Monday, January 14, 2008

साफ्टवेयर इंजिनियर और तारे जमीं पर

साफ्टवेयर इंजिनीयर जमीं पर...Every Engineer Is Special...

मैं कभी बतलाता नहीं ,
पर Coding से डरता हूं मैं PM..
यूं तो मैं, दिखलाता नहीं,
पर बेंच पर जाना चाहता हूं मैं PM..

आपको सब है पता, है ना PM..
आपको सब है पता, मेरे PM..
Issues में यूं ना छोड़ो मुझे,
घर लौट कर भी जा ना पाऊं PM..

भेजते क्यूं नहीं Onsite मुझको आप,
याद भी आपको आ ना पाऊं PM..
क्या इतना Dumb हूं मैं PM,
क्या इतना Dumb मेरे PM..

जब भी कभी Onsite मुझे,
ढेर सारे काम देता है..
मेरी नजर ढूंढे आपको..
सोचूं यूं ही आप आकर Work Distribute करोगे PM..

उनसे मैं ये कहता नही,
पर Testing से पक जता हूं Pm..
चेहरे पे आने देता नहीं,
Company छोड़ कर भाग जाना चाहता हूं PM..

आपको सब है पता, है ना PM..
आपको सब है पता, मेरे PM..


ये गीत मुझे मेरे एक मित्र ने इ-पत्र के द्वारा भेजा था, मुझे अच्छा और मजेदार लगा सो मैंने इसे यहां लग दिया। मैं अपने PM को धन्यवाद देता हूं कि उन्हें हिंदी नहीं आती है और वो इसे नहीं पढने वाले हैं। :D

Related Posts:

  • अज्ञात कविताआज यूं ही कुछ कविताओं की बातें रही थी तो मेरी एक मित्र ने मुझे एक कविता इ-पत्र के द्वारा भेजा, जो मुझे कुछ अच्छी लगी उसे यहां डाल रहा हूं। मगर पोस्ट क… Read More
  • बैंगलोर-मैसूर यात्रा वर्णन५ गाडियाँ१० लोगरास्ता बंगलोर-मैसूर हाइवेदूरी ३७५KM(चंदन की गाड़ी से मापी हुयी)(सबसे पहले: ये पोस्ट कुछ ज्यादा ही लम्बी हो गयी है जिसके लिये मैं क्षमा च… Read More
  • फ़ुरसत के रात दिनये मनुष्य का प्राकृतिक गुण होता है कि जब उसके पास काम होता है तो वो चाहता है की कैसे ये काम का बोझ हल्का हो, और जब उसके पास कोई काम नहीं होता है तो वो… Read More
  • एक बीता हुआ कलआज-कल ना जाने क्यों अकेलेपन का एहसास कुछ अधिक ही बढ गया है। कहीं भी जाऊं बस खुद को भीड़ में अकेला महसूस करता हूं। मुझे चेन्नई में दो जगहें बहुत अधिक पस… Read More
  • भाषा का ज्ञान और भाषा की समझमेरी समझ में भाषा का ज्ञान और भाषा की समझ दोनों में बहुत अंतर है। मेरी मातृभाषा हिंदी है जिसे मैं बचपन से बोलता आया हूं और मुझे इस भाषा से बहुत प्रेम … Read More

4 comments:

  1. अरे वाह बहुत वेरी गुड है भाई ।

    ReplyDelete
  2. वाक़ई बहुत मार्मिक बात कह दी आपने तो... :)

    ReplyDelete
  3. अद्भुत। क्या बात है।

    ReplyDelete