Wednesday, April 16, 2008

फायरफाक्स समस्या का समाधान

मेरे चिट्ठे पर फायरफाक्स से आने वालों पाठकों को हुई असुविधा के लिये मैं क्षमाप्रार्थी हूं और दिनेशराय जी को धन्यवाद देता हूं की उन्होंने मुझे इस समस्या का समाधान बताया..
अभी मैंने इंटरनेट एक्सप्लोरर, फायरफाक्स और ओपेरा में अपने चिट्ठे को टेस्ट किया है और ये बिलकुल सही काम कर रहा है..

मैंने दिनेश जी के कथनानुसार बस अपने चिट्ठे के टेम्प्लेट में जाकर CSS Files के Justify Alignment को Left Alignment में बदल दिया और सब ठीक दिखने लगा.. :)

Related Posts:

  • प्रभाकरण कि मौत तमिल लोगों कि नजर सेथोड़ी देर पहले ही यह खबर मिली कि प्रभाकरण मारा गया.. मुझे यह खबर एक तमिल मित्र द्वारा मिली.. उसके चेहरे पर कोई खुशी नहीं थी, सो मैं संकोच में आ गया कि … Read More
  • अथ श्री रजिस्टर कथासुबह-सुबह पूजा कि बक-बक में आप सभी ने पढ़ा होगा "दास्ताने लेट रजिस्टर(पढ़ना ना भूलें, नहीं तो इस कथा का पुण्य पुरा नहीं मिलेगा)".. तो एक रजिस्टर कथा मेर… Read More
  • वोट कटुवा के रोल में Knight Ridersयूं तो राजनीति तो हर जगह होती है, चाहे वो कोई खेल हो या नौकरी करने वाली जगह हो या फिर आम जिंदगी में आस-पड़ोस के लोगों के साथ मिलकर रहना हो या फिर रिश्त… Read More
  • बाऊ भैया अंततः बाऊ पप्पा बन ही गयेहमारे एक भैया हैं(बड़े चाचा के लड़के).. यूं तो उनका पूरा नाम प्रभाष रंजन है मगर हम उन्हें बाऊ भैया के नाम से ही जानते हैं.. हम सभी भाई-बहनों में सबसे बड़… Read More
  • एक कहानी जिंदगी कि अटपटी सी, चटपटी सी"तुम्हारा ड्राईविंग नहीं सीखने को लेकर विकास, वाणी और मैं एक ही बात से सहमत हैं, वो ये कि तुम गाड़ी चलाना सीखना ही नहीं चाहते हो.." मैंने शिव से बोला..… Read More

8 comments:

  1. दिनेश राय जी तकनीकी विशेषज्ञ भी निकले - वकील के अलावा!

    ReplyDelete
  2. अनेक बार भारी-भारी समस्याओं के समाधान छोटे-छोटे होते हैं। एक मिल में कनाडियन टरबाइन ठीक नहीं हो रहा था। कनाड़ा से आए इंजिनियर थक कर वापस चले गए। उस पर काम करने वाले फोरमेन ने मिल मैनेजर से खुद ही अकल लगाने की छूट ली और पाँच मिनट में टरबाइन चला दिया। केवल एक स्थान पर प्ले थी जो एक आलपिन ठूँसने से काबू में आ गई। टरबाइन आज तीस साल से ठीक-ठाक चल रहा है।
    फॉण्ट दुरूस्ती के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete
  3. ये हुई न बात.....

    ReplyDelete
  4. चलिये, अब सब मस्त.

    ReplyDelete
  5. ये हुई न बात !

    जहां काम आवै सुई (आलपिन) कहा करै तरवार . सो तकनीकीवेत्ता की तकनीकी मुश्किल विधिवेत्ता ने सुलझाई . जिंदगी ही ऐसे ही चलती है .

    ReplyDelete
  6. चलिए अंत भला तो सब भला। अब कम से कम पढने मे दिक्कत नही आएगी।

    ReplyDelete
  7. वैसे justify वाले text को या किसी अन्य वेब-पेज को (जिसे IE की आवश्यकता पड़ती है) भी firefox/ mozilaa से बाहर जाये बिना पढ़ा जा सकता है, सिर्फ़ एक क्लिक से!
    देखें https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addons/versions/1419
    डाउनलोड (167-187 KB) करे (firefox version का ध्यान रखें)
    इन्सटाल करें.
    फिर मौजां ही मौजां

    ReplyDelete