Monday, June 30, 2008

जिंदगी की छेड़-छाड़

सब पीछे छोड़ कर मैं २ साल आगे निकल चूका था..
जिंदगी कल फिर से मुझे घसीट कर वहीँ पहुंचा गई..
ऐसा लग रहा है जैसे फिर से उसी मुकाम पर खडा हूँ जहां से शुरू किया था..
ये जिंदगी भी अजीब होती है..
चिढा कर कहीं झुरमुठों में छुप सी जाती है..

आज सुबह मैं बैगलोर से वापस लौटा और वहां G Vishwanath जी से भी मिला(और उनकी रेवा कार में घूमने का मौका भी मिला :)).. एक बिलकुल नया सा और अच्छा अनुभव मिला.. शायद अगले २-३ पोस्ट उनके नाम हो जाए.. आज मन कुछ नहीं लग रहा है, सो कल मैं उनके बारे में और उनकी रेवा कार के किस्से सुनाता हूँ..

Related Posts:

  • कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलतायूं तो यह एक हिंदी सिनेमा का एक गीत भर है मगर मानो पूरे जीवन-दर्शन को अपने मे समेटे हुआ है..कल रात नींद नहीं आ रही थी.. रात काफी हो चुकी थी.. सो कोई ब… Read More
  • क्या मम्मी!! कहां फंसा दी??क्या मम्मी!! कहां फंसा दी?? कितने अच्छे से आराम से था.. अब तो जिसे देखो आता है.. चारो ओर घेरा डाल कर घूरता है.. इतने मूरख लोग हैं ये सभी, इतने बड़े हो … Read More
  • क्या शामें भी उदास होती हैं?यार ये भाषा तुम अपने ब्लौग के लिये ही बचा कर रखा करो.. कभी शाम को भी भावनाओं से भर कर उदास कर डालते हो, तो कभी गुल्लक से तस्वीरें निकाल लेते हो.. कभी … Read More
  • ये कोई ब्लौगर मीट नहीं, बस यारों की महफ़िल थी13 की शाम लगभग 3 बजे तक मेरा सारा कार्यक्रम तय हुआ.. अचानक से घर जाने का प्लान बनने से अचानक से ही दिल्ली जाना तय हुआ था.. मैंने लगभग 1-2 महीने पहले प… Read More
  • गिरीधर गोपाल आयो मोरे अंगनामैं जिस कारण से यहां पटना आया हुआ हूं वो कल सफल हो गया.. कल मेरे अंगना स्वयं गिरीधर गोपाल पधारे.. मेरी भाभी ने कल एक बहुत ही प्यारे बच्चे को जन्म दिया… Read More

9 comments:

  1. सुनने को तैयार बैठे हैं।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  2. ati laghu post..agli post ke intzaar mein

    ReplyDelete
  3. इंतेज़ार में है जी.. पढ़वाए

    ReplyDelete
  4. प्रशांत, विश्वनाथ जी के साथ मिलना निश्चित रूप से अच्छा अनुभव रहा होगा. अगली पोस्ट का इंतजार है भाई.

    ReplyDelete
  5. विश्वनाथ जी तो पिगीबैकिंग में ही हिट हो गये। जब अपने नन्दी पर सवार होंगे (अर्थात अपना ब्लॉग बनायेंगे) तब तो छटा देखने वाली होगी!

    ReplyDelete
  6. सब पीछे छोड़ कर मैं २ साल आगे निकल चूका था..
    जिंदगी कल फिर से मुझे घसीट कर वहीँ पहुंचा गई..


    -ये क्या हुआ??

    विश्वनाथ जी से साथ बिताये पलों के विवरण का इन्तजार है.

    ReplyDelete