Monday, February 25, 2008

कमी सी क्यों है

जाने क्यों चलते-चलते राह रुकी सी क्यों लगती है,
हर राह तुम्हारी गली सी क्यों लगती है?

तुम्हारे दिये उस सूखे गुलाब की बची खुश्बू,
मेरे हिस्से की बची हुई प्रेम की क्यों लगती है?

मुझे तुम याद नहीं आती हो ऐसा मैं सोचता हूं,
पर पलकों पर हमेशा ये नमी सी क्यों लगती है?

सोता कम हूं क्योंकि सपनों से डरता हूं,
पर इन आखों में टूटे सपनों की चुभन सी क्यों लगती है?

पता है मुझे की मेरे जीने-मरने से तुम्हें फर्क नहीं परता,
मगर मुझे तुम्हारे आहट का इंतजार सा क्यों है?

मुझे पता है सारे प्रश्नों के उत्तर,
मगर मेरे हर उत्तर में कुछ कमी सी क्यों है?


Related Posts:

  • भ्रम के साथ जीना भी अच्छा होता है.. कभी-कभी..समय बीतने के साथ-साथ मेरा ये भ्रम टूटता जा रहा है की "I'm the best".. मेरे साथ रहने वाले मेरे दोस्तों को भी अगर ये भ्रम था तो वो भी टूटता जा रहा है की… Read More
  • बाकी जो बचा सो महंगाई मार गईअभी मैं जिस फ्लैट में रह रहा हूं उसमें पिछले साल मैं और मेरे दो मित्र शिफ्ट हुये थे.. उस समय हमारे कालेज का एक मित्र विशाल अपनी एक मित्र के साथ पहले स… Read More
  • जन्मदिन के बीते पांच साल2003कुछ ही दिन पहले मुनीरका शिफ्ट हुआ था.. पहली बार घर से बाहर था अपने जन्मदिन पर.. मन बहुत उदास था और घर की भी बहुत याद आ रही थी.. रात के खाने के समय… Read More
  • Deleted Postपंगेबाज जी की सलाह पर ये पोस्ट हटाया जा रहा है..… Read More
  • कुछ लोग असफल भी रह जाते हैं जीवन मेंघर पहूंच कर घड़ी देखा.. रात के 12 बजने में बस 5 मिनट ही बचे थे.. अच्छे से काम करने के बाद प्रोत्साहन के बदले भाषण मिलने से मन कुछ खराब हो चुका था.. हाथ… Read More

1 comment:

  1. वाह!
    अति सुंदर!
    अच्छी कविता.

    ReplyDelete