Saturday, March 14, 2009

और लवली का जन्मदिन आकर चला गया

11 मार्च को होली थी, और मुझे यह भी याद था की कल यानी 12 मार्च को लवली का जन्मदिन है.. नहीं-नहीं मुझे उस समय सिर्फ इतना ही याद था की कल लवली का जन्मदिन है.. क्योंकि अगले दिन भी मेरे दिमाग में बस इतना ही घूम रहा था की कल लवली का जन्मदिन है(मुझे अभी समझ में नहीं आ रहा है की मैं यहां मुस्कुराता हुआ स्माईली बनाऊं या उदास वाला सो दोनों ही डाल देता हूं.. ":)" ":(")

वृहस्पतिवार मेरे लिये इस साल का सबसे व्यस्ततम दिनों में से एक रहा.. दम मारने की भी फुरसत नहीं, ऊपर से मन में यह बात थी की लवली का जन्मदिन कल है.. रात लगभग 10 बजे लवली का मैसेज आया, "भैया क्या कर रहे हैं?" मैंने जवाब मैसेज से ही दिया, "काम कर रहा हूं.. आज बहुत काम है.." फिर से उधर से उसका मैसेज आया, "खाना खाये?" मैंने कहा, "नहीं.. घर जाकर खाऊंगा.." उस समय मैं बहुत तन्मयता से एक टेस्ट केस का रीव्यू कर रहा था.. अबकी बार उसका मैसेज आया, "12 बजे से पहले आपका काम खत्म हो जायेगा? वो क्या है कि आज किसी ने मुझे जन्मदिन पर आशीर्वाद नहीं दिया.."

अब जाकर मुझे याद आया कि मैं कल से कल पर ही अटका हुआ हूं मगर वह कल तो आज बन चुका है और जल्दी ही फिर से कल बनने वाला है.. मैं अपने जिस सहकर्मी के काम का रीव्यू कर रहा था उससे पांच मिनट का समय मांगा और डरते हुये फोन किया की लवली बहुत गुस्सा हो रही होगी.. मगर वह गुस्सा बिलकुल नहीं थी और बहुत बेसब्री से अपने भैया के फोन का इंतजार कर रही थी..

वैसे तो उसका जन्मदिन बीते 2 दिन हो चुके हैं मगर फिर भी मैं उसे इस पोस्ट के माध्यम से ढ़ेर सारे प्यार और आशीर्वाद के साथ अनेकानेक शुभकामनायें देता हूं.. :) आप भी चलते-चलते उसे बधाईयां देना ना भूलें.. उसके ब्लौग का पता यह रहा - संचिका

20 comments:

  1. koi baat nahi der aaye durust aaye,lavali ji hamari aur se aap ko janamdin ki dhero shubkamnaye,deri ke liye maafi bhi.apki saari murade puri ho yahi dua hai.

    ReplyDelete
  2. हमें तो पता ही नहीं था कि लवली का जन्मदिन है। हम आप से भी देर से उसे जन्मदिन की बधाई दे देते हैं।

    ReplyDelete
  3. इसीलिए ही तो कहते हैं कि कल कभी नहीं आता। तो आज ही हम लवली जी को जन्मदिन की बधाई आपके माध्यम से दे देते हैं।

    ReplyDelete
  4. आज एक कमेंट से काम नहीं चलेगा, इसलिए आज आप अपने लिए खोख्खा ही मानें, मैं तो चला लवली को कमेंट देने

    ReplyDelete
  5. आप सब का बहुत धन्यवाद.

    ReplyDelete
  6. lovely ko lovely janmdin kee lovely shubhkaamnaye.
    http://hariprasadsharma.blogspot.com/

    ReplyDelete
  7. अभी जा के उन्हें बधाई देता हूं।

    ReplyDelete
  8. लेट ही सही. आपने बता दिया यह अच्छा किया. उन्हे जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां और आपका बताने के लिये हार्दिक आभार.

    रामराम.

    ReplyDelete
  9. देर आये दुरुस्त आये ..:) शुक्रिया बताने का

    ReplyDelete
  10. Chaliye Lovely Ji ko hum bhi janamdin ki shubhkaamna de dete hain :)

    ReplyDelete
  11. हमको पता चल गया था तो हम तो अच्छे बच्चों की तरह उसई दिन दे दिये थे शुभकामनायें /मंगलकामनायें।

    एक बार फ़िर से लवली को उसके जन्मदिन की अनेकानेक मंगलकामनायें।

    ReplyDelete
  12. सबसे पहले लवली जी को जन्मदिन की ढेरों बधाई। वैसे प्रंशात भाई ऐसा हो जाता है। और हमारे साथ तो कुछ दूसरा ही हुआ और हमने अनुराग जी को उनके जन्मदिन से पहले ही बधाई दे दी फोन करके।

    ReplyDelete
  13. लवली....तुम्हें janamdin की बहुत बहुत badhaaee

    ReplyDelete
  14. लवली जी को जन्म दिन की बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  15. लवली को लवली लवली

    आशीर्वाद मेरा भी और

    सभी नुक्‍कड़ग्रहवासियों

    की बधाई

    कुछ ने अलग से भी है

    भेजी

    इस बार तीन दिन लेट सही

    अगली बार तीन दिन पहले

    केक की बड़ी प्‍लेट पक्‍की रही।

    ReplyDelete
  16. लवली,
    देर से ही सही, जनमदिन की बधाई स्वीकारें

    ReplyDelete
  17. लवली जी को जन्मदिन की शुभकामनाऐं..

    ReplyDelete
  18. हमने तो जिस दिन था उसी दिन विश कर दिया था...

    वैसे तुमने लिखा "वृहस्पतिवार मेरे लिये इस साल का सबसे व्यस्ततम दिनों में से एक रहा..दम मारने की भी फुरसत नहीं," तो बाकी दिन में क्या दम मारते रहते हो.. वेरी बॅड :)

    ReplyDelete
  19. लवली जी, देर से सही, पर जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

    -जाकिर अली रजनीश

    ReplyDelete
  20. इधर लावली का जन्मदिन चला गया और उधर आप टांग तोडे बैठे हो. हमें तो दोनों आज ही पता चला. खैर देर से लावली को बधाई और टांग के क्या हाल हैं?

    ReplyDelete