सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि ये विधि IE(Internet Explorer) वालों के लिये नहीं है, ये FIREEFOX वालों के लिये है। मगर ये बहुत बड़ी परेशानी कि बात नहीं है, FIREFOX को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं :
http://www.mozilla.com/en-US/firefox/
सबसे पहले तो आप www.esnips.com पर अपना रजिस्ट्रेसन करा लें ये फ्री में उपलब्ध है, अगर नहीं करेंगे तो कुछ परेशानी आ सकती है, और LOGIN कर लें। अब मान लें कि आप www.esnips.com पर मरहूम नुसरत फ़तेह अली खान का अंखियां नु चैन ना आवे सुन रहें है तो उसका URL कुछ ऐसा होगा :
http://www.esnips.com/doc/c550cf4e-16c4-4c4a-b1a9-b89d1452f61b/NFAK---Akhian-Nu-Chain-Na-Aave
अब एक काम करें इस पते में से हरे रंग वाले भाग को मिटा दें फिर आपके पास बचेगा :
http://www.esnips.com/doc/c550cf4e-16c4-4c4a-b1a9-b89d1452f61b/
अब लाल रंग वाले हिस्सा जो doc है उसे बदल कर nsdoc कर दें। और फिर आपको ये URL पता मिलेगा :
http://www.esnips.com/nsdoc/c550cf4e-16c4-4c4a-b1a9-b89d1452f61b/
अब बस इंटर मारने भर की देरी है और आपका मनपसंद गाना डाउनलोड के लिये तैयार मिलेगा। आप बस इसे SAVE ON DISK पर सेलेक्ट कर लें।
अगली कड़ी में गूगल विडियो से डाउनलोड। धन्यवाद..
जुग जुग जियो प्यारे! यूनुस लाइफलॉग्गर.कॉम (lifelogger.com) पर भी ऑडियो फाइल टिकाते हैं। ऐसा जुगाडमेण्ट उसका भी हो तो मजा है!
ReplyDeleteबाकी ईस्निप्स से फाइल डाउनलोड शाम को करेँगे, फुर्सत से!
जी ज्ञान जी.. मैंने अभी तक कभी उस साईट को प्रयोग में नहीं लाया हूँ.. अब आपने कहा है तो उसे भी खंगाल डालता हूँ..
ReplyDeleteवैसे आपका उत्साह देख कर मुझमे भी दूना उत्साह आ गया है.. :)
धन्यवाद..
ज्ञान जी, मेरे कार्यालय में www.lifelogger.com नहीं खुल रहा है.. पर जैसे ही मुझे पता चलेगा वैसे ही उसपर एक पोस्ट ठेल दूंगा..
ReplyDeleteबेहतरीन युक्ति के लिए धन्यवाद. इरफान भाई भी अपने चिट्ठों में ऑडियो लगाते हैं जैसे कि यहाँ -
ReplyDeletehttp://tooteehueebikhreehuee.blogspot.com/2007/12/blog-post_16.html
तो इस पर उपलब्ध ऑडियो डाउनलोड करने का सरल तरीका भी सुझाएं.
आपका चिट्ठा मेरी हिट लिस्ट में है :) मै पिछले दो दिन से आपके ब्लाग पर आ रहा हूँ काफी अच्छा लगा। बधाई।
ReplyDeleteजल्द ही जब मै अपने ब्लाग की सेटिंग में करूँगा तो सबसे पहली प्रथमकिता आपके इस चिट्ठे के लिंक को साईड बार में लगाने की होगी।
बधाई
बधाई के लिये धन्यवाद परमेंद्र जी.. मुझे अच्छा लगा कि आपको मेरा लिखा पसंद आ रहा है.. मेरी भी यही कोशिश रहेगी की अच्छे से अच्छा लिखता रहूं..
ReplyDeleteआपका चिट्ठा बहुत पसंद आया। eSnips से डाउनलोड करने का मैंने एक टूल बनाया है। हालांकि मैं यह हिन्दी ट्रांस्लितेरेशन टूल पहली बार इस्तेमाल कर रहा हूँ, लेकिन उम्मीद है शायद आप सबको मेरी यह पहली कोशिश इतनी बुरी नहीं लगेगी। मेरे eSnips डाउनलोड टूल के लिए सब आमंत्रित हैं। नीचे दिए हुए चिट्ठे की sidebar में इसका लिंक है :
ReplyDeletehttp://indianraga.blogspot.com
धन्यवाद प्रशांतजी
ReplyDeleteबहुत ही बढ़िया और काम की जानकारी दी आपने।
मित्र कुछ फाईलें दिक्कत करती ही हैं जैसे कि ये
ReplyDeletehttp://www.esnips.com/doc/d43066c6-5844-4e83-b89c-34bdc321bc62/Habib-Wali-Mohd---Tani-Dheere-Se-Bol
जरा इसकी ट्रिक क्या हो बताएं ।
देरी से ज़बाब देने के लिए क्षमा कीजियेगा। यूनुस भाई से मेरा यह कहना है कि http://www.esnips.com/doc/d43066c6-5844-4e83-b89c-34bdc321bc62/Habib-Wali-Mohd---Tani-Dheere-Se-Bol
ReplyDeleteफाइल के लिए भी मेरा डाउनलोड टूल काम कर रहा है। मैंने यह फाइल ख़ुद भी इस टूल के द्वारा
डाउनलोड की है और हबीब वाली मोहम्मद के इस गाने का लुत्फ़ उठा रहा हूँ। लिंक देने के लिए शुक्रिया।