Tuesday, January 08, 2008

असम वाले नोयडा से एक व्यक्ति ने मेरा ब्लौग देखा

आज मैं लेकर आया हूं उन साइटों के बारे में जो आपको, उन लोगों के जो आपके ब्लौग पर आये थे, सही IP Address दिखाने के दावे तो बड़े-बड़े करते हैं पर कई जानकारीयां गलत देते हैं। और हम उनसे उपलब्ध जानकारीयों को सही मान करके कई बार दूसरों से उलझ जाया करते हैं।

आप इस चित्र पर एक नजर डालें और देखें कि किस प्रकार ये मुझे बता रहा है कि नोयडा असम में है।

इस चित्र में नोयडा को असम में बताने वाली जानकारी को मैंने लाल रंग से घेर रखा है। एक और जिसे मैने लाल रंग से घेर रखा है उसका कोई आपेरेटिंग सिस्टम ही नहीं दिख रहा है।

एक जिसे मैंने लाल रंग से चौकोर आकार में घेर रखा है उसका तो IP Address ही नहीं दिखा रहा है। वैसे मेरे कंप्यूटर का सर्वर भी उसी स्थान में है जहां का ये दिखा रहा है, पर मैंने आज एक बार भी www.blogvani.com से अपने ब्लौग को नहीं देखा है और मुझे अपने सर्वर का IP Address भी पता है।

अगर कोई हैं जो मुझे इसका कारण समझा सकते हैं तो कृपया बतायें। मुझे इसका तकनीकी पक्ष जानने की बहुत उत्सुकता है।

Related Posts:

  • तेरी भाभी ने मुझे सॉरी बोला"क्या कर रहा है भाई?" दोपहर के खाने के बाद मैंने सेमटाईम पर पिंग करते हुये पूछा.. सेमटाईम हमारे कार्यालय में इंट्रानेट पर आपस में चैट करने के लिये प्र… Read More
  • क्या होगा इस देश का?इस सप्ताह काम कर करके दिमाग खराब हो गया है.. हर दिन कम से कम 11 बजे घर पहूंचना चाहे जो भी जतन लगा लो.. अभी भी ऑफिस में ही हूं, पता नहीं कब घर जाऊंगा..… Read More
  • हमारे अठारह, तेरे कितने?पढ़ाई करो बस एक रात और उसमें भी चाहो कि नंबर आये अव्वल नंबर वाला.. ये कुछ इंसानों के लिये तो संभव है मगर मुझ जैसे साधारण प्राणियों के लिये असंभव.. मगर … Read More
  • जनता का ध्यान बटाने कि एक और कोशिशनोट - मैंने यह पोस्ट तेल के दाम घटाये जाने से एक दिन पहले लिखा था, जिसे समयाभाव में समय पर पोस्ट नहीं कर सका था..सबसे पहले मैं बता देना चाहता हूं कि म… Read More
  • वृथा मत लो भारत का नामवृथा मत लो भारत का नाम।मानचित्र में जो मिलता है, नहीं देश भारत है,भू पर नहीं, मनों में ही, बस, कहीं शेष भारत है।भारत एक स्वप्न भू को ऊपर ले जानेवाला,भ… Read More

1 comment:

  1. मैं फायरफॉक्स-लिनेक्स पर अन्तरजाल पर जाता हूं। इसमें आपका चिट्ठे, नीले रंग का तथा लिखावट सलेटी रंग की दिखायी पड़ती है। लिखावट पढ़ने में मुश्किल होती है। इससे अक्सर आपकी बातों से वंचित रह जाते हैं।

    ReplyDelete