Skip to content
मेरे चिट्ठे पर फायरफाक्स से आने वालों पाठकों को हुई असुविधा के लिये मैं क्षमाप्रार्थी हूं और दिनेशराय जी को धन्यवाद देता हूं की उन्होंने मुझे इस समस्या का समाधान बताया..
अभी मैंने इंटरनेट एक्सप्लोरर, फायरफाक्स और ओपेरा में अपने चिट्ठे को टेस्ट किया है और ये बिलकुल सही काम कर रहा है..
मैंने दिनेश जी के कथनानुसार बस अपने चिट्ठे के टेम्प्लेट में जाकर CSS Files के Justify Alignment को Left Alignment में बदल दिया और सब ठीक दिखने लगा.. :)
Related Posts:
सबकी अपनी-अपनी माया!!!लग रहा है जैसे घर भाँय भाँय कर रहा है। दिन भर घर में एक उत्पात जैसा मचाये रखने वाला लड़का!! भैया की शादी के समय वह लखनऊ में थे, और इधर शादी हुई और भैय… Read More
कैसा होगा हमारा 'तहरीर'?जब इस नए दौर की एक असाधारण क्रांति का आगाज़ हो रहा था तब किसी कारणवश मैं दुनिया की इन खबरों से कहीं दूर था.. ना टीवी, ना समाचार पत्र और ना ही इंटरनेट.… Read More
कहीं किसी शहर में, किसी रोजदो साल बाद मिल रहे थे दोनों, दोनों कि बेचैनियाँ भी बराबर ही थी.. लड़का सारी रात रेलगाड़ी के डब्बों को गिनते हुए बिताया था, लड़की सारी रात करवटें बदलते हु… Read More
सिगरेट का नशाजिंदगी का पहला कश,नतीजा बेदम करने वाली खांसी!दूसरा कश,हल्का सा चक्करहल्की सी खांसी!तीसरा कश, दिमाग में एक जोरदार झटका! अजब सा नशा!! क्लोरोफार्म सुंघान… Read More
हरी अनंत, हरी कथा अनंतायूँ तो अब तक के जीवन में कई लोग मिले हैं, मगर उनमें भी अपने यह भाईसाब अनोखे किस्म के ही हैं.. नाम जानना जरूरी नहीं, आज तो बस उनके कुछ किस्सों का लुत्फ… Read More
वाह!
ReplyDeleteदिनेश राय जी तकनीकी विशेषज्ञ भी निकले - वकील के अलावा!
ReplyDeleteअनेक बार भारी-भारी समस्याओं के समाधान छोटे-छोटे होते हैं। एक मिल में कनाडियन टरबाइन ठीक नहीं हो रहा था। कनाड़ा से आए इंजिनियर थक कर वापस चले गए। उस पर काम करने वाले फोरमेन ने मिल मैनेजर से खुद ही अकल लगाने की छूट ली और पाँच मिनट में टरबाइन चला दिया। केवल एक स्थान पर प्ले थी जो एक आलपिन ठूँसने से काबू में आ गई। टरबाइन आज तीस साल से ठीक-ठाक चल रहा है।
ReplyDeleteफॉण्ट दुरूस्ती के लिए धन्यवाद।
ये हुई न बात.....
ReplyDeleteचलिये, अब सब मस्त.
ReplyDeleteये हुई न बात !
ReplyDeleteजहां काम आवै सुई (आलपिन) कहा करै तरवार . सो तकनीकीवेत्ता की तकनीकी मुश्किल विधिवेत्ता ने सुलझाई . जिंदगी ही ऐसे ही चलती है .
चलिए अंत भला तो सब भला। अब कम से कम पढने मे दिक्कत नही आएगी।
ReplyDeleteवैसे justify वाले text को या किसी अन्य वेब-पेज को (जिसे IE की आवश्यकता पड़ती है) भी firefox/ mozilaa से बाहर जाये बिना पढ़ा जा सकता है, सिर्फ़ एक क्लिक से!
ReplyDeleteदेखें https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addons/versions/1419
डाउनलोड (167-187 KB) करे (firefox version का ध्यान रखें)
इन्सटाल करें.
फिर मौजां ही मौजां