Wednesday, February 06, 2008

शांति की हत्या का जिम्मेदार कौन??

रोज की छेड़खानी से बचने के लिए शांति ने आत्महत्या कर ली। वो बारहवीं में पढने वाली एक लड़की थी, जिसे कुछ लफंगे रोजाना स्कूल जाने वाले रास्ते में छेड़ा करते थे। 17 साल की शांति ने 5 फरवरी को कोयमवेदु (चेन्नई) स्थित अपने घर में खुद पर किरोसिन तेल छिड़ककर आत्महत्या कर ली। खबर चेन्नई के अखबार में 2-4 लाइनों में छपी। इतनी कम जगह इ‍सलिए, क्‍योंकि वो कोई NRI नहीं थी। बड़े या पैसे वाले घर से नहीं आती थी। उम्‍मीद है ये मामला ख़बर की तरह ही कानून के कूड़ेदान में सड़ जाएगा। लफंगे छेड़खानी के लिए एक दूसरी शांति खोज लेंगे।

शांति एक आम भारतीय थी। छेड़खानी में कपड़े की खींचतान को बड़ी खबर बना देने वाला मीडिया भी इस मामले में कुछ नहीं करने वाला। क्योंकि शांति के उघड़े हुए जिस्म की तस्‍वीर अनखिंची रह गयी। ज़ाहिर है, इसे दिखाने या छपने से उनकी TRP या सर्कुलेशन नहीं बढने वाला है। मैं मानता हूं ये महज खुदकुशी नहीं, हत्‍या है। क्‍या आप मीडियावाले ये बता सकते हैं कि शांति की हत्‍या का जिम्मेदार कौन है?

Related Posts:

  • ब्लू फ़िल्म और उससे आती आवाजेंजीवन में घटी कुछ घटनाऐं ऐसी होती है जिन्हें लोग चाहकर भी नहीं भुला पाते हैं। वैसे ही ये घटना मेरे कालेज के छात्रावास जीवनकाल की है।उस समय मैंने वेल्लो… Read More
  • साफ्टवेयर इंजिनियर और तारे जमीं परसाफ्टवेयर इंजिनीयर जमीं पर...Every Engineer Is Special...मैं कभी बतलाता नहीं ,पर Coding से डरता हूं मैं PM..यूं तो मैं, दिखलाता नहीं,पर बेंच पर जाना च… Read More
  • असम वाले नोयडा से एक व्यक्ति ने मेरा ब्लौग देखाआज मैं लेकर आया हूं उन साइटों के बारे में जो आपको, उन लोगों के जो आपके ब्लौग पर आये थे, सही IP Address दिखाने के दावे तो बड़े-बड़े करते हैं पर कई जानकार… Read More
  • तारे जमीं पर और मेरा बचपनमैंने कल ये फिल्म थोड़ी देर से ही सही मगर देख ली। मुझे काफी हद तक इसमें अपना बचपन दिख रहा था। बिलकुल वैसी ही विवशता, दोस्तों के बीच वैसा ही खुद को छोटा… Read More
  • अनमना सा मनपता नहीं क्यों, आज-कल कहीं भी मन नहीं लग रहा है। यही कारण है कि चिट्ठे पर भी कुछ नहीं लिख रहा हूं। लिखने के लिये तो बहुत सारे टापिक हैं, पर लिखने की इ… Read More

4 comments:

  1. sirf ham jimmedaar hain........aur koi nahi.

    ReplyDelete
  2. यह जानकर, पढकर भी चुप्‍पी साधने वाला हर आदमी इसका जिम्‍मेदार

    ReplyDelete
  3. सिर्फ हम नहीं पूरा समाज जिम्मेदार है। जो एक लड़की को अपने तरीके से जीने का अधिकार नहीं देता है।

    ReplyDelete
  4. ये मीडिया से पूछने वाला सवाल नहीं है। हमें खुद से पूछना होगा कितनी बार हम एकदम सीधे चोट न पड़ने पर विरोध में खड़े होते हैं।

    ReplyDelete