ये तस्वीर देखिये और बताइये की ये कहाँ की है? मुझे पता है की यह बहुत कठिन प्रश्न है.. सो मैं हिंट देता जाता हूँ.. ये झारखण्ड में स्थित है.. साथ में मुझे मेरी फोटोग्राफी के लिए बधाई भी देते जाइयेगा.. :)
बाथ टब कि कहानी"पछान्त मामू, आपके पास टब है?" उसके अजीब सवालों में एक और सवाल शामिल था अभी.. मुझे समझ में नहीं आया कि अचानक से साईकिल चलाते हुए वह टब या यूं कहें कि …Read More
मेरा सामानएक दफ़ा जब याद है तुमको,जब बिन बत्ती सायकिल का चालान हुआ था..हमने कैसे, भूखे-प्यासे, बेचारों सी एक्टिंग की थी..हवलदार ने उल्टा एक अठन्नी देकर भेज दिया…Read More
शाईनिंग इंडिया और कैटल क्लासमैं अबकी जब घर आ रहा था तब चार साल के बाद स्लीपर में यात्रा किया.. मैं रास्ते भर खूब इंज्वाय किया.. तरह तरह के लोग आते थे और अपने तरह से अपना बिजनेस क…Read More
चलिए, पहली बधाई मेरी ओर से...!!! वाक़ई काफ़ी ख़ूबसूरत और कलात्मक फोटोग्राफ है, पता नहीं कि मैं कितना सही हूँ, पर ये डिमना लेक हो सकता है... ऐसा ही है क्या..???
और दिमना झील भी हो सकती है................ संभावना इसी की ज़्यादा है............ photography is good but not exceptional.......... keep on learning photography
Bhaiyya , Ranchi ka hi lag raha hai.. aur details main nahi bol sakti kyunki main nahi gayi na kanke dam... maine bhi ek aisi hi tasveer kheenchi thi... aapko mail karti hoon..
नहीं पता चला.
ReplyDeleteचलो अब बता भी दो.
हाँ तस्वीर बहुत सुंदर है.
मुश्किल सवाल है पर तस्वीर मे सूरज ही है ना?यार ऐसे सवाल ना पूछा करो.......
ReplyDeleteभाई झारखण्ड में तो बस रांची ही हमने देखा है. कहीं आस-पास की ही होगी. बड़ी बढ़िया जगह घुमते रहते हो.
ReplyDeleteमेरे हिसाब से तो कांके डैम लग रहा है क्यों? रांची लेक तो है नहीं क्योंकि वो तो शहर के बीच में है.
ReplyDeleteचलिए, पहली बधाई मेरी ओर से...!!! वाक़ई काफ़ी ख़ूबसूरत और कलात्मक फोटोग्राफ है, पता नहीं कि मैं कितना सही हूँ, पर ये डिमना लेक हो सकता है... ऐसा ही है क्या..???
ReplyDeleteअरे झारखण्ड मे कहाँ । ये तो बता दीजिये। :)
ReplyDeleteदामोदर नदी लग रही है
ReplyDeleteऔर दिमना झील भी हो सकती है................ संभावना इसी की ज़्यादा है............ photography is good but not exceptional.......... keep on learning photography
ReplyDeleteSabse pahle aap sabhi ko dhanyavaad..
ReplyDeleteअभिषेक ओझा ji sahi hain.. ye kanke dam ki hi tasveer hai.. :)
देर से आये मगर आप न बताते तो पहचान न पाते.
ReplyDeleteअति सुन्दर। सूरज तो वही है जो मेरे घर के पास गंगा नदी में दीखता है!
ReplyDeleteBhaiyya , Ranchi ka hi lag raha hai.. aur details main nahi bol sakti kyunki main nahi gayi na kanke dam... maine bhi ek aisi hi tasveer kheenchi thi... aapko mail karti hoon..
ReplyDeleteहमने पढ़ा तब तक जवाब हाजिर था। हम बता भी नहीं सकते थे। कभी उधर सपने में भी न झांके थे।
ReplyDelete