Monday, June 30, 2008

जिंदगी की छेड़-छाड़

सब पीछे छोड़ कर मैं २ साल आगे निकल चूका था..
जिंदगी कल फिर से मुझे घसीट कर वहीँ पहुंचा गई..
ऐसा लग रहा है जैसे फिर से उसी मुकाम पर खडा हूँ जहां से शुरू किया था..
ये जिंदगी भी अजीब होती है..
चिढा कर कहीं झुरमुठों में छुप सी जाती है..

आज सुबह मैं बैगलोर से वापस लौटा और वहां G Vishwanath जी से भी मिला(और उनकी रेवा कार में घूमने का मौका भी मिला :)).. एक बिलकुल नया सा और अच्छा अनुभव मिला.. शायद अगले २-३ पोस्ट उनके नाम हो जाए.. आज मन कुछ नहीं लग रहा है, सो कल मैं उनके बारे में और उनकी रेवा कार के किस्से सुनाता हूँ..

Related Posts:

  • दो बजिया बैराग्य - एक और भागअगर गौर से सोचें तो सुबह उठना हर व्यक्ति के लिए अपने आप में एक इतिहास की तरह ही होता है, और इतिहास अच्छा, बुरा अथवा तटस्थ, कुछ भी हो सकता है और एक साथ… Read More
  • ड्राफ्ट्स१:"आखिर मैं कहाँ चला जाता हूँ? अक्सर कम्प्युटर के स्क्रीन पर नजर टिकी होती है.. स्क्रीन पर आते-जाते, गिरते-पड़ते अक्षरों को देखते हुए भी उन्हें नहीं द… Read More
  • हैप्पी बर्थडे पापाजीकुछ साल पहले आपको एक खत लिखा था, आपको याद है पापा? ई-मेल किया था आपको? आपने कहा था की इसका जवाब आप मुझे डाक से भेजेंगे.. लगभग तीन साल होने आ रहे हैं, … Read More
  • भोरे चार बजे की चाय अब भी उधार है तुमपे दोस्त!!दिल्ली में पहली मेट्रो यात्रा सन 2004 में किया था, सिर्फ शौकिया तौर पर.. कहीं जाना नहीं था, बस यूँ ही की दिल्ली छोड़ने से पहले मेट्रो घूम लूं.. नयी नय… Read More
  • Space Complexity बनाम वो लड़कीSpace Complexity का संगणक अभियांत्रिकी(अब कंप्यूटर इंजीनियरिंग का इससे अच्छा अनुवाद मैं नहीं कर सकता, आपको यही पढ़ना होगा.. समझे?) में बहुत महत्त्व है… Read More

9 comments:

  1. सुनने को तैयार बैठे हैं।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  2. ati laghu post..agli post ke intzaar mein

    ReplyDelete
  3. इंतेज़ार में है जी.. पढ़वाए

    ReplyDelete
  4. प्रशांत, विश्वनाथ जी के साथ मिलना निश्चित रूप से अच्छा अनुभव रहा होगा. अगली पोस्ट का इंतजार है भाई.

    ReplyDelete
  5. विश्वनाथ जी तो पिगीबैकिंग में ही हिट हो गये। जब अपने नन्दी पर सवार होंगे (अर्थात अपना ब्लॉग बनायेंगे) तब तो छटा देखने वाली होगी!

    ReplyDelete
  6. सब पीछे छोड़ कर मैं २ साल आगे निकल चूका था..
    जिंदगी कल फिर से मुझे घसीट कर वहीँ पहुंचा गई..


    -ये क्या हुआ??

    विश्वनाथ जी से साथ बिताये पलों के विवरण का इन्तजार है.

    ReplyDelete