Skip to content
मेरे घर वाले इलाके में (चेन्नई, वडापलनी) में आज कल किसी हत्यारे का खौफ है जिसे पुलिस मानसिक रूप से विक्षिप्त मान रही है. वो हत्यारा बस हत्या करना जानता है, कुछ लूटता या छिनता नहीं है. बस हत्या करके भाग जाता है. कहाँ से आता है किसी को भी ये पता नहीं है. अचानक से हमला करता है. अभी तक ९ हत्याएं हो चुकी हैं और कितनी होगी ये किसी को नहीं मालूम. कल मैं रात २ बजे के लगभग घर लौटा तो देखता हूँ की लगभग हर पचास मीटर पर २-३ पुलिस वाले खड़े हैं, मैंने सोचा की सायद आज कुछ ना हो. मगर जब सुबह उठा तो पता चला की कल रात फिर एक ह्त्या हो गयी. उस हत्यारे का मुख्या शिकार घरों की रखवाली करते हुए चौकीदार होते हैं. अभी तक जितनी भी हत्याए हुई हैं उनमे मेरी जानकारी में ज्यादातर चौकीदार ही हैं. शायद किसी हिंदी भाषी क्षेत्र में ऐसी हत्या हुई होती तो अब तक मिडिया आसमान को सर पर उठाये होती. मगर हम उत्तर भारतीय खुद ही दक्षिण भारत को अलग करके चलते हैं इसका सबसे बार उदाहरण मिडिया का ये बर्ताव है, और जब हमें दक्षिण भारत में आना होता है तो कहते हैं की दक्षिण में उत्तर भारतीयों का सम्मान नहीं होता है.
=======================
Chennai Trekker Club (CTC)
कल रात मैं लगभग २ बजे घर पहुंचा. मैं ट्रेकिंग पर गया हुआ था. कई तरह की परेशानियों को भी झेला. पहाड़ पर चढ़ना, कभी कभी पानी की कमी, पानी न मिलने पर जैसा भी पानी मिले उसे ही पी लो, बारिश में अच्छा खासा वजनी बैग पीठ पर उठा कर बस चलते जाना जिसमे स्लीपिंग बैग स्लीपिंग मत इत्यादि का वजन अच्छा खासा था कम से कम १०-१२ किलो, पत्थरों पर रॉक क्लिम्बिंग(Rock Climbing) करना, रात में पहाड़ के ऊपर टेंट लगा कर सोना. कुल मिला कर २ दिन बहुत मुश्किल भरे थे तो साथ ही मैंने बहुत मजे भी किये. अगले पोस्ट में मैं इसके बारे में विस्तार से लिखता हूँ और कुछ तस्वीरे भी लगता हूँ. तब तक के लिए मैं चला सोने. पहाड़ चढ़ कर बहुत थक गया हूँ और मेरा पूरा शरीर जैसे जकड सा गया है. आज आफिस भी नहीं गया. :)
Related Posts:
Space Complexity बनाम वो लड़कीSpace Complexity का संगणक अभियांत्रिकी(अब कंप्यूटर इंजीनियरिंग का इससे अच्छा अनुवाद मैं नहीं कर सकता, आपको यही पढ़ना होगा.. समझे?) में बहुत महत्त्व है… Read More
दो बजिया बैराग्य - एक और भागअगर गौर से सोचें तो सुबह उठना हर व्यक्ति के लिए अपने आप में एक इतिहास की तरह ही होता है, और इतिहास अच्छा, बुरा अथवा तटस्थ, कुछ भी हो सकता है और एक साथ… Read More
हैप्पी बर्थडे पापाजीकुछ साल पहले आपको एक खत लिखा था, आपको याद है पापा? ई-मेल किया था आपको? आपने कहा था की इसका जवाब आप मुझे डाक से भेजेंगे.. लगभग तीन साल होने आ रहे हैं, … Read More
ड्राफ्ट्स१:"आखिर मैं कहाँ चला जाता हूँ? अक्सर कम्प्युटर के स्क्रीन पर नजर टिकी होती है.. स्क्रीन पर आते-जाते, गिरते-पड़ते अक्षरों को देखते हुए भी उन्हें नहीं द… Read More
भोरे चार बजे की चाय अब भी उधार है तुमपे दोस्त!!दिल्ली में पहली मेट्रो यात्रा सन 2004 में किया था, सिर्फ शौकिया तौर पर.. कहीं जाना नहीं था, बस यूँ ही की दिल्ली छोड़ने से पहले मेट्रो घूम लूं.. नयी नय… Read More
sambhal kar rahiye shreeman...aor time par ghar aaiye.....
ReplyDeleteहत्यारे से बचने के उपाय करे
ReplyDeleteअच्छा घालमेल है पोस्ट में हॉरर और एडवेंचर का।
ReplyDeleteज्ञान जी सही फरमा रहे हैं-हारर और एडवेन्चर का घालमेल. फोटो और विवरण का इन्तजार है ट्रेकिंग की.
ReplyDeleteहाँ जी हॉरर और एडवेंन्चर के बीच दिखा साहस। इसे साहस ही रहने देना,दुस्साहस न बनने देना।
ReplyDeleteज्ञान जी से सहमत हूँ... हारर और एडवेन्चर का बढ़िया घालमेल.
ReplyDelete