इसमें लाल रंग के घेरे में आपको मेरी तस्वीर दिखाई देगी मगर सारे ब्लौग पोस्ट बाल किशन जी के दिख रहे हैं.. दर असल आज सबसे पहले मैंने बाल किशन जी के पुराने पोस्टों को ब्लौगवाणी की सहायता से खोला था और फिर अपने पुराने पोस्टों को देखने की इच्छा भी हुई.. शायद मेरे पुराने पोस्टों की जगह ये मेरे कंप्यूटर के कुकी से बालकिशन जी के पोस्टों को निकाल कर दिखा रहा है..
एक और खामी मुझे नये ब्लौगवाणी में नजर आयी, वो यह की एक ही आई.पी. पते से आपको यह दो-दो बार आपको "अपनी पसंद" चुनने का मौका दे रहा है.. एक बार तो मुख्य पृष्ठ से और दुसरी बार आप उस लेखक के पुराने पृष्टों से.. आप पुराने पृष्टों पर जायें और उपर दिये गये चित्र में हरे रंग से घेरे हुये गोले वाले जगह पर क्लिक कर दें.. बस ये दो दो बार पसंद की श्रेणी में आ जायेगा..
अभी तक मुझे ये दो खामी दिखी है नये ब्लौगवाणी में.. उम्मीद करता हूं की मैथिली जी या सिरिल जी जल्द ही इसका कोई उपाय निकालेंगे.. मेरे पास उनका कोई ई-पता नहीं है, नहीं तो पोस्ट करने के बदले मैं उन्हें सीधे मेल कर देता..
एक आग्रह भी करना है उनसे.. मैंने पिछले सप्ताह एक नया चिट्ठा शुरू किया है जिसे अभी तक ब्लौगवाणी पर जगह नहीं मिली है.. कृप्या इसे भी ब्लौगवाणी में जगह दें जिससे ये अधिक से अधिक लोगों तक पहूंच सके.. उस चिट्ठे का नाम है : हम बड़े नहीं होंगे, कॉमिक्स-जिंदाबाद
धन्यवाद
इस तरह की पोस्ट लिखेंगे तो ज्यादा भला होगा श्रीमान ...
ReplyDeleteमज़ेदार है नया कॉमिक्स चिट्ठा किसी मित्र ने पढ़ाया था। जब तक ज़िंदगी में बचपना है तभी तक जीने का मज़ा है। एक मित्र ने पढवाया आपका नया चिट्टा। लगे रहो और हमे भी बचपने का अहसास करवाते रहो
ReplyDeleteप्रशांत जी, मैंने तो कई बार कई फोटो पर क्लिक करके देखा लेकिन एसा एक बार भी नहीं हुआ.
ReplyDeleteनये ब्लाग जोड़ने के लिये आप blogvani at cafehindi dot com पर ईमेल भेज देते तो हो जाता.
ब्लागवाणी तो बस शौक ही है. आजकल व्यवसाय के कारण ब्लाग पढ़ने की टाइम में थोड़ी दिक्कत भी आ रही है. लगता है ब्लागवाणी की सम्भाल के लिये मुझे कुछ और लोगो को परेशान करना पड़ेगा. :)
पुनश्च: ब्लागवाणी में कर्णधार वगैरह तो कोई भी नहीं है. हम तो बस काम करने वाले है. यदि आप हमें टीम ब्लागवाणी कहें तो हमें बहुत अच्छा लगेगा.
ReplyDeleteSir, agar aap mujhe pareshaan karen to mujhe koi aapatti nahi hogi.. :)
ReplyDeletevaise maine abhi fir se ye try kiya..
सौतन के पेट पर लातें मार कर, जुड़वां बच्चे गिराए
namak post par.. dekhiye 2 bar aapki pasand meri taraf se hi kiya gaya hai.. :)
शिकायत जाहिर करना अछि बात है..हाँ, किसी दिन तारीफ भी हो जाये
ReplyDeleteमैथिली जी, कितनी आसानी से आपने लिख दिया कि 'नये ब्लाग जोड़ने के लिये आप blogvani at cafehindi dot com पर ईमेल भेज देते तो हो जाता।'
ReplyDeleteजिस ब्लॉग की पोस्ट 'सौतन के पेट पर लातें मार कर, जुड़वां बच्चे गिराए' का उल्लेख प्रशान्त ने किया है, उसे ब्लॉगवाणी पर जुड़वाने के लिये blogvani at cafehindi dot com पर अनेकों मेल करने के बाद, मामला रवि रतलामी जी के हस्तक्षेप से सुलझ पाया।
अभी भी, इस टिप्पणी के लिखे जाते वक्त तक, एक और ब्लॉग yeusahai.blogspot.com ब्लॉगवाणी में नहीं जुड़ पाया है, पिछले एक माह में कितने मेल, आपके इनबॉक्स में हैं, जरा देख लीजियेगा।
लिखना बहुत आसान है 'नये ब्लाग जोड़ने के लिये आप blogvani at cafehindi dot com पर ईमेल भेज देते तो हो जाता'
… और हर सप्ताह नीचे दाहिनी ओर लिखा देखते चला आ रहा हूँ कि ब्लॉगवाणी पर अभी कुछ कार्य, सुधार शेष है. कोशिश है कि इस सप्ताहांत और अगले सप्ताहांत तक हम यह खत्म कर पायें।
SUNIL DOGRA जालिम जी, शिकायतें होती ही इसलिये हैं कि perfection हो। तारीफ तो कोई भी कर लेता है। शिकायत करने के लिये हिम्मत चाहिये!
हलो प्रशांत जी,
ReplyDeleteइस कमी की तरफ ध्यान दिलाने के लिये धन्यवाद, कोशिश रहेगी जल्द ही सुलझे.
यह कर्णधार शब्द बहुत सुना, लेकिन इसका etymological मतलब नहीं समझा. कान वाले??? कान तो सभी के होते हैं :)
अगर अजीत जी कभी लिखें तो जानने का मौका मिले.
:)
बहुत बहुत धन्यवाद प्रशान्त भाई आप ने पहल की, भाई पता नही मेरे यहां ही यह मुश्किल हे या सब को हमारे यहां कभी कभी ब्लागवाणी काम नही करता, ओर नारद तो कई कई दिन गायब हो जाता हे, आज दिन मे भी कुछ ऎसा ही हुआ,
ReplyDeleteधन्यवाद फ़िर से
आपके यह सार्थक प्रयास ब्लॉगवाणी को नई ऊंचाईयाँ दिलायेंगे. सभी का भला होगा.शुभकामनाऐं.
ReplyDeleteप्रशांत पसंद में दो बार किल्क करो तो ये कई बार हो भी जाता हो और कई बार नहीं। अभी मैंने ये कोशिश आबिदा आपा...कबाड़खाना पर किल्क कर के देखा। एक बार तो हो गया लेकिन दूसरी बार नहीं हुआ। लेकिन आज कल तो ये हैंग बहुत रहने लगा है। नारद जी तो गायब आहे।
ReplyDeleteसूक्ष्म ऑब्जर्वेशन्स हैं।
ReplyDeleteब्लागवाणी पर क्या है यह मायने नही रखता जितना की आपके ब्लाग पर, शायद आप अपने ब्लाग को ठीक करने में काफी मेहनत करनी पड़ती होगी, पर यहाँ ब्लागवाणी करीब 2000 से अधिक चिट्ठो का सकलंन करता है।
ReplyDeleteकर्णधार शब्द का प्रयोग अनुचित है, क्योकि ब्लागवाणी टीम सिर्फ ब्लाग की ठेकेदारी के लिये ही नही बैठी है। आप क्या लिखते है उस पर ब्लागवाणी कोई टिप्पणी नही करता, तो ब्लागवाणी की कमी पर समाज में प्रर्दशित करना कहाँ तक ठीक ?
धन्यवाद जी आप हमारी पुराणी पोस्ट भी पढ़ते है.
ReplyDeleteमैं सहमत हूँ इस बात से की शिकायत परफेक्सन के लिए होती है पर प्रशांत भइया से कहना चाहूंगी कर्णधार शब्द सही नही है.हिन्दी ब्लोगिंग में नारद ब्लोग्वानी और चिठ्ठाजगत के योगदान को व्यंग नही बल्कि स्वस्थ आलोचना की जरुरत है
ReplyDeleteहाँ प्रशांत कर्णधार शब्द हटा दो...दरअसल हम सब अगर टीम के रूप में काम करे तो बेहतर होगा...चिटठा जगत हो या ब्लोग्वानी सच पूछो तो ये लोग कोई बिसनेस नही कर रहे है....आपका उदीश्य ठीक था पर शायद कहने में थोडी चूक कर गए..कोई बात नही जैसा की समीर जी ने कहा है....सब मिलकर प्रयास करे .
ReplyDeleteटीम बेहतर शब्द है....
ReplyDeleteमैंने आप सभी की भावनाओं का ख्याल करके कर्णधार शब्द हटा लिये.. वैसे मैने उसे व्यंग्य के रूप में नहीं लगाया था.. मैं तो बस थोड़ी सी चुहलबाजी कर रहा था.. :)
ReplyDeleteप्रशांत जी, मैं आपकी चुहल समझता हूं और मैंने भी आपसे चुहल में भी कहा था.
ReplyDeleteऔर आपको परेशान करने के लिये एक पूरा प्रोग्राम है मेरे पास :). आपको भी परेशान होने में मज़ा ही आयेगा.
सर मैं इंतजार करूंगा की कब आप मुझे परेशान करते हैं.. किसी भी तरह के परेशानी के लिये मैं हमेशा तैयार हूं.. चाहे वो कोडिंग वाली परेशानी हो या फिर टेस्टिंग वाली या फिर प्रोसेस मैनेज करने की.. :)
ReplyDeleteमैथिली जी, क्या आप अपना ई-पता देंगे?
ReplyDeletemaine bhi yahi kaha tha (vyang yani chuhal)bahan ki baat manane ka sukriya..
ReplyDeleteअरे लवली, तुम्हारी बात नहीं मानूंगा तो चैन से रहना है की नहीं? छोटी बहन से डर कर रहना ही परता है.. :)
ReplyDelete@ मैथिली जी - मैंने ब्लौगवाणी को मेल कर दिया है अपने नये चिट्ठे को जोड़ने के लिये.. कृप्या कर उसे जोड़ लें.. :)
perfection के लिए शिकायत का मंच उचित होना चाहिए.. खैर उम्मीद है अब आपकी समस्या हल हो गयी होगी...
ReplyDelete