Wednesday, September 09, 2009

पिछले एक महिने का लेखा जोखा

कुछ किताबें जो पढ़ी गई -

साहित्य -
1. मुर्दों का टीला (हिंदी)
2. वोल्गा से गंगा (हिंदी)
3. कतेक डारीपर (मैथिली)
4. मेघदूतम (मैथिली)
5. चार्वाक दर्शन (हिंदी)

तकनीक -
1. ProvideX Language Reference
2. Work Order in ERP System.
3. Job Cost in ERP System.
4. Software Engineering - Roger S. Pressman (अभी भी पढ़ी जा रही है)

जिसे पढ़ना है -
1. Some good books on Advance SQL.
2. Bill of Material in ERP System.
3. MAS 90 and MAS 200 ERP. Level 4 Programming Standards.

12 comments:

  1. जो पढ़ ली, उसके लिए बधाई और जो बाकी है, उसके लिए शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  2. अरे ! एक महीने में इतना कुछ !
    और ब्लॉग कितने पढ़े? :)

    ReplyDelete
  3. वाह एक महीने में इतने कमाल पर एक कमाल अभी तक नही किया कि वो गाना नही भेजा। खैर ऐसे ही कमाल करते रहिए जी।

    ReplyDelete
  4. इत्ती पढ़ लीं! बहुत पढ़ाकू हो भाई!

    ReplyDelete
  5. हर किताब के बारे में एक पोस्ट भी लिखते तो कितनी पोस्ट का जुगाड़ हो जाता ?

    सोचा है कभी ?

    ज्ञान जी से कुछ सीखो :)

    ReplyDelete
  6. ज्ञानजी से सीख भी लेगें पीडी तो क्या गंगा को उठाकर फ़ाफ़ामऊ से चेन्नई ले जायेंगे?

    ReplyDelete
  7. बहुत पढ़ते हो मियाँ

    ReplyDelete
  8. बहुत ही अच्छी पुस्तकें पढ़ी हैं। मुर्दों का टीला मैं ने पैतीस बरस पहले पढ़ी थी और इस ने भारत के प्राचीन खोए हुए इतिहास को विजुअलाइज कर दिया था। वोल्गा से गंगा ने तो इसे और भी आगे बढ़ाया है। आप के लेखन में इस से गुणात्मक परिवर्तन आएगा।

    ReplyDelete
  9. आपकी अध्येतावृत्ति को प्रणाम।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  10. वोल्गा से गंगा (हिंदी).. Name seems nice! What is it about?

    ReplyDelete