Friday, April 04, 2008

सोचा भी ना था

सोचा था, तुम्हारे दर्द में मैं
और मेरे दर्द में तुम जागो सारी रात..
मैं तो आज भी जाग रहा हूं,
सोचकर कि तुम्हें कोई तकलीफ़ तो नहीं?
क्या तुम भी जागती हो?

सोचा था कि तुम्हारी खुशियों
में तुमसे ज्यादा मैं खुश होउंगा..
इसी भ्रम में आज भी खुश रहने की कोशिश करता हूं..
बिछड़कर मुझसे क्या तुम भी खुश रहती हो?

सुना था समय हर दर्द को भुला देता है..
मैं अब इसी भ्रम में हूं
कि मेरे घाव भी भर गये हैं..
क्या तुम्हें भी अब दर्द नहीं होता है?

आज कुछ भी लिखने का मन नहीं है सो आज मैं अपनी पिछली पोस्ट को पूरा नहीं कर रहा हूं.. और आपके सामने ये लेकर आया हूं..

Related Posts:

  • मेरे अपने सब ठीक हैं मुंबई में, और मैं खुश"बरसात बहुत जोर से हो रही है.. न्यूज में पढ़ा था कि पूरे तमिलनाडु में 30 के लगभग लोग मर गये हैं.." बाईक चलाते हुये उसने मुझसे कहा.. मैं पीछे बैठा हुआ थ… Read More
  • उसका यूं ही चले जाना किसी मौत से कम नहीं थावो कब इस जीवन में आयी और कब चली गई कुछ पता ही नहीं चला.. ऐसा लगता है जैसे जीवन के पांच साल यूं ही हवा में उड़ गये.. जीवन के सबसे खुशनुमा पांच साल.. उसक… Read More
  • मेरी लिखी कविताटूटे सपनेसुबह उठा,तो हर चीज को उदास पाया,शायद कुछ खोया था,या कुछ टूटा था,हाँ कुछ सपने टूटे थे शायद,आखें लाल थी,कुछ भींगी सी भी,लगा कुछ चुभ रहा हो,शायद… Read More
  • सच में मम्मी, कहां फंसा दीकुछ दिन पहले मैंने अपने एक पोस्ट में अपने भतीजे के जन्म पर एक पोस्ट लिखा था की क्या मम्मी कहां फंसा दी.. वो पोस्ट बस एक मजाक भर में लिखा हुआ था.. खुशि… Read More
  • इंतजार भी कितनी खूबसूरत होती है.. है ना?इंतजार भी कितनी खूबसूरत होती है.. एक ऐसा इंतजार जो कभी लगता है,खत्म ना ही हो तो अच्छा है..दिल को सकून तो मिलता है,कि तुम भी शायद इसी इंतजार में हो..मे… Read More

12 comments:

  1. क्या बात है. आजकल एक के बाद एक अच्छा लिखे जा रहें हैं?

    ReplyDelete
  2. ये घाव कहाँ लगा? बांट लो, दर्द कम हो जाएगा।

    ReplyDelete
  3. सँवेदना महसूस कर सकता हूं मैं।

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छा है भाई. क्या बात है. कुछ बातें सिर्फ़ महसूस ही की जा सकती हैं. शब्द कुछ एहसासों से वफ़ा नहीं कर पाते.
    और पोस्ट करते करते ऊपर ये टिपण्णी दिख गई :
    ये घाव कहाँ लगा? बांट लो, दर्द कम हो जाएगा।
    तो अपनी ही लिखी ये बात याद आ गई :
    http://kisseykahen.blogspot.com/2007/10/blog-post_2284.html

    ReplyDelete
  5. यही ख्याल था हमारा. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति है. भाव हमारे भी बहुत निकट हैं.

    ReplyDelete
  6. बंधु, कविता भी लिखते हो वह भी इतनी बढ़िया!!
    जियो जियो!!

    ReplyDelete
  7. soch kar to pichli adhoori post padne aaya tha par khair kai bar "bekhayaali "bhi ho jati hai..
    kavita kahi andar se aayi hai.

    ReplyDelete
  8. बड़ी कशिश है भाई!!

    ReplyDelete
  9. मैं तो आज भी जाग रहा हूं,
    सोचकर कि तुम्हें कोई तकलीफ़ तो नहीं?
    क्या तुम भी जागती हो?

    behtarin...bahut hi acchi abhivyakti hai

    ReplyDelete