शेक्सपीयर का लिखा हुआ और धीरे-धीरे लोकोक्ति में बदल चुक यह वाक्य कि, नाम में क्या रखा है.. मगर मजे की बात तो यह है कि जब उसने लिखा था तब उसके नीचे अपना नाम भी लिख ही दिया जिससे सभी ये जाने की इसे किसने लिखा है.. मेरा तो मानना है कि नाम में ही सभी कुछ रखा है.. कोई नामी-गिरामी आदमी जब कोई बकवास भी करता है तो सभी कान लगा कर उसकी बात सुनते हैं.. साथ में वाह-वाही भी करते हैं.. और यदी कोई अनाम व्यक्ति अगर कुछ बहुत गूढ बातें भी करता है तो कोई उसकी बात नहीं सुनता है.. साहित्य की नजर से देखने पर भी आप यही पायेंगे की छपता उसी का है जिसका कोई नाम हो, नहीं तो अच्छी रचनायें भी यूं ही फेंकी हुई मिलेगी..
आजकल मेरे भतीजे का कोई अच्छा सा नाम ढूंढा जा रहा है.. बेचारा बहुत दिनों तक बिना नाम के ही रहा.. सभी कोई अच्छा सा नाम उसके लिये सोच रहे हैं.. यूं तो कुछ नाम अभी विचाराधिन हैं मगर कोई नाम अभी तक तय नहीं हुआ है.. घर का पुकारू नाम केशू रख दिया गया है..
जब इसका जन्म हुआ था तब मुझसे पुछा गया की क्या नाम रखना है, साथ में यह भी कहा गया की भागवान के नाम पर होना चाहिये.. मैंने तुरत-फुरत ही कहा, "मुर्गन" या "मुर्गेशन".. :) सभी मुझपर चिल्लाना शुरू कर दिये कि कैसा नाम चुन रहे हो बेटा का? लग रहा है जैसे चिकेन कबाब का नाम रख रहे हो.. मैंने बताया की दक्षिण में यह नाम बहुत प्रसिद्ध है.. भगवान के ही नाम पर है.. मगर फिर एक अवरोध कि नाम कृष्ण या फिर कम से कम भगवान विष्णु के नाम पर होना चाहिये.. मैंने फिर सुझाया, "श्रीनिवासन" या "श्रीनिवास".. अगर आंध्रप्रदेश के मुताबिक नाम रखना हो तो श्रीनिवास और अगर तमिलनाडु के नाम पर रखना हो तो श्रीनिवासन.. अबकी बार मेरी भाभी की प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी.. "बाप रे!! आप तो पूरे मद्रासी बन गये हैं.. मेरे बच्चे का नाम बिगाड़ कर छोड़ियेगा.. आपसे नाम नहीं रखवाना है.."
अब आप ही बताईये, मैं जहां रहूंगा वहीं की संस्कृति को याद रखूंगा ना? वैसे भी मुर्गन नाम कितना अच्छा है.. जब भी अपने बच्चे की याद आयेगी, साथ में चिकेन भी याद आयेगा.. ;)
वैसे अभी "सुशांत प्रियदर्शी" नाम रखे जाने की प्रबल दावेदारी है(भले ही भगवान के नाम पर ना हो".. बच्चे के दादाजी का सुझाया नाम है.. भैया के नाम से भी बहुत मिलता जुलता नाम है क्योंकि भैया का नाम "सुस्मित प्रियदर्शी" है.. भैया के पहले नाम का पहला और अंतिम अक्षर से भी मिलाप हो रहा है.. सच कहें तो मुझे भी ये नाम पसंद है.. आखिर उसके अपने छोटे पापा के नाम से भी तो बहुत मिलता है.. "प्रशांत प्रियदर्शी"..
आप क्या कहते हैं.. कुछ आप भी सुझायें.. मगर फिर से एक बात कहूंगा.. नाम 'S' अक्षर से ही शुरू होना चाहिये..
इस बात पर ऐसी हॅसी छूटी कि पूछिए मत-
ReplyDelete'लग रहा है जैसे चिकेन कबाब का नाम रख रहे हो'
ऐसे ही मेरे बेटे का नाम प से रखा जाना था तो मेरे ससुर जी ने नाम फाइनल कर दिया- परशुराम,
वैसे मैं उनकी बात नहीं टालता, पर बताइए ये नाम लेकर उसका दाखिला कैसे करवाऊँगा।
(स से स्वप्निल नाम भी अच्छा है पर सुशांत प्रियदर्शी" हर तरह से ठीक लग रहा है।
सुशांत नाम के बडे शालीन लोगों से मिला हूँ अब तक इसलिये सुशांत तो बहुत अच्छा है ही,
ReplyDeleteसुमंत कैसा रहेगा ?
जीतेन्द्र जी की बात सुनकर मुझे भी फिर से हंसी आ गई..:)
ReplyDeleteनीरज जी और जीतेन्द्र जी, आप दोनों का सुझाया नाम मैं अपने भैया को बता दूंगा..
और भी नाम बताईये दोस्तों.. :)
सुशांत् ही ठीक है, संक्षेप में सुश कहने में सुविधा होगी। जो केशू से मिलता जुलता भी है उसे प्रतिस्थापित भी कर सकता है।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteहसा हसा के कूर्सी से गीरा दीया आपने भला वो छोटा बच्चा मूर्गा लगता है क्या. हा... :))
ReplyDeleteमूर्गन :)
लीखते समय भी हसी आ रही है "मूर्गन" :)
चलीये मै भी कोई नाम सोचता हूं
जैसे "सौरभ गांगूली" ये नाम बडा है "सचीन"(तेन्दूलकर)
"स्पेस"
मै तो थक गया। बच्चा डीक्सनरी खरीदूंगा तो उसमे से देख के बताउंगा।
- मूर्गन :)
उप्पर वाला कमेंट डीलीट करना पडा क्यो की एक गलती हो गई थी।
ReplyDeleteक्यो की मेरे दूसरे ब्लाग से कमेंट हो गया था।
- मुर्गन :)
हा हा!! चिकेन कबाब!! :) बहुत मजेदार...
ReplyDeleteनॉन वेजिटेरियन नामॊं में हमें खास जानकारी नहीं। :-)
ReplyDeleteबाकी, नीरज रोहिल्ला अच्छे नाम सुझा रहे हैं।
मुरगन ही सर्वोत्तम है :)
ReplyDeletekoi sahityik sa naam kyon nahi rakh lete??...
ReplyDeletenice going on the blogspot...bahut din baan aaj net pe ayaa to aapke blog pe bhi aadatanusaar aaya...achha laga padhke....keep sharing bro :)
english font mein likhe comment chalenge na yahaa???...ab to sabhi yahaan hindi mein likh rahe hai....mast lag raha hai :)
ReplyDeleteha ha :-) morgen.. sach bahut mazakiya ho gaye hai aap bhi.. hamare khyad se "Samarth" kaisa rahega ya Saral ya aap khud hi dekk lijiye na (http://www.iloveindia.com/babynames/boy-s.html ) par
ReplyDeleteNew Post :
I don’t want to love you… but I do....
साहिल . साहिर . संयम ...समन्वय
ReplyDeleteबच्चों के नाम वाली किताब कैसे बिकती है दिख रहा है :-)
ReplyDeleteभाई हम तो बच्चे के दादाजी का ही समर्थन करेंगे !
ReplyDeleteबहुत सुंदर नाम है ! शुशांत को आशीष एवं प्यार !
आप सभी द्वारा सुझाये नामों को मैंने अपने घर में बता दिया है..
ReplyDeleteदेखिये क्या नाम रखा जाता है उसका.. जो भी रखा जायेगा वो मेरे चिट्ठे से आप तक पहूंच ही जायेगा.. :)
सहर्ष संकल्प सौम्य सर्वत्र सुजल
ReplyDeleteसन्देश संघर्ष
ReplyDeleteवैसे शाश्वत नाम तो सबसे अच्छा है हे हे हे......
ReplyDelete