क्या मम्मी!! कहां फंसा दी?? कितने अच्छे से आराम से था.. अब तो जिसे देखो आता है.. चारो ओर घेरा डाल कर घूरता है.. इतने मूरख लोग हैं ये सभी, इतने बड़े हो गये हैं और अभी तक ठीक से बोलना भी नहीं आता है.. पता नहीं किस भाषा का प्रयोग करते हैं? कितने जाहिल गंवार लोग हैं.. आते ही अलेलेले.. आ आ आ आ.. और भी पता नहीं कितने तरह के अंट संट आवाजें निकालते हैं.. इससे अच्छा तो मैं हूं, कितना आराम से ऊंऊं करता रहता हूं.. मम्मी, तुम भी उन्हीं की भाषा बोलती हो.. कभी तो ठीक से बोला करो.. मेरी तरह.. ऊं ऊं.. :)
आराम से सोता हुआ मेरा बच्चा.. :)
ब्यूटी एंड बीस्ट.. मेरे हाथ के सामने मेरे बच्चे का हाथ.. :)
रामायण मेरी नजर सेअभी कुछ दिन पहले एक कामिक्स पढ़ रहा था "वेताल/फैंटम" का.. उसमे उसने एक ट्रक के पहिये को जैक लगा कर उठा दिया, वहाँ खड़े बहुत सारे जंगली लोगों ने एक नयी…Read More
एकएक चुपसदियों कीएक शोरक्षण भर काएक बिलबिलाहटइन्तजार कीएक दंभआखिरी मात्रएक खुशीतेरे आने सेएक अवसादतेरे जाने का…Read More
एक अधूरी कविताउस दिन जब तूने छुवा थाअधरों से और किये थेकुछ गुमनाम से वादे..अनकहे से वादे..चुपचाप से वादे..कुछ वादियाँ सी घिर आयी थी तब,जिसकी धुंध में हम गुम हुए से …Read More
परिभाषाहर किसी कि उम्र में उसके हिस्से का संघर्ष छिपा होता है.. वह दिन याद आता है, जब दुनिया के साथ संघर्ष के सिलसिले की शुरुवात नहीं हुई थी तब सोचता था.. चौ…Read More
बेवजहधीरे-धीरे हमारे चेहरे भी एकाकार होने लगे थे.. जैसे मेरा अस्तित्व तुममे या तुम्हारा अस्तित्व मुझमे डाल्यूट होता जा रहा हो किसी केमिकल की तरह.. धीरे-धीर…Read More
नहीं जी.. अभी तक नाम नहीं चुना गया है.. वैसे भी ये डिपार्टमेंट हमने इसके पापा-मम्मी पर छोड़ दिया है.. आप भी कुछ सुझा सकते हैं.. कृष्ण का पर्यायवाची हो तो बहुत बढिया.. :)
बहुत क्यूट बच्चा है. अभी नाम नहीं रखा क्या चाचा जी ने.
ReplyDeleteनहीं जी..
ReplyDeleteअभी तक नाम नहीं चुना गया है..
वैसे भी ये डिपार्टमेंट हमने इसके पापा-मम्मी पर छोड़ दिया है..
आप भी कुछ सुझा सकते हैं..
कृष्ण का पर्यायवाची हो तो बहुत बढिया.. :)
Cute !
ReplyDeleteवाह जी वाह बधाई हो चाचा जी को..
ReplyDeleteबधाई हो बधाई...
ReplyDeleteकहाँ है हमारी मिठाई..:)
एक टिपियाने वाला घर में और हुआ.....
ReplyDeleteबधाई भतीजे के आने की। और उस के मम्मी पापा को।
बहुत cute है.. काँन्हा.. (हमने तो नाम दे दिया.. बाद में बदल देगें).. मासुम.. प्यारा...
ReplyDeleteबच्चे को कभी केवल स्तनपान करवाना.. कोइ भी उपर कि चिज नहीं दवा के सिवा....
bahut pyara hai,nazar na lage kisi ki
ReplyDeleteबधाई
ReplyDeleteबहुत ही सुंदर।
ReplyDeleteteeka lagaayo bhai.....
ReplyDeleteवाह! वाह!
ReplyDeleteबहुत सुंदर. बधाई है भाई...पूरे परिवार को बधाई.
चाचा जी बनने की बधाई,
ReplyDeleteस्वागत है भतीजे साहब!
ReplyDeleteCongratulations ji!
ReplyDeleteKrishna ka paryayvachi would be kool; he really looks like little "Kanha" :)