Monday, January 14, 2008

साफ्टवेयर इंजिनियर और तारे जमीं पर

साफ्टवेयर इंजिनीयर जमीं पर...Every Engineer Is Special...

मैं कभी बतलाता नहीं ,
पर Coding से डरता हूं मैं PM..
यूं तो मैं, दिखलाता नहीं,
पर बेंच पर जाना चाहता हूं मैं PM..

आपको सब है पता, है ना PM..
आपको सब है पता, मेरे PM..
Issues में यूं ना छोड़ो मुझे,
घर लौट कर भी जा ना पाऊं PM..

भेजते क्यूं नहीं Onsite मुझको आप,
याद भी आपको आ ना पाऊं PM..
क्या इतना Dumb हूं मैं PM,
क्या इतना Dumb मेरे PM..

जब भी कभी Onsite मुझे,
ढेर सारे काम देता है..
मेरी नजर ढूंढे आपको..
सोचूं यूं ही आप आकर Work Distribute करोगे PM..

उनसे मैं ये कहता नही,
पर Testing से पक जता हूं Pm..
चेहरे पे आने देता नहीं,
Company छोड़ कर भाग जाना चाहता हूं PM..

आपको सब है पता, है ना PM..
आपको सब है पता, मेरे PM..


ये गीत मुझे मेरे एक मित्र ने इ-पत्र के द्वारा भेजा था, मुझे अच्छा और मजेदार लगा सो मैंने इसे यहां लग दिया। मैं अपने PM को धन्यवाद देता हूं कि उन्हें हिंदी नहीं आती है और वो इसे नहीं पढने वाले हैं। :D

Related Posts:

  • हम लड़ेंगे साथीआज बस एक पुरानी कविता आपके सामने - हम लड़ेंगे साथी हम लड़ेंगे साथी,उदास मौसम के लिए हम लड़ेंगे साथी,गुलाम इच्छाओं के लिए हम चुनेंगे साथी,जिन्दगी के टु… Read More
  • देवयानी पर उठे बवाल संबंधित कुछ प्रश्न हमारे कई मित्र इस बात पर आपत्ति जता रहे हैं कि देवयानी मामले में भारत सरकार इतनी आक्रामक क्यों है? जबकि दुसरे अन्य मामलों में ऐसा नहीं था. मेरे कुछ… Read More
  • मशाला चाय - दिव्य प्रकाश दुबेदिव्य भाई की पहली किताब(टर्म्स एंड कंडीशंस एप्लाई) एक ही झटके में पूरा पढ़ गया था. और पढने के बाद दिव्य भाई को अपना ओनेस्ट ओपिनियन भी दिया था फेसबुक के… Read More
  • एक अप्रवासी का पन्नाबात अधिक पुरानी नहीं है...मात्र एक साल पुरानी...अब एक साल में कितने दिन, कितने महीने, कितने हफ्ते और कितने घंटे होते हैं, यह गिनने बैठा तो लगता है जैस… Read More
  • ईमानदारी बनाम भ्रष्टाचार आज अपने वैसे भारतीय मित्रों को देखता हूँ जो फिलहाल विदेश में बसे हुए हैं, लगभग वे सभी "आप" के समर्थक हैं. आखिर ऐसा क्या है जो भारतियों को विदेश में… Read More

4 comments:

  1. अरे वाह बहुत वेरी गुड है भाई ।

    ReplyDelete
  2. वाक़ई बहुत मार्मिक बात कह दी आपने तो... :)

    ReplyDelete
  3. अद्भुत। क्या बात है।

    ReplyDelete