इस तस्वीर के साथ कुछ खूबसूरत याद जुड़ी हुई है, इस तस्वीर को मेरे दोस्तों ने एक फ़्रेम में सजा कर मुझे दिया था जब मैं College छोड़ कर जा रहा था। बहुत ही यादगार तस्वीर है ये मेरे लिये।
ये तस्वीर नंदी हिल नामक जगह का है जो बैंगलोर से कुछ दूरी पर है।
ये तस्वीर है वेल्लोर के किले कि, जो हमने १४ जनवरी को लिया था। ये तस्वीर मेरे College के पीछे एक पहाड़ी मंदिर की है। यहाँ मेरा College पीछे साफ दिख रहा है।ये मंदिर के सामने से लिया हुआ है।ये तस्वीर काटपाड़ी स्टेसन पर लिया हुआ है।
ये College में Tech Tower के पास लिया हुआ है।
मेरे अगले चिट्ठे में मेरे दोस्तों का परिचय होगा तब-तक के लिये आपको इंतजार करना होगा। :)
pd भाई अब मैं बड़े आसानी से तुम्हारे ब्लॉग पर प्रतिक्रिया लिख सकता हूँ| जानने के लिए पढो
ReplyDeleteबाकी हिन्दी ब्लोग्गेर्स को भी इस बात की जानकारी दो
मैं पहले ही पढ चुका हूं। मैने गूगल पर तुम्हारे ब्लौग का अलर्ट लगा रखा है और जब भी तुम कोई चिट्ठा लिखते हो, बस मुझे उसी समय पता चल जाता है।
ReplyDeleteमेरी अगली चिट्ठी का इंतजार करो, उसमें हिंदी में कैसे लिखते हैं उसका पूरा ब्यौरा मिल जयेगा और वहीं पर तुम्हारे ब्लौग का पता भी दूंगा लोगों को।