Wednesday, March 30, 2011

क्रिकेट, फेसबुक और दीवाने लोग

पिछले एक-दो सालों से तुलना करने पर ब्लॉग पर लिखना आजकल बहुत कम हो गया है.. एक तरह से मेरे लिए इसका स्थान फेसबुक ने ले लिया है.. वहाँ ब्लॉग की तुलना में लोगों से वार्तालाप भी बेहद आसान है, और मेरे लिए किसी माइक्रो ब्लोगिंग से कम नहीं.. फिलहाल तो आज की इस जीत पर मेरे दोस्तों के जो कुछ अपडेट्स आये हैं उन्हें आपलोगों से बांटता हूँ.. कुछ मजेदार है, कुछ समझदार हैं और बाक़ी जीत की खुशी में बौराये हुए हैं.. :)

सबसे पहले शुरुवात करते हैं इस तस्वीर से जो सचिन फैन ग्रुप का स्क्रीनशॉट है.. इसका अपडेट खुद ही पढ़ें और यह ध्यान दें की सिर्फ 58 मिनट में इसे कितने लोगों ने लाईक(पसंद) किया है और कितने लोगों ने टिपियाया है..




अब आगे बढते हैं कुछ चुनिन्दा अपडेट्स की ओर :

Shakhon se toot jayen, wo patte nahi hai hum,
aadhiyon se keh do AUQAT mein rahein..

अफ़रीदी नें ११ बुरके मांगे हैं.....
बोल रहा है की हमको सरकारी बस में ही भिजवा दो.......

कोई मदद का हाथ आगे आए..... बेचारे को बुरका सप्लाई करो ना....

एक नस्लवादी टिप्पणी- पठार ने पठान को हरा दिया। इसे कोई भी न्यूज़ चैनल यूझ कर सकता है। फ्री में।


मेरा तो पटाखा भी फुस्स निकल गया इतना महँगा खरीदा था :(


यहाँ तो जश्न का माहौल है...दिवाली जैसा कुछ लग रहा है,अलग ही नज़ारा है....रात के साढ़े इग्यारह बजे ऐसा माहौल...मस्त है.. वैसे, आपके शहर का क्या हाल है?? :) :)

इस खुशी में कल आजतक, इंडिया टीवी, स्टार न्यूज़,आईबीएन सेवन, न्यूज़. सहारा समय, एनडीटीवी इंडिया बंद रहेगा। मित्रों ने आज काफी मेहनत की है। पूरे दिन किसी ने न्यूज़ चैनल नहीं देखा फिर भी लगे रहे। इसलिए बिना किसी से पूछे रवीश की रिपोर्ट के लेटरपैड पर इस छुट्टी का एलान करता हूं। इंग्लिश चैनल वाले अपना फैसला खुद करें
भारतीय भारत में हों या लन्दन में जीतने के बाद पगला ही जाते हैं :) यहाँ लोग कार में तिरंगा लगाकर नाच रहे हैं रोड पर


अब शनिवार को लंका दहन और सचिन के शतकों का सैकडा ...दोनों के साथ ..इस बार का विश्व कप अपना हुआ .....


Natraj phir champion !! Chak de !!!


What a Victory, What a Game. Superb


इंडियंस मुबारक हो.. पाकिस्तान मुंह बाहर रखो.


‎5 out of 5 teams India met Pak in WC, India have won...most occasions at the 50 over mark, people had backed Pakistan to win...every time India fought like tigers

Sachin is dancing like a sixteen year old boy at Mohali! #HumJeetGay


I forgive the Paki Team, I forgive the Paki fans, I forgive Ashish nehra, I forgive the umpires... I forgive them all,, I feel like Sachin Tendulkarr,,,,

yeyyyy....India ko gariyaana kaam aaya....jeet gaye...!!...fir se karna hoga final me :P
WC finals....yo baby...what a feeling!

bhaiyon koi inko wagah border chhor aao please....


The best one was :
Shiney Ahuja has been sentenced 7 years of Prison for a rape case,,,, God knows what will happen to Sehwag for what he did to Umar Gul...:P

अब एक सीरियस अपडेट भी इस खेल को लेकर जो भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों ने नहीं, बाजार और राजनीति के खिलाडियों ने खेला! यह भाईसाब मेरे मित्रों कि सूची में तो नहीं हैं मगर इनका यह अपडेट मुझे बहुत पसंद आया.

आज एक टी वी चैनल पर अयोध्या से भारत पाकिस्तान के मैच पर जनता का रुख जानने की न्यूज़ चल रही थी. यहाँ साधू संतो की बाईट चल रही थी, और ऊपर के तरफ यह फलैश चल रहा था, की संतो ने मुस्लिम भाइयों के साथ मैच देखा. अब हमारे समझ में यह नहीं आता की चैनल क्या कहना चाह रहा था. कहीं यह तो नहीं की कि अयोध्या के मुसलमान इस मैच में भारत के अलावा किसी और का समर्थन कर रहे हैं. यह है पत्रकारिता में दिमाग का स्तर.
और यह एक शानदार अपडेट मैच से पहले का मेरे मित्र द्वारा :

All support for India, sum encouragement for Pakistan team also:
I m the last ball at Sharjah. I invented the reverse swing. I mastered the multiple hat-trick.I am the Sultan of Swing. I am the Cornered Tiger. I am the fastest ball,the quickest hundred,the biggest six,the shattered stumps. I am the aggression,the passion,the unpredicta...

15 comments:

  1. I was the only India and cricket person here in Remote Haiti...but I enjoyed match on WEB and with friends on FB..

    ReplyDelete
  2. Team India has done what our intelligence agencies failed to do....Keeping Pakistan away from Mumbai..

    ReplyDelete
  3. मेरा बज़ स्टेटस, "हमारे यहाँ होली और दीवाली एक साथ मनाई जा रही है. लोग पटाखे फोड़ रहे हैं, गुलाल भी उड़ा रहे हैं.
    और नगाड़े भी बजा रहे हैं.
    लड़के तो सारे पगला गए हैं. कपड़े फाड़-फाड़कर नाच रहे हैं. हद है दीवानगी की."

    ReplyDelete
  4. Aradhana Mishra
    मेरा तो पटाखा भी फुस्स निकल गया इतना महँगा खरीदा था :(
    ही ही ही ही ही.......इसका तो हमेसा पटाखा ही फूस हो जाता है.........

    ReplyDelete
  5. रे पिरसांत हमलोग के फ़ेसबुक पे लटका के सबको इहां लेके चला आया है बे ..रुको रुको तुम ..आओ दिल्ली फ़ट्टा तैयार रखें हैं ...

    अबे चाब्बासी देने के लिए बे और काहे के लिए ....

    ReplyDelete
  6. आईला सबको इधर कु ले आये.. फेंटास्टिक

    हमें तो अभी के बुर्के पसंद आये.. हा गुल की हालत भी मस्त है

    ReplyDelete
  7. इन्कलाब जिंदाबाद....... :(

    ReplyDelete
  8. एक विनम्र आग्रह...
    अपना फ़ेसबुक अकाउन्ट बन्द कर दें. प्लीज़!

    ReplyDelete
  9. हाय ! हमें पता होता,पोस्ट में शामिल होगी तो हम भी कुछ लिख देते ना...:(

    ReplyDelete
  10. वाकई फैस बुक किसी भी न्यूज़ चेनल से बेहतर लगता है : और तुम पूरा यहीं उठा लाये...बढ़िया किया :)

    ReplyDelete
  11. बेट्टा इसको देखो - http://abhi-cselife.blogspot.com/2011/03/blog-post_31.html :) :)

    हम भी कुछ ऐसा ही फेसबुक बातचीत पोस्ट करने का सोचे थे फिर सोचे की साला लंबा हो जाएगा...इसलिए छोड़ दिए थे...ये पोस्ट देखने के बाद आया दिमाग की स्टेट्स भी तो कॉपी पेस्ट कर सकते थे...और देखो कर भी दिए...

    वैसे कोई कॉपी राईट का तो लोचा तो नहीं है न...अगर है भी तो टेंसन मत लेना...हम तुमसे कुछ भी हर्जाना नहीं मांगने वाले ;)

    ReplyDelete
  12. बहुत बढ़िया लगा पढना \
    एक बात बार बार मन में आर ही थी जब अल्लाह से दोनों देशो के लोगो ने दुआए की थी फिर ये पक्ष पात कैसे हो गया ?

    ReplyDelete
  13. अब ये सवाल अल्लाह से ही पूछा जाए.. मुझसे नहीं.. :)

    ReplyDelete