आज ऐसे सलाह देने वालों में मेरे बॉस भी थे जो मेरी छुट्टी मंजूर करते हैं.. मगर मुझे पता है कि आज भले ही बॉस कह रहे थे की छुट्टी ले लेते, लेकिन अगर मैं छुट्टी ले लेता तो अप्रैल के अंत में होने वाले अप्रैजल में वही मुझसे यह प्रश्न पूछते की इतना छुट्टी क्यों लिये हो? पहले ही दो बार मुझसे एच.आर. के लोग यह प्रश्न पूछ चुके हैं.. उनका कहना था की तुम अपनी टीम में(जो 35 लोगों की है) अब तक सबसे जुआदा छुट्टी ले चुके हो और कोई भी तुम्हारे आस-पास भी नहीं है.. कारण भी मैंने उन्हें बताया है कि साल में अगर दो बार भी घर जाता हूं तो ऐसे ही 10-12 छुट्टियां हो ही जाती है.. उनका कहना था की यहां और लोग भी तो घर जाते हैं, मगर वे तो इतनी छुट्टियां नहीं लेते हैं.. उन्हें मैंने इसका कारण भी बताया है, कि यहां सारे लोग यहीं तमिलनाडु या आंध्र प्रदेश के हैं.. ऐसे में वो साल में चाहे जितनी बार भी घर जायें, उन्हें छुट्टियों की कोई जरूरत नहीं होती है.. साप्ताहांत कि दो छुट्टियां बहुत होती है उनके लिये.. मगर यह जवाब उन्हें पता नहीं क्यों संतुष्ट नहीं कर पाता है और ना ही मेरी इस बात को वह काट पाते हैं..
गुरूवार कि सुबह मैं ऑफिस जा रहा था, मेरे घर से कुछ दूरी पर वडापलानी सिग्नल है और उससे आगे लगभग 300 मीटर तक वन वे शुरू हो जाता है.. जैसा की चित्र में दिखाया गया है.. चित्र में जिस जगह लाल बिंदू है उस जगह एक बाईक वाले ने गलत दिशा से पूरे स्पीड में आकर मेरे पैर में ठोक दिया.. मैं गिरा तो नहीं मगर मेरे बायें पैर में कुछ चोट आयी जो उस समय कुछ पता नहीं चला कि कितना है.. मैं सीधा ऑफिस पहूंच गया और जूता खोल कर बैठ गया.. किसी तरह उस रात वापस घर भी आ गया.. मगर अब तक दर्द बहुत बढ़ चुका था.. पैर को सेंक कर और कुछ मालिश वगैरह करके सो गया.. अगली सुबहा उठकर देखा तो पैर बुरी तरह सूज चुका है और मैं हवाई चप्पल भी नहीं पहन पा रहा हूं..
घर की बहुत याद आ रही है.. घर में होता तो मम्मी पैर को सेकने के लिये पता नहीं क्या-क्या प्रयोजन करती.. कभी तेल में हल्दी मिलाती तो कभी नमक पानी से सेंकती और साथ में आयोडेक्स से भी मालिश कर देती.. मेरी गलती ना होते हुये भी पापाजी मुझे अच्छी खासी नसीहतें देते.. "कैसे गाड़ी चलाते हो? देख कर नहीं चल सकते हो? जरूर गलती तुम्हारी ही होगी.." और भी ना जाने क्या-क्या.. मगर यहां रह कर उन्हें यह बताया भी नहीं है.. बेकार का वहां बैठकर टेंशन में आते.. जितनी चोट नहीं लगी है उससे कहीं ज्यादे की कल्पना करके खूब चिंता करते.. मुझे पता है कि वे मेरा पोस्ट पढ़ते हैं और यह पढ़कर उन्हें पता भी चल जायेगा.. मगर साथ में मुझे यह भी पता है कि 3-4 दिनों तक वे यह नहीं पढ़ने वाले हैं.. किसी काम से बाहर गये हुये हैं.. और जब तक वापस लौटेंगे तब तक यह सूजन और दर्द भी या तो खत्म हो चुका होगा या फिर बहुत कम हो चुका होगा..
घर से दूर यह महसूसना बहुत स्वभाविक है, मित्र. आयोडेक्स मलो और काम पर चलो..ही आखिरी रास्ता है.
ReplyDeleteपरदेस में खुद हर माता, खुद ही पिता।
ReplyDeleteअपनी देखभाल आप कीजिए।
फिलहाल हमारी सहानुभूति कबूल कीजिए।
आप जल्दी पूर्ण स्वस्थ हों-इतने और ऐसे कि लोगों के कामों में टांग अडा सकें।
bhaiya aap abhi tak doctor se nahi mile..? kyon? :-(
ReplyDeleteभाई, चोट को गंभीरता से लो। दवा करो, लापरवाही बिलकुल नहीं। वरना काम को प्रभावित करेगी।
ReplyDeleteघर से दूर रहने पर बिलकुल ऐसा ही महसूस होता है! डॉक्टर को दिखाइए और ठीक हो जाइए !
ReplyDelete
ReplyDeleteमुन्ना पुछरू, मैं तो यह देख रहा हूँ, कि तुम चोट खा कर भी, चैन से नहीं बैठते ।
कुछ नहीं तो, बैठे पोस्ट ही लिख रहे हो..
ज़ाहिर है.. या तो पैर गलत तरह से मोड़ कर या पैर लटका कर, जो कि दोनों ही गलत हैं ।
सबसे पहले टाइट करके क्रैप बैन्डेज़ बाँधें,
बाइक लेने से पहले मैंने कुछ कहा था ?
घर में होता तो मम्मी पैर को सेकने के लिये पता नहीं क्या-क्या प्रयोजन करती.. कभी तेल में हल्दी मिलाती तो कभी नमक पानी से सेंकती और साथ में आयोडेक्स से भी मालिश कर देती.. मेरी गलती ना होते हुये भी पापाजी मुझे अच्छी खासी नसीहतें देते.. "कैसे गाड़ी चलाते हो? देख कर नहीं चल सकते हो? जरूर गलती तुम्हारी ही होगी.." और भी ना जाने क्या-क्या
ReplyDeleteभाई यही तो फ़र्क है मां और बाप के प्यार मे. मां का प्यार बिल्कुल मिश्री जैसा, जितना भी खाओ मन नही भरता और बाप का प्यार दिखता नही है पर उसमे कितनी चिंता है ? बाप का प्यार नीम की पत्ती जैसा लगता है पर बहुत गुणकारी होता है.
अब आगे से गाडी ठीक से और देख कर चलाना..समझे की नही? :)
रामराम.
सूजन दूर करने के लिए तो बर्फ से सेंक कर लो.. बाकी बाते सही कही है.. हालाँकि सिर्फ़ अपने को दुख पहुँचे तब घर की याद नही आनी चाहिए.. सुख में भी छटपटाहट ऐसी ही होनी चाहिए.. जैसी अभी मुझे है.. होली पर जाने का सोच रहा हू.. लास्ट दीवाली पर गया था..
ReplyDeleteगुरुवर अमर कुमार जी की बात मान लो अभी भी देर नही हुई है.. बाकी गेट वेल सुन तो कहेंगे ही हम...
अब कैसे हैं भाई शाब आप .बहुत चोट लगा के बैठ गए ..अपना ध्यान तो आपको घर से दूर हैं तो खुद ही रखना होगा जी .
ReplyDeleteओहो, पैर का ध्यान रखिए, बेहतर होगा एक बार डॉक्टर को दिखा दें। परदेस में बच्चों को चोट लगती है, तबियत खराब होती हैं और माँ छटपटा भरकर रह जाती है। खैर, जल्दी ठीक होकर ठीक हो गया की भी पोस्ट लिख दीजिएगा।
ReplyDeleteघुघूती बासूती
koi update? weekend par to dikhaya hoga doctor ko?
ReplyDeleteभैया सलाह तो हम भी यही देंगे कि डॉक्टर को जरूर दिखा लें। हम भी चेन्नई में रहते हैं। घर से दूर रहने का दर्द जानते हैं। फुर्सत मिले तो कभी हमारे घर पधारिये। आपके घर से ज्यादा दूर नहीं रहते।
ReplyDeleteभाई साहब , अगर आप यह सोचते है कि केवल दवा से ठीक हो जायें गे तो गलत सोच रहे है । आपको ज्यादा से ज्यादा समय पैर को उपर रखना पड़ेगा जिससे खून नीचे से उपर की तरफ़ जाये । सूजन उतारने के लिये चूना व शहद मिलाकर लगाये । तीन चार घंटे मे सूजन उतर जायेगी । किसी भी चीज कि मालिस ना करे । सोते समय गरम पानी मे गुड ,नमक या फिटकरी मिलाकर सेक कर गरम पट्टी बांधे । ज्यादा दर्द का अनुभव हो तो दर्द निवारक गोली ले । आपके जल्द स्वस्थ होने कि कामना के साथ नरेश सिंह राठौङ
ReplyDeleteअपना घर तो सबसे अच्छा और परिवार साथ होता है तो किसी भी परेशानी में भी परेशानी नहीं होती है । ख्याल रखियेगा अपना ।
ReplyDeleteजल्दीबाजी में अक्सर ऐसा हो ही जाता है। खैर, फिलहाल आराम कीजिए, चोट तो धीरे धीरे भर ही जाएगी।
ReplyDeleteअब कैसे है आप।
ReplyDeleteअपना घर किसे नही प्यारा होता है चाहे वह घर फटेहाल क्यो न हो लेकिन वह किसी आशियाने से कम नही होता है । बाहर में रहने का ददॆ तो किसी घटना के बाद ही पता चलता है कि घर मे रहने के बाद हर तरह की सुविधा के साथ पूछने वाले लोग भी होते है । मां-बाप को अपने बच्चे का जितना ख्याल रहता है उतना कौन कर सकता है । यहां तो कोई पूछने वाला भी नही होता है । अपने सहारे जीना होता है इसी का नाम तो शहर है । बढ़िया पोस्ट आभार
ReplyDeleteयादों का क्या करें। घर पास में है तो अतीत याद आता है - स्टूडेण्टी के दिन!
ReplyDeleteप्रशांत भाई आयोडेक्स मलो और काम पर चलो ...... :) :)
ReplyDeleteदेख भाल कर चला करो यार :) :)
हाँ घर की याद तो आ ही जाती है
अरे भाई, ऊपर वाले ने एकाध हाथ दिया है कि नहीं?
ReplyDeleteमां होती तो आयोडेक्स लगातीं, सिकाई करतीं; ये काम आप खुद भी तो कर सकते हो।
खैर, मां तो मां होती है। उसकी बराबरी हो ही नहीं सकती। अगर वह हाथ भी फेर दे तो आधा दर्द खत्म।
नमक डाल कर गरम पानी से सेक ले ,पेन रीलिप स्प्रे करें, तब तक घर को याद कर थोड़ा और छटपटाहट महसूस करें.मै घर से ही आप की दीदी लिख रही हूँ:)
ReplyDeleteनीरज जी और आभा दीदी - यह बहुत पुरानी पोस्ट है.. अब तो यह ठीक भी हो चुका है.. :)
ReplyDeleteoh... यहाँ पहुँचते पहुँचते दो साल लग गए ....
ReplyDeleteअब तक तो पैर को पर भी लग आये होंगे....:P
@ शेखर - पर लगे हैं? वो भी ऐसे वैसे नहीं, सुरखाव के पर लग गए हैं.. इस पोस्ट के कुछ दिन के बाद तो पैर टूट भी गया था एक दूसरी दुर्घटना में.. उस पर भी पोस्ट होगा, पढ़ लेना.. :)
ReplyDelete