Wednesday, April 06, 2011

जब लोग आपको भूलने लगें

अमरत्व प्राप्त किये व्यक्तियों को लोग भूलते नहीं हैं
सदियों तक जेहन में बसाये रखते हैं
समय की गर्द भी उसे
अनश्वर बनाये रखती है
जैसे
मुहम्मद इब्न 'अब्दुल्लाह
गौतम बुद्ध, राम अथवा महावीर इत्यादि

लोग आपको भूलने लगें उसके कुछ लक्षण
आप अचानक से अदृश्य हो जाते हैं
आपकी आवाज भी मौन हो जाती है
लोग गोष्ठियों में किसी को बुलाना भूलते हैं,
तो अक्सर वह आप ही होते हैं
आप अचानक से स्मृतिपटल से मिट गए होते हैं
स्पष्ट शब्दों में आप नकारे गए होते हैं

जब आप खुद को भी भूलने लगे
तभी समझें की हुआ है
आपका नवजन्म
कुछ नया करने को
समय चक्र को चीर कर, आगे बढ़ने को
आपने आज धारण किया है यह अनश्वर शरीर!!


9 comments:

  1. आपने आज धारण किया है यह अनश्वर शरीर!!
    फ़िर जोर से बोलो हैप्पी बड्डे!

    ReplyDelete
  2. आन्तरिक सृजन और विनाश अनवरत है।

    ReplyDelete
  3. विचार, नित नूतन जीवन-आधार.

    ReplyDelete
  4. बाबा की जय हो..

    आज तो आपने मेरी आँखे खोल दी "आँखे"..

    ReplyDelete
  5. Very differently said... superlike :)

    ReplyDelete
  6. अबे काहे अईसन स्थिति आने देते हो कि लोग भूलने लगें .....नाक में दम किए रहो ..दिन रात सनसनाते रहो बे ...चाहे खीझ के चाहे रूस के ..चाहिए हुमच्च के लोग अपने तुम्हरे आसपास ..बौरातेर रहेंगे जईसे कि हम बौरातेर रहते हैं ...

    ReplyDelete
  7. मैं भूल जाऊँ तुम्हे यह हो नहीं सकता और तुम मुझे भूल जाओ, ये मैं होने नहीं दूंगा..
    - फ़िल्म का नाम खोजो :)

    ReplyDelete
  8. ्ल्यो रे ..्पिरसांत ..ढाई ...नहीं नहीं अढाई किलो का टीप मार दिए हैं ..पंकज भाय ...और बोलो ..लोग भूल जाता है ....अब तुम नय भूलेगा किसी को भी .......

    ReplyDelete