Wednesday, January 02, 2008

मेरा नया ब्लौग तकनीक संबंधी (गूगल का डूडल)

मेरे इस नये ब्लौग का नाम है PD Tech Talk। मैंने इस ब्लौग के साथ ही नये साल कि शुरुवात की है और जैसा कि नाम से ही झलकता है कि ये पूरी तरह से तकनीक से संबंधित होगा। आप लोगों के मन में एक बात जरूर आ रही होगी कि कहने को तो ये हिंदी ब्लौग है पर इसका नाम अंग्रेजी में क्यों रखा गया है? तो इसका जवाब यह है कि अगर मैं इसका नाम प्रशान्त तकनीकी समाचार(prashanttakaneekeesamaachaar.blogspot.com) रखता तो इसकी लम्बाई कुछ ज्यादा ही हो जाती और किसी मनुष्य के स्मरण शक्ति के बाहर की बात हो जाती।

सभी अग्रीगेटरों से मेरा अनुरोध है कि इसे वे अपने-अपने साईटों पर रजिस्टर कर दें, धन्यवाद।

मेरे इस नये ब्लौग के पहले पोस्ट का नाम है गूगल का डूडल। अब आप ही बतायें की मेरा ये नया ब्लौग आपको कैसा लगा।

Related Posts:

  • esnips से करें mp3/wma फाइल डाउनलोडज्ञानजी की टिप्पणी पढकर मैंने सोचा कि क्यों ना पहले यही पोस्ट पोस्ट किया जाये। तो चलिये मैं आपको बताता हूं कि esnips से MP3/WMA फ़ाइल कैसे डाउनलोड करते… Read More
  • मैं, मौसी, बसंती और चंदनमौसी : अरे बेटा बस इतना समझ लो कि घर में जवान बेटी सिने पर पत्थर कि शील की तरह होती है, बसंती का ब्याह हो जाये तो चैन कि सांस लूं।मैं : हां, सच कहा मौ… Read More
  • ब्लौगवाणी हैक हो सकता हैमेरे इस पोस्ट का ये अर्थ कदापि नहीं है कि मैं ब्लौगवाणी को हैक करना चाहता हूं, मैं तो बस इतना चाहता हूं की ब्लौगवाणी अपनी तकनीकी खामियों को सुधारे वरन… Read More
  • इंटरनेट और बढती दूरियांमुझे आज भी वो दिन याद है जब मेरे पापाजी की घड़ी का समय कुछ आगे-पीछे हो जाता था तो वो बीबीसी के समाचार सेवा का लाभ उठा कर अपनी घड़ी का समय मिलाते थे। फिर… Read More
  • YOUTUBE से विडियो डाउनलोड हुआ आसानआप अकसर youtube पर विडियो देखते होंगे और आप हमेशा ये सोचते होंगे कि काश इन्हें हम डाउनलोड कर पाते। मगर ये समझ में नहीं आता होगा कि इसे डाउनलोड करें तो… Read More

0 टिप्पणी:

Post a Comment