Skip to content
आज सुबह ऑफिस जाने की हड़बड़ी में था तभी देखा कि पापा जी का फोन आ रहा है.. और इससे पहले भी तीन बार उनका फोन आ चुका था जिसका मुझे पता नहीं चल सका.. उन्होंने बताया कि मेरे लिये किसी सईद का फोन आया था और उन्होंने मेरा नंबर उसे दे दिया है..
मैं तब से ही सोच रहा हूं कि ये सईद कौन है? और उसके पास मेरे घर पटना का नंबर कैसे आया? क्योंकि पटना में सबसे पहले जो नंबर लिया गया था वो अब बदल चुका है, और मेरे बहुत पुराने मित्रों, जिनसे मैं 5-6 साल से नहिं मिला हूं, के पास वही पुराना नंबर होगा.. और नया नंबर मेरे चुनिंदा मित्रों के ही पास है..
खैर!! जब से सुना हूं तब से मेरे हार्ड डिस्क में सर्चिंग चालू है.. मगर यह नाम अभी तक मिला नहीं.. अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये नाम सर्च करने में लगने वाले समय के पीछे कारण क्या है?
कुछ कारण मैंने खोजे हैं, बाकी कुछ चाहें तो आप भी जोड़ सकते हैं -
1. या तो मेरे हार्ड डिस्क में बहुत सारा डाटा है.
2. या फिर मेरा प्रोसेसर स्लो हो गया है.
3. या फिर वह नाम हिडेन मेमोरी में चला गया है.
4. या फिर साफ्टवेयर करप्ट हो गया है!!!!
और अगर वह डाटा मेरे मेमोरी में है ही नहीं तो यह सर्चिंग प्रोसेस इंफायनाईट लूप में क्यों चला गया है? कुछ तो गड़बड़ जरूर है.. :)
खैर जो भी हो, अगर उसे काम होगा तो वह खुद ही फोन करेगा.. :)
Related Posts:
पिताजी द्वारा किया गया आभार संबोधनकल मेरे पापाजी रिटायर हो गये। अपने जीवन के पूरे 33 साल किसी नौकरी को देने के बाद उसे अचानक से छोड़कर चले जाना कैसे होता है यह उन्हीं से पूछिये जिनके स… Read More
अप्पू, तुम्हारा नाम क्या है?- अप्पू, तुम्हारा नाम क्या है?- अप्पू..- पापा का क्या नाम है?- अप्पू..- मम्मी का क्या नाम है?- अप्पू..- दीदी का क्या नाम है?- अप्पू..दीदी कि छोटी बिटि… Read More
दर्द रूकता नहीं एक पल भीयह महरूम नुसरत फ़तेह अली खान का गाया एक कव्वाली है.. मुझे यह नेट पर पॉडकास्ट करने के लिये कहीं मिला नहीं, मगर मैं जल्द ही इसे अपलोड करके पॉडकास्ट कर दू… Read More
पापाजी से संबंधित कुछ और बातेंउस दिन जब पापाजी घर वापस आये तब मैं, भैया और पाहूनजी (जीजाजी) तीनों तुरत नीचे पहूंच गये उनका स्वागत करने के लिये.. कुछ-कुछ सुबह का माहौल भी ऐसा ही कुछ… Read More
क्या आपने मेरा ढोल देखा है?क्या आपने मेरा ढोल देखा है? क्या कहा, नहीं देखा है? तो आज देख लें, बाद में ये मत कहें कि केशू ने अपना ढोल भी नहीं दिखाया.. अभी देखने का सबसे बड़ा फायदा… Read More
:)
ReplyDeleteमेरे साथ तो प्राय: ऐसा ही होता है.
घुघूती बासूती
अजीब मुश्किल है !!!!
ReplyDeleteउसे काम है तो जरुर करेगा.. वैसे वो मुझे बोल रहा था की पी डी की लोटरी लगी है एक करोड की.. :)
ReplyDeleteवाह क्या सम्मेलन चल रहा है :)
ReplyDeleteइंडेक्सिंग कर लो शायद कुछ सर्च करने में फायदा हो :)
ReplyDeleteमामला थोड़ा तकनीकी है, अपनी समझ से बाहर..
ReplyDeleteसईद कौन है?
ReplyDeleteमेरा खयाल है पहेली शुरु कर दो।
आपको स्वयं ही पता करना होगा... कीजिये.
ReplyDeleteकोई बाहरी आएगा तो अपना फी चार्ज करेगा.
मेरे ख़्याल से प्रोसेसर धीमा हो गया है :-)
ReplyDeleteरिसायकल बिन में चेक कर लो.. कभी कभी हम कुछ लोगो को भूल जाते है..
ReplyDeleteउधार वुधार तो नहीं लिया ना उस से..? :)
प्रशांत ,
ReplyDeleteहम तो सोच रहे हैं कि कहीं ऐसा न हो कि ऊ भी फ़ोनियाने के बाद से अब तक यही सोच रहा हो कि यार ये पीडी कौन था ..कब मिला था इससे , कहां पर ......?
रही बात तुम्हरी कंप्यूटर पिराबलम की ...तो लो हमसे न पूछते ..हम झट से बता देते ..कुछ नहीं है ..तुम्हरे कंप्यूटर में कुछ खराबी आ गई है ...पहले कुकर में उबाल के चार सीटी लगा दो ..फ़िर घोंटना से घोंट दो ...और इसके बाद भी कुछ बच जाए तो ...बताना ...अरे छोडो सईदवा को कहना डायरेक्ट हमी को फ़ोनिया दे ..अईसन अईसन तो कमाल सौफ़्टवेयर आईडिया है हमरे पास .....
कल मैंने भी कुछ ऐसे ही किया। रांची के पुरुलिया रोड में जेवियर्स कॉलेज के पास एक मंदिर है। वहां मेरा दोस्त बलभूषना पंडितई करता है और एलआइसी की एजेन्टी भी। पांच साल हो गए उससे मिले। कल मिलने पहुंचा तो वो था नहीं। हमने उसके एक दोस्त को अपना नंबर दिया और उसका नंबर लिया। अब जब मैं फोन करुंगा तो वो भी शायद वही सब कुछ सोचेगा जो आप सोच रहे हैं। ये अलग बात है कि वो कम्पूटर की शब्दावली के बजाय,तीसरी शक्ति,चमत्कार और माता रानी की किरपा आदि शब्दों का प्रयोग करने लग जाए।
ReplyDeleteउसको भी तो मगज़ पे जोर डालने दीजिये..
ReplyDeleteek hi ilaaj hai in problems ka, hard copy rakha karo :)
ReplyDeletesystem crash hone ke chances badh jaate hain data overload se :)