Thursday, July 22, 2010

वेल्लोरा?

तमिल व्याकरण में किसी भी प्रश्न पूछने के लिए अंत में 'आ' का प्रयोग किया जाता है.. जैसे 'पुरंजिदा' का मतलब 'समझ गए?' होता है.. ठीक इसी तरह अंग्रेजी के शब्दों को भी लोग तमिल व्याकरण में ढाल कर लोग उच्चारण करते हैं, जैसे - "टूआ या थ्रीआ".. मतलब "क्या दो" या "क्या तीन".. वेल्लोरा का मतलब अब आप लोग उसी से लगा लें..

दरअसल का कल मैं वेल्लोर गया था.. इसे व्यस्तता तो नहीं कह सकते हैं, हाँ मगर परेशान जरूर था.. मेरे बेहद करीबी मित्रों में से एक 'चन्दन' के पिताजी का स्वर्गवास अप्रैल के महीने में CMC वेल्लोर में हो गया था और उन्ही का मृतक प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मैं वेल्लोर गया था.. यूँ तो एक दफे पहले भी जा चुका था, मगर उस दिन काम नहीं हो पाया था.. मगर कल काम भी हो गया और मैं कालेज भी घूम आया..

कल का दिन वैसे भी कुछ खास था, अगर मैं कालेज के सन्दर्भ में बात करूँ तो.. कल के ही दिन, यानी 21 जुलाई 2006 को, मुझे अपनी पहली नौकरी का ऑफर लेटर मिला था.. और संयोग कुछ ऐसा बना कि वर्किंग डे होते हुए भी मुझे छुट्टी लेकर जाना पड़ा..

खैर, सुबह निकला अपनी गाडी लेकर.. हलकी बूंदा-बांदी हो रही थी.. आसमान के साफ़ होने का कोई इरादा भी नहीं दिख रहा था.. मैंने सोचा कि गाडी को बस स्टैंड के पार्किंग में लगा दूँगा और बस लेकर चला जाऊंगा.. मगर एक बार जब निकल गया तो मन में आया कि चल चलूँ इसी से.. पेट्रोल से टैंक फुल करवाया और निकल लिया.. कल जाने क्यों, ट्रैफिक भी कम थी अन्य दिनों की तुलना में..

चेन्नई-बैंगलोर हाईवे का तो मैं बस दीवाना हूँ.. कम से कम चार और अधिक से अधिक आठ लें कि सड़कें.. कहीं एक गड्ढा तक नहीं.. कोई सिग्नल नहीं.. हाइवे और फ्लाईओवर से पटी पड़ी सड़कें.. बीच में या तो फूलों कि क्यारियां लगी हुई हैं या फिर पीले रंग का बड़ा सा डिवाइडर, जिससे रात के समय सामने से आने वाली गाड़ियों कि बत्तियों से आँखे ना चौंधियाए.. चेन्नई से बाहर निकलते ही सबसे पहले श्रीपेरम्बूर(यह वही जगह है जहाँ राजिव गाँधी कि हत्या हुई थी, फिलहाल नेहरू परिवार के हर मृतक सदस्य के समान ही यहाँ भी सैकड़ों एकड़ कि जमीन इनके स्मारक कि भेंट चढा हुआ है) आता है.. हाँ, उससे पहले एक टोल गेट भी है.. शायद टोल गेट से पहले ही बारिश बन्द हो चुकी थी और मेरी रफ़्तार भी 50 से बढ़कर 75 पहुँच गया था.. उससे अधिक की रफ़्तार में चलना मुझे कल नहीं भा रहा था.. आराम से 75 कि रफ़्तार में बढे चलो..

जारी...

मैं कल कुर्ग नामक पहाड़ी इलाके में छुट्टियाँ मनाने जा रहा हूँ.. मंगलवार को वापस लौटूंगा, फिर आगे कि चर्चा करूँगा.. :)

25 comments:

  1. कुर्ग वाले पोस्ट और फोटो का इन्तेजार रहेगा...

    ReplyDelete
  2. आओ घूम कर कुर्ग..फिर किस्से सुनाना. इन्तजार है.

    ReplyDelete
  3. ऐश करो :) हाइवे का फोटू दिखा के निकल लिए....

    ReplyDelete
  4. फर्राटेदार यात्रा !

    ReplyDelete
  5. सड़क के बीच फूल देख कर अच्छा लगा। यहाँ शहर में भी इस तरह की कोशिशें हुई थीं। मगर फूल आने के पहले ही पौधे कार्बन से ढक गए।

    ReplyDelete
  6. तमिळ के ’आ ’ की भांति ’ उ ’ लगा कन्नड़ीकरण हो जाता है ? चैरु,बल्बु

    ReplyDelete
  7. रेलवे स्टेशन भी तो है वेल्लोर में?

    ReplyDelete
  8. उसी सड़क में और बढ़ जाते तो हमारे घर आ जाते। थोड़ा बतियाना भी हो जाता।

    ReplyDelete
  9. @ दिनेश जी - जी, मुझे भी पहली बार आश्चर्य हुआ था इतने अच्छे फूल देख कर.. सभी मेंटेन भी किया जाता है..

    @ अफलातून जी - कुछ इसी तरह 'ओ' लगा कर मलयालम हो जाता है.. जैसे मानसिलायो(मतलब समझ गए)..

    @ नीरज भाई - हाँ है ना.. उसका नाम काटपाड़ी है..

    @ प्रवीण जी - उसके लिए 270 किलोमीटर और आगे जाना पड़ता.. :)

    ReplyDelete
  10. @ All - जल्दी ही इसे पूरा करता हूँ.. वैसे मैंने अधिक फोटो नहीं लिए.. जाते समय काम जल्दी कराने का सोच रहा था और आते समय अँधेरा हो गया था..

    ReplyDelete
  11. कुर्ग आहा १ बहुत सुन्दर जगह है और अगर होम स्टे में रुके तो सोने पे सुहागा |
    शुभकामनाये

    ReplyDelete
  12. अच्छी प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  13. तुम्हारे साथ प्रोब्लम ये है कि तुम शब्दों का सेक्स चेंज कर देते हो..

    ReplyDelete
  14. @ नीरज.. तुम रह जगह रेलवे स्टेशन ढूंढते रहते हो..

    आजाओ छुट्टी मना के.. फिर बाकि बात पढते है...

    ReplyDelete
  15. खूब घूमिये हमें किस्सों का इंतज़ार रहेगा ...और हाँ "वेल्लोरा "का मतलब हमें नहीं समझ आया :(

    ReplyDelete
  16. बहुत बढिया, कुर्ग पिछले साल हम भी गये थे. बहुत सुंदर जगह है. आपके लौटने का इंतजार करते हैं.

    रामराम

    ReplyDelete
  17. PD बाबू टिप्पनी आझे दे दें कि मंगल्वार के बाद... चलो आइए गए हैं त लिखिये देते हैं... हम त अईसने एगो दक्खिन भारतीय संस्था में काम करते हैं…हमरे इहाँ त सब का बोलिए बदल गया है..हिंदि चाहे अंगरेजी, सब मद्रासिए इस्टाइल में बोलता है लोग... कभी कभी हमहूँ अंगरेजी बोलने लगते हैं फोन पर त घर का लोग कहता है कि तुम कईसे बोलते हो..अब का बताएँ... खैर बंगलोर चेन्नई हाईवे का त हम्हूँ दिवाना हैं...

    ReplyDelete
  18. कुर्गा आ मुरगा
    तल कावेरी जरूर जाना

    ReplyDelete
  19. बागेपल्ली = भागे बिल्ली

    ReplyDelete
  20. घूमिए और पूरा वृतान्त बताइए।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  21. कुर्ग के चित्र दिखाइयेगा। हमें भी जाना है।

    ReplyDelete
  22. चेन्नई-बैंगलोर हाईवे का तो मैं बस दीवाना हूँ.. कम से कम चार और अधिक से अधिक आठ लें कि सड़कें.. कहीं एक गड्ढा तक नहीं..'
    - क्या भारत में ऐसी सड़कें भी पायी जाती हैं ?

    ReplyDelete
  23. वेल्लोरा में सौमित्र से मिले कि नहीं!

    ReplyDelete
  24. अच्छी प्रस्तुति

    ReplyDelete
  25. भाई तुम लिखते अच्छा हो पर कई बार तुम्हे पढ़कर दिल दुखी हो जाता है. कारण वही जो कुश ने बताया, व्याकरण की भूलें (खासकर लिंग सम्बन्धी गलतियाँ). दक्षिण भारतीय भाषाओँ का व्याकरण सीख रहे हो, कुछ करो इस हिंदी का भी, यह तो मातृभाषा है अपनी.

    ReplyDelete