Tuesday, October 21, 2008

तेरे मेरे प्यार का ये रिश्ता कभी ना टूटे

नुसरत के गानों कि खूबी या खराबी जो कहना चाहें वह नाम दे सकते हैं.. वह यह कि जिसे उनका गाना अच्छा लगता है वह किसी और के गाये उसी गीत को कभी पसंद नहीं कर सकता है और जिसे उनके गाने अच्छे नहीं लगते हैं वह किसी भी हालत में उनकी आवाज नहीं सुन सकता है.. अब सुफ़ियाने गानों कि यह खूबी होती है कि जो भी चाहे वह उस गाने को अपनी आवाज और अपनी धुन से सजा सकता है.. यही कारण है कि एक ही गाने कई कई बार, कितने ही गायकों द्वारा और कितने ही अलग धुनों में आपको मिल सकता है.. मगर जिसने एक बार नुसरत की आवाज में कोई गीत सुन लिया, बस.. उसे कोई और आवाज सुहा ही नहीं सकती..

खैर आज मैं बात करता हूं सलाम नाम अलबम के ही अनसुने मगर खूबसूरत नगमों कि जो पिया रे कि जैसे शानदार गीत के सामने छुप सा गया था मगर यह सभी अपने आप में अनमोल नगीने से कम नहीं थे.. यह गीत भी रोमांस के रंग में डूबा हुआ एक बेहतरीन नगमा है जिसमे नुसरत के सुफियाने अंदाज और पाश्चात्य संगीत पर नुसरत के पकड़, दोनों को ही दिखाता है.. इसके बोल कुछ यूं हैं - "मेरे हाथ में, तेरा हाथ हो".. एक कल्पना जिसमें प्रेमिका का हाथ अपने हाथों में आने कि कल्पना में प्रेमी डूबा हुआ है और फिर उसे सारा जमाना अपना लगने लगता है.. इस अहसास को लिखा नहीं जा सकता है इसे बस सुन कर महसूस किया जा सकता है.. सो आप भी इसे महसूस करें..





मेरे हाथ में, तेरा हाथ हो..
महकी हुई, हर रात हो..
हो.. प्यार से जो दिल मिले सपने हैं खिले-खिले..
तेरे मेरे प्यार का ये रिश्ता कभी ना टूटे..
हमसे जमाना चाहे रूठे..

मेरे हाथ में, तेरा हाथ है..

हो.. दिल तुम्ही हो.. मेरी मंजिल तुम्ही हो..
दुनिया को भूल जाऊं मैं तेरे प्यार में..
हो.. दिल तुम्ही हो.. मेरी मंजिल तुम्ही हो..
दुनिया को भूल जाऊं मैं तेरे प्यार में..
सामने बिठा के तुझे प्यार करूं..
पूजा मैं तुम्हारी मेरे यार करूं..
देखे ये जमाना..
ओ मेरी जाने जाना..
संग रहना अपना..

तेरे मेरे प्यार का ये रिश्ता कभी ना टूटे..
हमसे जमाना चाहे रूठे..

मेरे हाथ में, तेरा हाथ है..

मेरे मन में..
ओ दिलबर तन बदन में..
आग लगाने लगी ठंढी ठंढी ये हवा..
ओ..मेरे मन में..
ओ दिलबर तन बदन में..
आग लगाने लगी ठंढी ठंढी ये हवा..
अंखियों में है नशा सा ये छाने लगा..
प्यार भड़ा दिल बहकाने लगा..
दिल है बेकाबू..
चल गया जादू..
आ गले लग जा..

तेरे मेरे प्यार का ये रिश्ता कभी ना टूटे..
हमसे जमाना चाहे रूठे..

मेरे हाथ में, तेरा हाथ है..

प्यार से जो..
मांगे तू जां मेरी..
जान क्या है तुम पे जमाना सारा वार दें..
प्यार की ऊमंगो को जगाया तूने..
जब से है अपना बनाया तूने..
ये चेहरा तुम्हारा..
है जीने का सहारा..
और कहूं मैं क्या?

तेरे मेरे प्यार का ये रिश्ता कभी ना टूटे..
हमसे जमाना चाहे रूठे..

मेरे हाथ में, तेरा हाथ है..
हो.. प्यार से जो दिल मिले सपने हैं खिले-खिले..


12 comments:

  1. aapke rishte or aapse rishta kabhi na tute, aapki duniya isi prakar khubsurat bani rahe.

    ReplyDelete
  2. संगीत धीम-चाक टाईप का लगा, इसलिये पूरा नहीं सुन पाये । सेक्सोफ़ोन, झनकार बीट्स और नुसरत साहब की आवाज का संगम जमा नहीं अपने को तो :-(

    अब बुढापे में पुरानी आदतें जो नुसरत साहब की ट्रेडिशनल क्लासिकल मौसिकी सुनकर बनी हैं बदलना मुश्किल है । बहरहाल, पढने में अच्छा लगा ।

    ReplyDelete
  3. मेरे हाथ में, तेरा हाथ हो..
    महकी हुई, हर रात हो..
    हो.. प्यार से जो दिल मिले सपने हैं खिले-खिले..
    तेरे मेरे प्यार का ये रिश्ता कभी ना टूटे..
    हमसे जमाना चाहे रूठे..
    achcha laga

    ReplyDelete
  4. काफी अच्छा लिखा है तुमने..बहुत खूब..! मैं भी बहुत बड़ा फैन हूँ उनका..!

    ReplyDelete
  5. बढ़िया लिखा पर प्लेयर नहीं चला....
    वैसे नीरज भाई की राय से भी सहमत हूं। अपना मिज़ाज भी कुछ ऐसा ही है.....:)

    ReplyDelete
  6. पहली बार नुसरत जी को इस तरह के संगीत के साथ सुना और हमे ठीक ही लगा ।

    ReplyDelete
  7. वैसे मुझे सलाम एल्बम में से प्यार का दिया जलता रहे बहुत पसन्द है।

    ReplyDelete
  8. अभी कुछ दिनों पहले मैंने एक mp3 खरीदा जिसमें एक बहुत ही मस्त क़व्वाली सुना नुसरत का, गाने के बोल थे,"इतना बनना संवरना मुबारक तुम्हे, कम से कम इतना कहना हमारा करो ; चांद शरमायेगा चांदनी रात में, यूँ ना ज़ुल्फों को अपनी संवारा करो" ये क़व्वाली सुन कर पापा और आपकी भाभी को भी बहुत मज़ा आया

    ReplyDelete
  9. ऐसे नुसरत की आदत नही है....पर चलिए ....ये अंदाज भी देख लिया उनका

    ReplyDelete
  10. नुसरत साहब बेमिसाल हैं, लाजवाब हैं।
    उनकी आवाज को सुनना एक रूहानी सुकून देता है।

    ReplyDelete
  11. आभार सुनवाने का.
    आनन्द आ गया.

    ReplyDelete