Friday, May 15, 2009

टूटो तो यूं टूटो कि खबर बन जाये

जी हां! मेरे पैर के टूटने का अनुभव कुछ-कुछ ऐसा ही रहा.. और तो और ये एक छुवाछूत की तरह फैलता ही चला जा रहा है.. मैं जहां काम करता हूं वहां मेरे फ्लोर पर सबसे पहले मेरा पैर टूटा.. उसके बाद तो जैसे सभी मेरा ही अनुसरण करने निकल पड़े.. एक के बाद एक अभी तक पूरे छः लोग अपनी टांगों को कुर्बान कर चुके हैं.. हर तीसरे दिन कोई ना कोई मेरे पास आकर मुझे गरिया कर जाता है कि ये सब तुम्हारा ही किया धरा है.. शुरूवात तुमने ही कि थी.. और मैं मन ही मन खुश होता हूं कि चलो इस एलाईट ग्रुप में एक और शामिल हुआ है..


चलते-चलते एक चव्वनी छाप शायरी -
पैर टूटे तो यूं टूटे कि खबर बन जाये,
ऐसे टूटे सभी का पैर जैसे जिंदगी जहर बन जाये..
तोड़ने को तो लोग दिल भी तोड़ा करते हैं,
मगर तोड़ो सभी का पैर ऐसा कि कहर बन जाये... ;)


वैसे मेरे पैर की हालत दिन ब दिन ठीक होती जा रही है.. उम्मीद करता हूं कि 1-2 महिने में पूरी तरह चंगा हो जायेगा.. :)

11 comments:

  1. कौन मुहर्त में अपना पैर तुडवाया.. सब पानी पी कर कोस रहे होगें...:)take care..

    ReplyDelete
  2. जरूर ऑफिस में कोई भौतिक कारण ऐसा है जिस के कारण यह हो रहा है। उस कारण का पता लगा कर दूर करें। वरना पैर ऐसे ही टूटते रहेंगे।
    चलिए पैर टूटने पर कोई खुश होने वाला तो है।

    ReplyDelete
  3. भाई द्विवेदी जी की बात भी सच हो सकती है. कहीं सीढी और फ़र्श के फ़्लोरिंग मे दिक्कत है और अगर ये सब सही है तो आप किसी पंडित को पंचांग दिखाये ..जरुर आपका पैर पंचक मे टूटा होगा..और इसका इलाज हमारे जैसे श्रेष्ठ ताऊओं को मय अच्छी दक्षिणा के सात दिन तक भोजन करवायें. फ़िर किसी का पैर नही टूटॆगा. गारंटी है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  4. जवानी में तो जुड़ जाती है बुढापे में हाल बुरा होता है

    ReplyDelete
  5. ये बीमारी टिपियाने से तो नहीं फैलती :-)

    ReplyDelete
  6. isko bolte hain jahar! gazab kar daala bhai :)

    ReplyDelete
  7. भईये, जरा ध्यान दो..शनि का प्रकोप तो नहीं..झाड़ फूंक कराने में कोई नुकसान नहीं. :)

    ReplyDelete
  8. ek to pair tudwa bathe hain duje post thele ja rahen hain ..waah.aap par gussa aata hai

    ReplyDelete