संवाददाता : आप ही वह घोड़ी हैं जो धोनी को लेकर मंडप तक गई थी, तो बताईये कैसा महसूस हो रहा है?
घोड़ी : हिन् हिन् हिन् हिन् हिन् हिन् !!!!
संवाददाता : तो आप देख रहे हैं, यह घोड़ी कितनी उत्साहित है!! उत्साह इतना कि समेटे ना समेटा जा सके.. मुंह से बोल तक नहीं फूट पा रहे हैं..
घोड़ी से, "सुना है कि रैना आपके आगे-आगे नाच रहे थे?"
घोड़ी : हिन् हिन् हिन् हिन् हिन् हिन् !!!!
संवाददाता : तो आप देख ही रहे हैं कि यह घोड़ी, कितनी खुश है धोनी को मंडप तक पहुंचा कर.. हिन् हिन् बोलते वक्त कैसे इसके सरे दाँत दिख रहे थे, मानो खुशी से पागल हुई जा रही हो यह घोड़ी.. कैसी सजी-धजी घोड़ी है, यह आप देख ही रहे हैं..
घोड़ी से, "क्या आप बता सकती हैं कि धोनी ने उस वक्त किस तरह के कपडे पहन रखे थे?"
घोड़ी : हिन् हिन् हिन् हिन् हिन् हिन् !!!!
संवाददाता : देख कर तो ऐसा लग रहा है जैसे यह घोड़ी भी नाचना चाह रही हो..
घोड़ी से, "क्या आप बता सकती हैं कि इस शादी का धोनी पर दवाब था या नहीं? उनका वजन अधिक था या कम?"
घोड़ी : हिन् हिन् हिन् हिन् हिन् हिन् !!!!
संवाददाता : तो आप देख रहे हैं कि इस घोड़ी को धोनी का वजन अधिक था या कम, इससे कोई मतलब नहीं है.. वह तो खुश है कि धोनी को अपनी पीठ पर बिठा कर मंडप तक ले गई.. सीधे घोड़ी के पास से मैं संवाददाता अंट-संट "मेरी छोटी सी दुनिया के लिए..
तो आपने देखा, कैसे हमारे संवाददाता ने यह एक्सक्लूसिव खबर सीधे घोड़ी के पास से लाकर दी है.. बाकी खबरनबीस तो घोड़ी के मालिक या लौंड्री के मालिक के पास ही भटक कर रह गए, मगर यह उससे बेखबर रह गए जिसे धोनी को छूने का, अपने ऊपर सवारी कराने का मौका मिला था..
गजब........मजा आ गया.........
ReplyDeleteबस हम इसी का इंतज़ार कर रहे थे ;)
ReplyDeleteऐ संवाददाता अंट-संट ....गज़ब का मस्त लग रहा है ई घोड़ी का हिन् हिन् हिन् :P
ReplyDeleteलगता है यह संवाददाता ईनाम लेकर रहेगा।
ReplyDeleteहा हा! मस्त रहा!
ReplyDeleteटापमटाप पोस्ट!
ReplyDeleteमजेदार .............
ReplyDeleteआजकल के चेनल यही सब दिखा रहे है !
nice post
ReplyDelete.
ReplyDelete.
.
हा हा हा हा,
आनंद आया पढ़कर घोड़ी की मजेदार बातों को...
आपका आभार,
हिन् हिन् हिन् हिन् हिन् हिन् !!!!
.... ;)
...
मीडिया पर बढ़िया व्यंग.. :):)
ReplyDeleteअब कैलकुलेशन लगाओ कि टीआरपी कितनी बढी?
ReplyDeleteब्रेकिंग व्यूज? :)
ReplyDeleteमजेदार. आभार.
ReplyDeleteकमाल है! आपने तो पूरी की पूरी एक्सक्लूसिव खबर बिना ब्रेक के दे डाली. अजी चैनल वालों की कमाई के बारे में भी कुछ सोचिए. ऎसे तो उनकी लुटिया डूब जाएगी :)
ReplyDeleteशादी-वादी का तो पता नहीं पर हां, धोड़ी बहुत अच्छी है.
ReplyDeleteहिन् हिन् हिन् हिन् हिन् हिन् !!!!
ReplyDeleteएकदम झकास।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया !
ReplyDeleteइतनी योग्य घोड़ी को टीवी डिबेट के पैनलों में भेजना प्रारम्भ करे, समस्यायें सुलझने लगेंगी ।
ReplyDeleteहा हा हा ..गज़ब ..सॉलिड...हास्य में व्यंग का जबरदस्त तडका.
ReplyDeletemjedar raha lga ghodi ka hinhinana .achha sakshatkar .
ReplyDeletehin hin hin hin hin!
ReplyDeletewah janab wah! wah wah wah.mast post.
main dehradun se hoon.aaj local paoper main isi ghodi ki tasweerain chhayi hai
यह भी एक अन्दाज है लिखने का. बधाई हो.
ReplyDeleteघोड़ी तो एक्स्पर्ट है इंटरव्यू देने में।
ReplyDeleteहमारी आज की प्रेस का यही स्तर है. ये इसी में खुश है. ये इसी में खुद को खोजी पत्रकार समझ रहे हैं. आपने बहुत ही सटीक लिखा है. बेगानी शादी में अब्दुला दीवाना वाली बात है.
ReplyDeleteहम तो कल से ही कम्प्युटर खोले बैठे थे और इंतज़ार में थे कि कब आपकी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट आये. आभार
ReplyDeleteजय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
कमाल!!
ReplyDeleteBREAKING NEWS अभी अभी :
ReplyDeleteघोड़ी ने स्पष्ट किया है कि टट्टू नस्ल से ताल्लुक रखती है,
और उसे घोड़ी करार दिये जाने गँभीर मानसिक आघात पहुँचा है ।
इस प्रकार एक अतिविशिष्ट अवसर पर उसके पिछड़े वर्ग की अवहेलना कर घोड़ी को श्रेय दिया गया है ।
बेटा जी, अब आप अग्रिम जमानत लेने की तैयारी कीजिये !
काहे भोरे-भोरे डराते हैं अंकल जी!!
ReplyDeleteबाबू सच मे यह एक कालजयी पोस्ट है ;)
ReplyDeleteघोड़े से जुड़ा ऐसा ही एक रोचक साक्षात्कार www.jugaali.blogspot.com पर भी मौजूद है.शायद दोनों घोडियां मिलकर कोई नया ब्लॉग रच सकें.
ReplyDeleteइसको कहते हैं "करेजा काट" पोस्ट! :D
ReplyDeleteहा! हा!! हा!!!
ReplyDeleteबस ऐसहीं लतियाने का जरूरत है!!
तनी ई हो देखना...
http://samvedanakeswar.blogspot.com/2010/07/blog-post_09.html
लो जी धोनी का इंटरव्यू नहीं मिला तो घोड़ी का ही ले आए। और वह भी न मिलती तो.....
ReplyDeleteउत्साही जी, अगर वह भी ना मिलती तो शादी के जूठे पत्तल चाटने वाले कुत्ते तो मिलते ना.. उनसे ही ये जान लिया जाता कि शादी में किस तरह के पकवान बनाए गए थे.. :)
ReplyDelete@stuti
ReplyDeletecopy paste karna band karo..same comment in pankaj post n prashant post... :D
hahahahaahahhahah......
ReplyDeletebahut badhiya soch....
ghodi ke ghode se bhi interview pesh hona chahiye tha...
dono ek sath hote toh aur mazaa aata