिक सुख के आकांक्षी क्या आत्मसम्मान का अर्थ जानते भी हैं ?
majedaar vakiya
ReplyDeleteरोचक वाकया है, सोचने को विवश करता है।
ReplyDelete***FANTASTIC
ReplyDeletehttp://ombhiksuctup.blogspot.com/
... छा गये।
ReplyDelete