Tuesday, January 05, 2010

खुशियों का जरिया : ई-मेल या स्नेल-मेल


अभी थोड़ी देर हुये जब बीबीसी के हिंदी ब्लौग पर सलमा जैदी जी को पढ़ा, जिन्होंने नये साल में मिले ग्रीटिंग कार्ड को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है.. और यह संयोग ही है कि आज ही मेरी प्यारी बहन और उतनी ही प्यारी मित्र स्नेहा का नये साल का ग्रीटिंग कार्ड के साथ हस्तलिखित खत भी मिला है..

उस पर भी तुर्रा यह कि खत पूरी तरह से अंग्रेजी में नहीं है, बल्कि हिंदी और अंग्रेजी का मिश्रण है.. जिसकी उम्मीद मुझे तो बिलकुल नहीं थी.. नहीं तो हस्तलिखित देवनागरी देखे ही जमाना बीत गया है(पिछली बार जब फुरसतिया जी चेन्नई यात्रा पर थे तब उन्होंने दो किताबें उपहार में मुझे दी थी, जिसपर उन्होंने देवनागरी में लिखा था..)

खैर फिलहाल तो मैं वह खत फिर से पढ़ रहा हूं.. ये कुल जमा चौथी बार है उसे पढ़ते हुये.. इससे पिछली दफ़ा मुझे हाथों से लिखा खत मेरी मित्र अर्चना ने भेजा था जब वह मेरे लिये यूएस से आई-पॉड लायी थी और फिर उसे मुंबई से चेन्नई कूरियर की थी..

इस ई-मेल के जमाने में आपको आखिरी हस्तलिखित खत कब मिला था? :)

Related Posts:

  • शहरबैंगलोर कि सड़कों पर पहले भी अनगिनत बार भटक चुका हूँ. यह शहर अपनी चकाचौंध के कारण आकर्षित तो करता रहा मगर अपना कभी नहीं लगा. लगता भी कैसे? रहने का मौका… Read More
  • ज़िन्दगी जैसे अलिफ़लैला के किस्सेअभी तक इस शहर से दोस्ती नहीं हुई. कभी मैं और कभी ये शहर मुझे अजीब निगाह से घूरते हैं, मानो एक दुसरे से पूछ रहे हों उसका पता. सडकों से गुजरते हुए कुछ भ… Read More
  • ब्लाह..ब्लाह..ब्लाह.."मैं बहुत कम बोलती हूं ना, सो कभी-कभी बहुत दिक्कत हो जाती है.." पिछले दस मिनट से लगातार बोलते रहने के बाद एक लम्बा पॉज देते हुये वो बोली..कुछ दिनों से… Read More
  • एकालापकिसी के कमेन्ट का इच्छुक नहीं हूँ, सो कमेन्ट ऑप्शन हटा रहा हूँ.. मेरे करीबी मित्र अथवा कोई भी, कृपया इस बाबत फोन या ईमेल करके भी ना ही पूछें तो बेहतर … Read More
  • क्यों पार्टनर, आपकी पोलिटिक्स क्या है?"Oh! So you are from Lalu's place?"यह एक ऐसा जुमला है जो बिहार से बाहर निकलने पर जाने कितनी ही बार सुना हूँ.. मानो बिहार में लालू के अलावा और रहता ही … Read More

12 comments:

  1. सही कह रहे हो, यह अब दुर्लभ वस्तु होता जा रहा है. हमारा एक मित्र भातर में है जो अब भी हमें हस्त लिखित खत भेजता है और हम उसे....

    --

    ’सकारात्मक सोच के साथ हिन्दी एवं हिन्दी चिट्ठाकारी के प्रचार एवं प्रसार में योगदान दें.’

    -त्रुटियों की तरफ ध्यान दिलाना जरुरी है किन्तु प्रोत्साहन उससे भी अधिक जरुरी है.

    नोबल पुरुस्कार विजेता एन्टोने फ्रान्स का कहना था कि '९०% सीख प्रोत्साहान देता है.'

    कृपया सह-चिट्ठाकारों को प्रोत्साहित करने में न हिचकिचायें.

    -सादर,
    समीर लाल ’समीर’

    ReplyDelete
  2. अरे प्रशांत पहले क्यों नहीं बताया भाई, चलो अपना पता दो और तैयार रहो, अमा चार छ तो मैं ही भेज दूंगा, पर पोस्ट कार्ड , यार उसी पर लिखने की आदत हो गई है , अभी भी पता नहीं कितने लिख मारता हूं,और ग्रीटिंग कार्ड तो मत पूछो यार पिछले दो साल से नहीं भेजता, जानते हो क्यों सर्दी की छुट्टियों में अपने हाथ से बनाता था , बहुत ही सुंदर और मजेदार, मगर हमारे दोस्त उसके पहुंचने की खबर भी जून में कभी फ़ोन करते थे तो देते थे ....अब बताओ क्या करता ,वैसे बात तो सच है तुम्हारी

    ReplyDelete
  3. वाकई, हाथ से लिखना बहुत कम हो पाता है। चिट्ठियाँ तो नदारद सी हो गई हैं।

    ReplyDelete
  4. ब्लॉग जगत में आने के बहाने हिन्दी लिखने लगे वरना लगभग छूट ही गया था.

    ReplyDelete
  5. याद करने की कोशिश करता हूं पर याद नहीं आता .कुछ दिन पहले फार्मा इंडस्ट्री वाले कई सारे ग्रीटिंग लेकर आये थे बोले "सर "नए साल में किसी को भेजने हो ...मैंने कहा नहीं भाई .एस एम् एस की बेगारी बहुत है....अब तो लगता गई इश्क का इज़हार भी लिखे से नहीं होता होगा....

    ReplyDelete
  6. सच है अब हस्तलिखित खत नही के बराबर ही रह गए हैं.....अब तो हमारी गली मे डाकिया भी बहुत कम ही नजर आता है....

    ReplyDelete
  7. पहले कबूतर गये अब चिठीय़ भी आउट आफ फैशन हो रही हैं । मगर चिठी जैसा आनन्द मेल मे नहीं है। धन्यवाद्

    ReplyDelete
  8. सुन्दर रचना
    बहुत बहुत आभार एवं नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं

    ReplyDelete
  9. पिछली बार... हम्म... शायद २००४ में ! तब से तो नहीं आया कोई.

    ReplyDelete
  10. हमें तो इतना याद है कि शादी के पहले और थोड़े दिनों बाद तक अपनी पत्नी को ही प्रेमपत्र भेजते थे जो कि हस्तलिखित होते थे नहीं तो उसके बाद तो सब ईमेल में बदल गया है।

    ReplyDelete
  11. चेक पर साईन करने के अलावा पेन से लिखना बहुत कम हो गया है.. कहाँ ले गए यार...

    ReplyDelete
  12. पता भेजो हम लिखेंगे कभी चिट्ठी।

    ReplyDelete