Saturday, January 26, 2008

कुछ चित्र

आज बस कुछ चित्रों के साथ आया हूं.. आप भी देखें...


चेन्नई समुद्र तट पर करतब दिखाते कुछ नट...


जीवन कि सुनसान राह जैसी कुछ राहें..


मेरा नया स्टाइल... :)


मेरी मित्र.. ना जाने लहरों मी क्या ढूँढती सी..

Related Posts:

  • अब मैं बड़ा हो गया हूँ माँ..जो आप नहीं कर पाई,वो दुनिया ने कर दिखाया..अब मैं बड़ा हो गया हूँ माँ..कुछ अच्छा लगता है तोमुस्कुरा देता हूँ..कुछ बुरा लगता है तो मुस्कुरा देता हूँ..अब … Read More
  • एक लड़की जो छोटे शहर से निकलकर, बड़े शहर में कहीं खो सी गई..अकसर लोगप्यार कर बैठते हैंकिसी ऐसी लड़की सेजो छोटे से शहरसे निकल कर,बड़े शहर कीचका-चौंध मेंकहीं खो सी जाती है..मैं भी उन चंद लोगों में से हूं..जमाने के … Read More
  • अनाम मित्र के नाम पत्रमेरे अनाम मित्र.. मैं ना तो कुछ साबित करना चाहता हूं और ना ही खुद को हीरो दिखाने कि कोई मंशा है.. मैं तो बस अपनी खुशी के लिये लिखता हूं और अगर कोई मेर… Read More
  • एक लड़कीएक लड़की,ख्वाबों में जीने वाली लड़की,ख्वाबों में ही मेरे पास आती,ख्वाबों में ही मुझे गले लगाती,ख्वाबों में ही कभी यूं ही,मेरी राहों से होकर गुजर जाती,ख्… Read More
  • I Got My First Promotionपिछले एक सप्ताह से लगभग रोज ही मैं और मेरे कालेज कि मित्र मनस कभी एच.आर. तो कभी अपने पी.एल. से बोल रहे थे कि हमारे अप्रैजल का समय आ गया है तो हमें अभी… Read More

4 comments:

  1. अच्छी फोटो हैं ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  2. यह नट वाली पोस्ट अपनी सी लग रही है। हम भी जिन्दगी ऐसे ही बैलेंस कर रहे हैं।

    ReplyDelete
  3. इसटाइल तो मस्त किये हो गुरू.

    ReplyDelete
  4. फोटो अच्छी है।

    ReplyDelete