Saturday, October 11, 2008

अंततः मैं इंडियन आयडल में चुन लिया गया :)

मेयांग चांग - ये है इंडियन आयडल का चेन्नई चैप्टर.. मंदिरों और खूबसूरत समुद्र तट के लिये प्रसिद्ध इस शहर में हम आये हैं साल 2008 के इंडियन आयडल के लिये संगीत के जूनूनी लोगों का चुनाव करने.. तो आप क्या सोचते हैं? क्या आज हम इस शहर से अपने सपनों के गायक का चुनाव कर पायेंगे?
दिपाली - कहीं उत्साह है तो कहीं घबराहट.. आखिर हो भी क्यों ना.. संगीत प्रेमियों के लिये यही तो सपनों की मंजिल भी है.. जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे वैसे माहौल गरमाता जा रहा है.. और अभी-अभी हमारे जजेस भी यहां आ चुके हैं.. उत्साह के साथ कंटेस्टेंट्स ने उनका स्वागत किया..

(15 मिनट बाद..)

उफ्फ.. कितनी गर्मी है.. फिर भी लोगों का उत्साह अपने एक्सट्रीम पर है.. जितनी गर्मी इधर बाहर है उससे ज्यादा गर्मी अंदर जजेस पर भी छाई हुई है.. अभी वक्त है इम्तेहान का.. सिर्फ एक मौका मिलेगा सुनहरे भविष्य से हाथ मिलाने का.. एक मौका जजेस को इंप्रेस करने का.. सभी कंटेस्टेंट्स तैयार हो जाईये.. ये मौका बार बार नहीं आता.. जितने सतर्क कंटेस्टेंट्स हैं उतने ही जजेस भी.. आखिर आज उनका भी तो इम्तेहान है.. अंदर जाकर दिखा देना है कि चेन्नई में भी है कुछ बात..

(काफी देर बाद..)

मैं मन ही मन सोचते हुये, "चलो अब मेरा समय भी आ ही गया.." धरकते हुये दिल से मैं अंदर गया.. सोचते हुये, "पता नहीं क्या होगा अंदर.. खैर जो होगा देखा जायेगा.." अंदर पाया कि पिछले प्रतियोगी से जजेस बहुत चिढे हुये से लग रहे थे..

अनु मलिक - आईये.. आप भी आइये.. क्या सुनाना चाहते हैं आप?
जावेद अख्तर - आप पिछले प्रतियोगी कि खीज इन पर क्यों उतार रहे हैं?
अनु - लो.. मैंने क्या कह दिया?
जावेद - जो कहना था वह तो आपने पहले ही कह दिया..
कैलाश खेर - हा हा हा..
सोनाली - अरे अभी तो आप लोग बहस करना बंद करें.. हां तो आप कहां से हैं?

मैं - जी मैं पटना बिहार से..

सोनाली - बिहार से और यहां चेन्नई में? क्या कर रहे हैं आप यहां पर?

मैं - जी हां.. मैं यहां एक साफ्टवेयर कंपनी में काम करता हूं..

सोनाली - हां तो गाईये..

मैंने गाना शुरू किया..

Subscribe Free
Add to my Page

अनु - ये गाना है? आप क्या सोचते हैं, साफ्टवेयर बनाते हुये आप गाना भी गा सकते हैं?
कैलाश - मेरे मुताबिक तो कुछ बात है इसकी आवाज में.. मेरी तरफ से येलो कार्ड के लिये हां है..
अनु - मानता हूं कि लय सही पकड़ा इन्होंने मगर ये आवाज सही है गाना गाने के लिये?
कैलाश - आप जितनी भी सूफी कव्वालियां सुनेंगे, आपको ऐसी ही भाड़ी आवाज सुनने को मिलेगी..

मैं मन ही मन सोचते हुये, "अरे यार हां करना है तो करो नहीं तो निकाल दो ना.. इतना नाटक क्यों कर रहो हो यारों.. मैं कौन सा इंडियन आयडल बनने आया था.. अपन भी तो टाईम पास कर रहा है यार.. :)"

जावेद - तुम एक काम करो, एक और गीत सुना दो..


Subscribe Free
Add to my Page

जावेद - बस.. मेरी तरफ से यह येलो कार्ड पक्का है..
सोनाली - मेरी तरफ से भी..
उधर अनु मलिक गुस्से से मुझे देखे जा रहे थे और मैं खुशी-खुशी येलो कार्ड लेकर बाहर निकला.. खुशी से चीखते हुये..

तभी आवाज आई.. अबे साले! क्यों नींद में चिल्ला रहा है? खुद तो सोता नहीं है और किसी दूसरे को भी नहीं सोने देता है.. घड़ी देखा तो रात के तीन बज रहे थे.. सोचा चलो देखता हूं कि सच में इंडियन आयडल चेन्नई कब आ रहा है.. कंप्यूटर चालू किया और इंटरनेट पर सर्च किया.. पता चला कि चेन्नई नहीं आ रहा है.. बल्की आजकल जो भी दिखा रहा है उसकी रिकार्डिंग मई महिने में ही हो चुकी थी.. सो अगर बैंगलोर जाकर आडिसन देना भी चाहूं तो नहीं दे सकता.. खैर चलो सोने चलता हूं.. शायद फिर सपने में आगे का एपिसोड दिख जाये.. :)

13 comments:

  1. बहुत खूब माई डियरम् ..
    मगर मेरे पीसी पर इन दिनो ध्वनितंत्र खराब चल रहा है तो प्लेयर तो चला मगर कुछ सुन नहीं पाया। बिना सुने शायद इसका आधा ही आनंद लिया जा सका है.

    ReplyDelete
  2. हम ने पूरा आनंद लिया है गाने का, आवाज वाकई अच्छी है। रियाज किया होता तो .....
    हमने कार्ड दिया .....
    मगर अभ्यास करना होगा। इस का यह मतलब नहीं कि ब्लाग पर लिखना बंद कर दो।
    बहुत श्रम लगाया इस पोस्ट पर।

    ReplyDelete
  3. यार, क्या बढ़िय़ा लिखा है, आपने तो मुझे घूमा दिया। मैं पोस्ट पढ़ते पढ़ते और आप का गाया गाना गाते गाते यही सोचता रहा कि यार, यह प्रियदर्शी भी एक छुपा-रूस्तम ही निकला --अगर कैलाश खेर और जावेद अख्तर इंप्रैस हैं तो यार कुछ तो खास होगा ही प्रियदर्शन की गायकी में. और फिर आपने यैलो कार्ड मिलने की बात कर दी और अचानक सपना टूटने की बात कर दी। बिल्कुल हमें एक झटका सा लगा।
    आप के पीले कार्ड की बात सुन कर मैं अपने आप से यही पूछने लगा कि यार, प्रियदर्शी को मैंने कैसे पिछले एपीसोड्स में मिस कर दिया। खैर, जल्दी ही आपने सब कुछ साफ कर दिया।
    बहुत अच्छा।
    वैसे एक बात है आप का तो एक सपना ही टूटा लेकिन जिन युवाओं के इस शो में सचमुच के सपने टूट जाते हैं उन को देख कर मन बहुत दुःखी होता है।

    ReplyDelete
  4. सबसे पहले आप सभी को मेरे पोस्ट पसंद करने के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद..
    @प्रवीण सर - आपने सही कहा.. जिन लोगों के सच के सपने टूटते हैं उनको देखकर सच में बहुत बुरा लगता है.. खासकर करके उनको लेकर जो अच्छा गाते हुये भी किसी और कारण से छंट जाते हैं..वैसे अपने दिल कि बात बताता हूं, मुझे सच में मन था कि मैं इसमें भाग लूं.. मुझे पता है कि मैं इतना अच्छा भी नहीं गाता हूं कि इंडियन आयडल बन जाऊं.. मगर इतना भरोसा जरूर है कि मैं दूसरे दौर तक आसानी से पहूंच जाऊंगा.. और सबसे बड़ी बात तो यह है कि कैला खेर जी से मिलने का मौका मिल जाता.. उनका मैं जबरदस्त फैन हूं..

    ReplyDelete
  5. वाह भाई मस्त लिखे हो और उससे भी मस्त गाये हो ! शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  6. अरे वाह पीडी प्यारे
    क्या कल्पना और प्रेरणा का शानदार कांबीनेशन लिखा
    मजा आ गया भाई
    गाना नहीं सुन पाया सैट में कुछ गड़बड़ है
    एकाध दिन लगेगा

    ReplyDelete
  7. चलो सच में नहीं तो सपने में ही सही येलो कार्ड तो मिला साथ ही अनु मलिक से भी चुटकी ले ली।

    ReplyDelete
  8. वाह, आपकी आवाज तो काफी अच्‍छी है, मेरी पोस्‍ट पर आपने जि‍क्र कि‍या था कि‍ आप पुरानी जींस... वाला गाना दोस्‍तों को सुनाते थे, कभी गि‍टार के साथ गाकर रि‍कार्ड करें, तो सुनने का मजा बढ़ जाएगा, और फि‍र अवसर मि‍ले तो हम सबको सुनाए।

    ReplyDelete
  9. Indian idol mein chune jaane par badhayee

    ReplyDelete
  10. Keep it up buddy.The hard worker never lose.Its a game of luck, that's why I believe that you won it.
    ========================
    ASTON MARTIN
    sapience

    ReplyDelete