Wednesday, September 02, 2009

ओनम के अवसर पर मेरे ऑफिस में फूलों से बनी कुछ रंगोली

ओनम के अवसर पर मेरे ऑफिस में 31 अगस्त को फूलों से बने रंगोली की प्रतियोगिता रखी गई थी.. उसमें जितने रंगोली बनाये गये थे उन सभी की तस्वीर मैंने अपने मोबाईल कैमरा से उतार ली थी.. सबसे नीचे वाली रंगोली को विजेता घोषित किया गया था..












18 comments:

  1. सारे खूबसूरत लगे .. एक से बढकर एक !!

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर रचनाएँ हैं। मैं होता तो कम से कम इन में से एक मैं जरूर बनाता।

    ReplyDelete
  3. हम भी बनाते हैं दीपावली में.

    ReplyDelete
  4. @ लवली - ये फ्यूचर टेंस में था या फिर पास्ट टेंस में? :)

    ReplyDelete
  5. सुन्दर फूलों की रंगोली यह दक्षिण में ही बनती है

    ReplyDelete
  6. क्या आप इन सुन्दर पुष्प-रंगोली कलाकारों तक हम सबकी शुभकामनाएं पहुंचा पाएंगे ? उनकी कला तो हम तक पहुंची,शुक्रिया।

    ReplyDelete
  7. bahut hi khubsurat hai saari pushpa rangoli,onam ki bahut badhai.

    ReplyDelete
  8. रंगों से भर दिया ब्लॉग को.. लास्ट वाली डिजर्विंग भी है

    ReplyDelete
  9. @ अफलातून जी - मैं सभी तक आप लोगों की बधाई तो नहीं पहूंचा सकता हूं क्योंकि मैं व्यक्तिगत तौर से सभी को नहीं जानता हूं, मगर विजेता टीम तक आप लोगों की बधाई जरूर पहूंचा सकता हूं.. उस टीम के कुछ सदस्यों को जानता हूं..

    @ सभी को - आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद.. :)

    ReplyDelete
  10. ONA KI BAHOOT SHUBHKAAMNAAYEN .... SUNDAR RANGOLI HAI .....

    ReplyDelete
  11. आपने कौन सा बनाया था ? :) हम तो अपने ग्रुप की छोड़कर बाकी सबकी रंगोलियों की फोटो ले लेते हैं.

    ReplyDelete
  12. ओणम की यही कलात्मक रंगोली बचपन में देखी थी और इच्छा की थी कि किसी मदरासी लड़की से शादी हो।
    अफसोस हुआ नहीं वह! :(

    ReplyDelete
  13. श्याम सुंदरSeptember 03, 2009 8:30 PM

    डियर
    ओणम हो और फूलो की सजवान न हो तो फिर क्या होगा भाई.
    बहुत अच्छा
    श्याम सुंदर

    ReplyDelete
  14. बहुत सुन्दर लगीं सब! सौंदर्य कैसे हमे अपनी और खींच लेता है न!

    आज हमारे ऑफिस में भी एक श्रीमान पूरे floor के लिए खीर लाये थे, ओणम के अवसर पे... उनकी आत्मीयता मुझे अच्छी लगी..

    ReplyDelete
  15. बहुत सुन्दर लगीं सब! सौंदर्य कैसे हमे अपनी और खींच लेता है न!

    आज हमारे ऑफिस में भी एक श्रीमान पूरे floor के लिए खीर लाये थे, ओणम के अवसर पे... उनकी आत्मीयता मुझे अच्छी लगी..

    ReplyDelete