"तो क्या हुआ? भारत क्रिकेट मैच तो जीत गया ना, खुश रहो.."
"फलाना कह रहा था कि ये हिंदू आतंकवादियों का काम है.."
"तो क्या हुआ? भारत क्रिकेट मैच तो जीत गया ना, खुश रहो.."
"चिलाना बोल रहा था कि हिंदू-मुसलमान आतंकवादी कुछ नहीं होता है.. आतंकवाद को धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिये..
"तो क्या हुआ? भारत क्रिकेट मैच तो जीत गया ना, खुश रहो.."
"साध्वी का चार-चार बार नार्को टेस्ट हुआ, मगर कुछ नहीं निकला..
"तो क्या हुआ? भारत क्रिकेट मैच तो जीत गया ना, खुश रहो.."
"सी.बी.आई. अभी तक आरूषी के कातिलों को नहीं पकड़ पाई है.. मिडिया भी अपना टी.आर.पी.बटोर चुकी और उसे भी अब उसमें कोई इंटेरेस्ट नहीं है"
"तो क्या हुआ? भारत क्रिकेट मैच तो जीत गया ना, खुश रहो.."
"अरे सुना क्या? कल रात दिन दहाड़े भीड़ भरे सड़क पर मर्डर हो गया?"
"तो क्या हुआ? भारत क्रिकेट मैच तो जीत गया ना, खुश रहो.."
"चेन्नई में भी अब छात्र राजनीति गरमाने लगी है, जो पहले नहीं था.. अब सुना है वहां भी जे.एन.यू. और दिल्ली यूनिवर्सिटी कि तर्ज पर ए.बी.वी.पी. और आईसा के नाम दिवारों पर दिख जाते हैं.."
"तो क्या हुआ? भारत क्रिकेट मैच तो जीत गया ना, खुश रहो.."
"कल तो सुना वहां मारपीट भी हुई.. वहां भी बैकवर्ड-फारवर्ड का चक्कर है, कोई कह रहा था कि अम्बेदकर का नाम क्यों नहीं लिखा.. एक लड़का मरनाशन स्तिथी में है.."
"तो क्या हुआ? भारत क्रिकेट मैच तो जीत गया ना, खुश रहो.."
"ओबामा कह रहे थे कि आऊटसोर्सिंग बंद करा देंगे.. इससे अमेरिका में रोजगार बढेगा.. मगर भारत में तो रोजगार छिनेगा.."
"तो क्या हुआ? भारत क्रिकेट मैच तो जीत गया ना, खुश रहो.."
"फिर से चुनावी दंगल छिड़ रहा है.. टिकट के समय से ही राजनीति चालू है.. सुना है नामांकन के समय ही कईयों के सर फूटे हैं.."
"तो क्या हुआ? भारत क्रिकेट मैच तो जीत गया ना, खुश रहो.."
"राज ठाकरे बहुत नफरत फैला चुका है.."
"साला बहुत बोलता है.. चिल्ल मार यार.. भारत क्रिकेट मैच तो जीत गया ना, बस खुश रहो.."
कोइ टेंशन नहीं.. बधाई.. किक्रेट मेच जीतेने की....
ReplyDeleteसुंदर!! काफी अच्छी तरह सजाया है ...बातों को शब्दों में आपने भइया.
ReplyDeleteबहुत बढिया ! शुभकामनाएं !
ReplyDeleteबढ़िया पोस्ट है...
ReplyDelete"तो क्या हुआ? भारत क्रिकेट मैच तो जीत गया ना, खुश रहो.."
हाँ भाई, भारत क्रिकेट मैच जीत गया। पर कल सुबह स्कोर देख कर घर से निकले थे, कामं में इतना मशगूल रहे कि जब जीत गए तब पता लगा कि जीत गए। वैसे चांद पर तिरंगा गाड़ दिया गया है और हम खुश हैं।
ReplyDeleteजो बताना चाहते थे पता नही किसी ने देखा या नही
ReplyDeleteतो क्या हुआ भारत क्रिकेट मैच तो जीत गया ना, बस खुश रहो.."
खुश रहना नितांत आवश्यक है. चाहे यह खुशी किसी कीमत पर हासिल की गई हो. दुरस्थिति पर चिंतन करना जरूरी है परन्तु मानसिक शान्ति की कीमत पर नहीं.
ReplyDeleteअसल में परीक्षाएं निकट आ रहीं हैं. सेमेस्टर भर न पढने वाला मेरे जैसा ही वैरागी हो जाता है. इस स्थिति में खुश रहना जरूरी हो जाता है.
साला बहुत बोलता है.. चिल्ल मार यार"तभी तो....
ReplyDelete