Monday, June 30, 2008

जिंदगी की छेड़-छाड़

सब पीछे छोड़ कर मैं २ साल आगे निकल चूका था..
जिंदगी कल फिर से मुझे घसीट कर वहीँ पहुंचा गई..
ऐसा लग रहा है जैसे फिर से उसी मुकाम पर खडा हूँ जहां से शुरू किया था..
ये जिंदगी भी अजीब होती है..
चिढा कर कहीं झुरमुठों में छुप सी जाती है..

आज सुबह मैं बैगलोर से वापस लौटा और वहां G Vishwanath जी से भी मिला(और उनकी रेवा कार में घूमने का मौका भी मिला :)).. एक बिलकुल नया सा और अच्छा अनुभव मिला.. शायद अगले २-३ पोस्ट उनके नाम हो जाए.. आज मन कुछ नहीं लग रहा है, सो कल मैं उनके बारे में और उनकी रेवा कार के किस्से सुनाता हूँ..

Related Posts:

  • तारे जमीं पर और मेरा बचपनमैंने कल ये फिल्म थोड़ी देर से ही सही मगर देख ली। मुझे काफी हद तक इसमें अपना बचपन दिख रहा था। बिलकुल वैसी ही विवशता, दोस्तों के बीच वैसा ही खुद को छोटा… Read More
  • ब्लू फ़िल्म और उससे आती आवाजेंजीवन में घटी कुछ घटनाऐं ऐसी होती है जिन्हें लोग चाहकर भी नहीं भुला पाते हैं। वैसे ही ये घटना मेरे कालेज के छात्रावास जीवनकाल की है।उस समय मैंने वेल्लो… Read More
  • साफ्टवेयर इंजिनियर और तारे जमीं परसाफ्टवेयर इंजिनीयर जमीं पर...Every Engineer Is Special...मैं कभी बतलाता नहीं ,पर Coding से डरता हूं मैं PM..यूं तो मैं, दिखलाता नहीं,पर बेंच पर जाना च… Read More
  • अनमना सा मनपता नहीं क्यों, आज-कल कहीं भी मन नहीं लग रहा है। यही कारण है कि चिट्ठे पर भी कुछ नहीं लिख रहा हूं। लिखने के लिये तो बहुत सारे टापिक हैं, पर लिखने की इ… Read More
  • असम वाले नोयडा से एक व्यक्ति ने मेरा ब्लौग देखाआज मैं लेकर आया हूं उन साइटों के बारे में जो आपको, उन लोगों के जो आपके ब्लौग पर आये थे, सही IP Address दिखाने के दावे तो बड़े-बड़े करते हैं पर कई जानकार… Read More

9 comments:

  1. सुनने को तैयार बैठे हैं।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  2. ati laghu post..agli post ke intzaar mein

    ReplyDelete
  3. इंतेज़ार में है जी.. पढ़वाए

    ReplyDelete
  4. प्रशांत, विश्वनाथ जी के साथ मिलना निश्चित रूप से अच्छा अनुभव रहा होगा. अगली पोस्ट का इंतजार है भाई.

    ReplyDelete
  5. विश्वनाथ जी तो पिगीबैकिंग में ही हिट हो गये। जब अपने नन्दी पर सवार होंगे (अर्थात अपना ब्लॉग बनायेंगे) तब तो छटा देखने वाली होगी!

    ReplyDelete
  6. सब पीछे छोड़ कर मैं २ साल आगे निकल चूका था..
    जिंदगी कल फिर से मुझे घसीट कर वहीँ पहुंचा गई..


    -ये क्या हुआ??

    विश्वनाथ जी से साथ बिताये पलों के विवरण का इन्तजार है.

    ReplyDelete