Sunday, December 02, 2007

चेन्नई के हिंदी ब्लौगरों सावधान


मैं पिछले 2-3 दिनों से अनीता जी के ब्लौग में ब्लौगर मीट के बारे में पढ रहा था तो बरबस ही ये विचार आया की चेन्नई से कितने लोग हैं जो हिंदी में ब्लौग लिखते-पढते हैं। और अगर कोई है तो क्यों ना हम भी एक चेन्नई ब्लौगर मीट करें? बस उसी सोच ने मुझे ये पोस्ट लिखने को प्रेरित किया।
तो कृपया जो भी हिंदी चिट्ठा जगत के ब्लौगर चेन्नई से हैं वो मुझे इस पोस्ट में टिपियाये या फिर मुझसे इस पते पर संपर्क करें।

prashant7aug@gmail.com

और जो चेन्नई से बाहर के ब्लौगर हैं वो मुझे मेरे विचारों को नये आयम देने के लिये अपनी सलाह दें।

धन्यवाद।

7 comments:

  1. सराहनीय सर्थक कदम

    ReplyDelete
  2. भाई जरूर कीजिए। राजेश कुमार चेन्नई में रहते हैं और काफी दिनों से हिंदी जगत में सक्रिय हैं। आप उनसे संपर्क करें। इनके प्रोफाइल का पता ये रहा।
    http://www.blogger.com/profile/04300703227004033886

    ReplyDelete
  3. प्रशांत बेहतरीन विचार है । तुम तो रेडियो के शौकीन हो चेन्‍नई में मेरे कार्यक्रम की एक बहुत सक्रिय श्रोता हैं--इंदिरा जी । जल्‍दी ही उनका नंबर दूंगा । वे हिंदी में काफी सक्रिय हैं । हालांकि उनका ब्‍लॉग नहीं है ।

    ReplyDelete
  4. सराहनीय प्रयास है अपना काम जारी रखे शुभकामनाओ के साथ

    ReplyDelete
  5. बेंगळूरु से हमारी शुभकामनाएं।
    आशा करता हूँ कि किसी दिन, बेंगळूरु में भी हिन्दी में रुची रकने वाले एक दूसरे से निजी सम्पर्क कर सकेंगे।
    G विशनाथ, जे पी नगर, बेंगळूरु

    ReplyDelete
  6. शुभकानमाएं

    ReplyDelete
  7. @ mahashakti, महेंद्र मिश्रा, हर्षवर्धन :
    मेरा उत्साह बढाने के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद..

    @ Vishwanath :
    जी वो दिन बहुत जल्द ही आयेगा, जब आप बेंगलूरू में भी हिंदी चिट्ठाकार सम्मेलन आयोजित करेंगे.. आप कोई सार्थक प्रयास तो करें किसी साप्ताहांत में.. मैं उसमे सामिल होने की पूरी चेष्टा करूंगा..

    @ yunus :
    जी हां जरूर दीजीये आप उनका नं. वो हिंदी चिट्ठा जगत से नहीं हैं तो क्या हुआ, हिंदी प्रेमी तो हैं न..

    @ manish :
    जी हां जरूर.. मैं उनसे संपर्क साधता हूं..

    ReplyDelete