Sunday, December 23, 2007

औरकुट प्रोफाइल अब गूगल पर भी

अब आप किसी का औरकुट प्रोफाइल गूगल पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ और नहीं बस अपने औरकुट के सेटिंग में जाकर "show my orkut information when my orkut friends search for me on Google.com" को आन करना परेगा. वरना आपको गूगल पर कोई सर्च नहीं कर सकेगा.



ये ख़बर मुझे आज अपने एक मित्र के ब्लौग पर पढने को मिला और आप लोगों की जानकारी के लिए मेरे ब्लौग शुरू करने के पीछे मेरा प्रेरणा श्रोत वही मित्र है. पूरी जानकारी के लिए आप उनके ब्लौग पर जाएं. मेरे मित्र का नाम रूपेश मंडल है और उनके ब्लौग पर जाने के लिए आप यहाँ चटखा दबाएँ.

मगर अभी भी एक परेशानी है, अगर आप कोई अपने नाम के जगह पर ASCII Character या कुछ और इस्तेमाल में ला रहें हैं तो आपको कोई सर्च नहीं कर पाएगा. अब ये आपके ऊपर है की आप क्या चाहते हैं? गूगल पर दिखना या नहीं दिखना.

2 comments:

  1. एक नयी जानकारी देने के लिए आप का धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद.. जो तुमने मुझे अपना मेरा प्रेरणा श्रोत कहा.. वैसे मुझे भी अपने मित्र से ही ब्लोग्गिंग की प्रेरणा मिली... तो तुम भी किसी को प्रेरित करो ब्लोग्गिंग के लिए... और इस तरह यह चक्र चलता रहेगा....

    ReplyDelete