Saturday, January 26, 2008

कुछ चित्र

आज बस कुछ चित्रों के साथ आया हूं.. आप भी देखें...


चेन्नई समुद्र तट पर करतब दिखाते कुछ नट...


जीवन कि सुनसान राह जैसी कुछ राहें..


मेरा नया स्टाइल... :)


मेरी मित्र.. ना जाने लहरों मी क्या ढूँढती सी..

Related Posts:

  • श्रवण कुमार और मैं भला !!!!कल अहले सुबह बात बेबात कैसे शुरू हुई कुछ याद नहीं है.. मगर बात विकास के साथ हो रही थी और विषय श्रवण कुमार से सम्बंधित.. श्रवण कुमार कैसे थे अथवा उसके … Read More
  • परिभाषाहर किसी कि उम्र में उसके हिस्से का संघर्ष छिपा होता है.. वह दिन याद आता है, जब दुनिया के साथ संघर्ष के सिलसिले की शुरुवात नहीं हुई थी तब सोचता था.. चौ… Read More
  • हम ! जो तारीख राहों में मारे गए.अधिक कुछ नहीं कहूँगा, बस ज़िया मोहयुद्दीन की आवाज़ में यह नज़्म सुनिए :तेरे होंठो के फूलों की चाहत में हम,तार के खुश्क टहनी पे वारे गए..तेरे हाथों के … Read More
  • पटनियाया पोस्ट!!किसी शहर से प्यार करना भी अपने आप में अजीब होता है.. मुझे तो कई शहरों से प्यार हुआ.. सीतामढ़ी, चक्रधरपुर, वेल्लोर, चेन्नई, पटना!!! पटना इन सबमें भी कु… Read More
  • एकएक चुपसदियों कीएक शोरक्षण भर काएक बिलबिलाहटइन्तजार कीएक दंभआखिरी मात्रएक खुशीतेरे आने सेएक अवसादतेरे जाने का… Read More

4 comments:

  1. अच्छी फोटो हैं ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  2. यह नट वाली पोस्ट अपनी सी लग रही है। हम भी जिन्दगी ऐसे ही बैलेंस कर रहे हैं।

    ReplyDelete
  3. इसटाइल तो मस्त किये हो गुरू.

    ReplyDelete
  4. फोटो अच्छी है।

    ReplyDelete