यह एक ऐसा जुमला है जो बिहार से बाहर निकलने पर जाने कितनी ही बार सुना हूँ.. मानो बिहार में लालू के अलावा और रहता ही ना हो.. वह चाहे कोई भी हो, उसे जैसे ही पता चलता है कि यह बन्दा उत्तर भारत से है तो स्वाभाविक तौर से वह पूछ बैठता है कि कहाँ से हो? उत्तर बिहार के रूप में जैसे ही मिलता है वैसे ही एक कटाक्ष के रूप में सुनने को वही मिलता है.. "Oh! So you are from Lalu's place?"
कम से कम नब्बे फ़ीसदी लोगों का कमेन्ट यही रहता है..
जब मूड ठीक होता है तो बस मुस्कुरा कर सहमति जता कर चल देता हूँ.. जब मूड थोड़ा खराब रहता है तो पलट कर पूछ लेता हूँ "जनाब, यह कहने का आपका मतलब क्या है?" और वह जबदस्ती का कोई तर्क देता है और अंत में कहता है, "Just Kidding buddy" जिसे सुनकर पहले तो मन में गालियाँ देता हूँ कि "अबे, तू मेरे ससुराल वालों में से हो क्या या लंगोटिया यार हो जो बिना परमिट के ही पहली मुलाकात में मजाक करने का अधिकार मिल गया?" फिर उसका कहा अनसुना करके निकल लेता हूँ.. मगर जब मूड बेहद खराब रहता है और इस सवाल से बुरी तरह इरिटेट हो चुका होऊं तो पलट कर मैं कटाक्ष कर देता हूँ "Partner, what is your politics?" अव्वल तो यह सवाल अमूमन उन्हें समझ में ही नहीं आता है, और सामने वाले को अगर यह सवाल समझ में आ गया तो वह इस सवाल से बुरी तरह अकचका जाता है, कि सामने वाला कहना क्या चाहता है? सवाल को नहीं समझने वाले से मैं कुछ कहता नहीं हूँ, समझाना भी नहीं चाहता हूँ.. जिन्हें समझ में आती है उनसे अगला सवाल दाग देता हूँ "Do you want to demoralize me with this question? Or do you want show off that look buddy, I am better than you. Because I am not from Lalu's place, I am from Jaya's or Karunanidhi's place and 'they are very neat and clean'."
अक्सर कुछ कुतर्क सुनने को मिल जाया करते हैं मगर मेरे इस सवाल का अभी तक 'उनसे' संतोषजनक जवाब नहीं मिला है..
माफ़ी चाहूँगा, मगर कुर्ग यात्रा अगले भाग में. :)
Partner,
ReplyDeleteTell them that, yes I am from Bihar. And give them the below statistics.
* Bihar has more number of Graduates than Andhra Pradesh and Kerala combined
* More Biharis are doctors than Punjab and Gujarat combined
* Bihar has produced more number of IAS officers than Kerala,Karnataka, Tamil Nadu , Andhra and Gujarat combined
* More Biharis are bank probationary officers than any other state
* More Biharis are in IIT compared to Maharashtra and Gujarat
* Murder rate in Bihar is half of the murder rate in Mumbai
* Rape in Bihar is 1/10th of Delhi
* Number of people killed in Bihar in communal violence is 1/75 th of Gujarat
* Naxalites in Bihar have killed less people than in Andhra Pradesh
* Bihar produces more wheat than Punjab
* Bihar is the only large state where no farmer has committed suicide
* More Bihari Girls complete Graduation than Kerala
यार पूछ लिया करो 'मैं तुम्हारा जीजा लगता हूँ क्या? जो मजाक कर रहे हो' नहीं होने वाला जीजा बोलना :)
ReplyDeleteYou can tell them I am not from Lalus place but I am from state from where a big lot of IAS and IPS come that run out nation.......
ReplyDeleteऔर इन लोगो को कितना भी समझाओ यार कोई नहीं समझने का
सब हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई में बनते है या फिर गुजरती, मराठी, पंजाबी, बिहारी, तमिल और तेलगू में विभाजित है कोई भी भारतीय बन कर जीना ही नहीं चाहता है
Usually I say, "No, I am from Nitish's place. If you haven't noticed yet, the CM changed 5 years back." :D
ReplyDeleteAs far as Sajjan's post is concerned, it factually incorrect and irrelavent on the proportionate basis.
ReplyDeleteकुछ तकलीफ संभाले रहो, अच्छा लगेगा... संयोग देखो कल इसी मसले पर कुश से बात हुई
ReplyDeleteइसी मुद्दे पर सागरिये से बात हुई थी.. दरअसल बिहार की इमेज कुछ बिहार वालो ने खराब की और बिहार की इमेज सुधार भी कुछ बिहार वाले ही सकते है.. मिशन शुरू कर ही दो पार्टनर
ReplyDeleteएक आभामण्डल तैयार कर उस पर कहानियाँ चल रही हैं। कहानी के पाठक बनिये, हिस्सा नहीं।
ReplyDeleteअरे सवाल जबाब की जरुरत क्या है ? गर्व से कहो हम बिहारी हैं ...
ReplyDeleteअपनी पहचान पर हमेशा गर्व करना चाहिए जो भी हो.
पीडी बाबू… कभी टाइम मिलेगा त हमरा पहिलका पोस्ट पढिएगा.. ई बात हम बहुत बिस्तार से लिखे हैं..हमरा त अंगरेजी, बंगला, उर्दू अऊर हिंदी, मलयालम सुनला के बाद लोग हमसे पूछता है कि आप कहाँ के रहने वाले हैं... हम त ईहो नहीं कहते हैं कि बिहर से... हमरा जवाब होता है कि हम बिहारी हैं. बस भाई जी का एक्स्प्रेसन देखने लाय्क होता है. हम पूछे कि का भाई जी आपको शॉक लगा कि सर्प्राइज.. लजा जाता है आदमी...
ReplyDeleteतनी हमरो पोस्टवा पढिएगा …
मुक्तिबोध से पूछ कर बताऊँगा :)
ReplyDeleteबिहार का बन्दा मध्यदेशी प्रश्न पूछेगा तो लोग अचकचाएँगे ही।
बेफिक्र रहिए मुझे ऐसे बहुत से लोग मिले हैं जो लखनऊ से पूरब के क्षेत्र को बिहार बताते हैं। वो हिसाब से हमहूँ बिहारी और ओझवा भी बिहारी।
जिनका दिमागी भूगोल ही ठीक नहीं उनसे पॉलिटिक्स, समाजशास्त्र, इतिहास, सांख्यिकी वगैरा की बातें क्या करनीं?
"अबे, तू मेरे ससुराल वालों में से हो क्या।
ReplyDeleteई कब हुआ !!
बिहारी सुनते ही लोगों को 44000 वोल्ट का झटका लगता है । गुस्सा छोड़ो nostalgia में रहो।
वैसे मुझे इन प्रांतवादों से नफरत है लेकिन एक सत्य तो है अगर देश के सारे बिहारी, बिहार लौट जाए तो ज़्यादातर प्रदेशों का तंत्र बैठ जाएगा ।
गर्व से कहो हम हिंदुस्तानी बिहारी हूँ।
बहुत खूब!कस के हड़का दिया। :)
ReplyDeleteजोकरई का क्या बुरा मनाना.
ReplyDeleteओह्ह्ह तो दिल पर लगी थी.. नहीं...
ReplyDeleteooooPsss, तो आपने भी ताला लगाया हुआ है, आज ही ध्यान दिया...
ReplyDelete@ विवेक जी - हर जगह ताला नहीं है.. सिर्फ पन्द्रह दिन से पहले के पोस्ट पर ताला है..
ReplyDeleteजबाब मिलेगा भी नहीं... लालू का दंश उतरने में वक्त लगेगा..
ReplyDeleteवैसा अच्छा पटक के मारा... मजा आया..
is baar bhi achhi patakhani dijiyega ji lalu ko taaki sab poochhen laloo aap ke bihar se hi haina. jai bihar jai bharat
ReplyDelete